41. सही बर्नौली समीकरण का चयन कीजिए ।
(a) P + 1⁄2 ρv2 + ρgh = स्थिरांक
(b) P + ρv/2 + ρgh = स्थिरांक
(c) P + ρv2 + ρgh = स्थिरांक
(d) P + 1⁄2 ρv2 + ρgh/2 = स्थिरांक
Show Answer/Hide
42. तार में पदार्थ की प्रति एकांक आयतन प्रत्यास्थ स्थैतिक ऊर्जा (W) है :
(a) W = ½ × σ/ε
(b) W = ½ × σε
(c) W = σ/ε
(d) W = ½ σ/ε
Show Answer/Hide
43. पोलोनियम की अर्ध आयु 140 दिन है । कितने समय में 16g पोलोनियम में से 15g पोलोनियम क्षय हो जायेगा ?
(a) 560 दिन
(b) 2100 दिन
(c) 2240 दिन
(d) 280 दिन
Show Answer/Hide
44. RΩ प्रतिरोध के एक तार को दस बराबर भागों में काटा जाता है, फिर उनको समानान्तर क्रम में जोड़ा जाता है । नये प्रतिरोध का मान क्या होगा ?
(a) 0.01 R Ω
(b) 0.1 R Ω
(c) 10 RΩ
(d) 100 RΩ
Show Answer/Hide
45. हिन्द महासागर की औसत गहराई लगभग 3000m है। महासागर की तली में पानी का भिन्नात्मक संपीडन, △V/V होगा, दिया है कि पानी का आयतन गुणांक 2.2 × 109 Nm-2 है। (g = 10ms-2 लीजिये ।)
(a) 1.26%
(b) 1.30%
(c) 1.36%
(d) 1.46%
Show Answer/Hide
46. किसी धन की प्रत्येक भुजा की माप 7.203 m है। उचित सार्थक अंकों तक घन का कुल पृष्ठ क्षेत्रफल एवं आयतन बताएँ ।
(a) 310.3 m2 ; 370.7 m3
(c) 311.2 m2 ; 372.5 m3
(b) 311.1 m2 ; 371.6 m3
(d) 311.3 m2 ; 373.7 m3
Show Answer/Hide
47. प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) के द्वारा उत्सर्जित प्रकाश का रंग निर्भर करता है :
(a) अग्र अभिनत वोल्टेज पर
(b) उत्क्रम अभिनत वोल्टेज पर
(c) अग्र धारा की मात्रा पर
(d) प्रयुक्त अर्द्धचालक के पदार्थ के प्रकार पर
Show Answer/Hide
48. रेडियोऐक्टिव क्षय के कारण, 92U238 नाभिक, 91Pa234 में परिवर्तित हो जाता है । इस क्षय में उत्सर्जित होने वाले कण हैं :
(a) एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन
(b) एक α कण और एक β-कण
(c) दो β-कण और एक न्यूट्रॉन
(d) दो β-कण और एक प्रोटॉन
Show Answer/Hide
49. एक धातु का कार्यफलन 4 eV है। धातु की सतह से शून्य वेग के फोटो इलेक्ट्रॉन को उत्सर्जित कराने हेतु आपतित विकिरण की तरंगदैर्ध्य होनी चाहिए :
(a) 2700 Å
(b) 1700 Å
(c) 5900 Å
(d) 3108 Å
Show Answer/Hide
50. जब p-n संधि पर अग्रदिशिक बायस प्रयुक्त किया जाता है, तब यह
(a) विभव रोधक बढ़ाता है ।
(b) बहुसंख्यक वाहक धारा को कम कर देता है ।
(c) विभव रोधक को कम कर देता है।
(d) अल्पसंख्यक वाहक धारा को कम कर देता है ।
Show Answer/Hide
51. तनु विलयनों के अणुसंख्य गुणधर्म निम्न में से किस पर निर्भर करते हैं ?
(a) कणों की रासायनिक प्रवृत्ति
(b) कणों का आकार
(c) कणों की संख्या
(d) कणों का तापमान
Show Answer/Hide
52. किसी तत्त्व की परमाणु संख्या, उसके नाभिक में ________ के समान होती है ।
(a) प्रोट्रॉन तथा न्यूट्रॉन के योग की संख्या
(b) प्रोटॉनों की संख्या
(c) न्यूट्रॉनों की संख्या
(d) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन के योग की संख्या
Show Answer/Hide
53. एक फलक केंद्रित घनीय एकक कोष्ठिका में प्रति एकक कोष्ठिका परमाणुओं की कुल संख्या होती है
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Show Answer/Hide
54. प्रथम कोटि अभिक्रियाओं के लिए वेग स्थिरांक ‘K’ की इकाई होती है
(a) mol-1
(b) mol-1 litre-1 s-1
(c) smol-1
(d) s-1
Show Answer/Hide
55. अधिशोष्य वह पदार्थ है जो
(a) दूसरे पदार्थ की सतह पर जमा होता है ।
(b) द्रव को सोख लेने में समर्थ है ।
(c) धातुओं की सतह से वाष्पित होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
56. किसके बनने के कारण चीनी पानी में घुलती है ?
(a) सहसंयोजक बन्ध
(b) हाइड्रोजन बन्ध
(c) आयनिक बन्ध
(d) उप – सहसंयोजक बन्ध
Show Answer/Hide
57. एक वैद्युत अपघट्य के लिए वाण्ट हॉफ गुणक का मान होता है : –
(a) एक से अधिक
(b) एक से कम
(c) एक के बराबर
(d) शून्य के बराबर
Show Answer/Hide
58. CH3 – NH – CH2 – CH3 में N परमाणु का संकरण क्या है ?
(a) sp
(b) sp2
(c) sp3
(d) sp3d
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित द्विशर्कराओ में किसमें फ्रक्टोज होता है ?
(a) माल्टोज़
(b) लैक्टोज़
(c) सुक्रोज़
(d) सेलोबायोज
Show Answer/Hide
60. सबसे अधिक विद्युतऋणात्मक तत्त्व है :
(a) S
(b) N
(c) O
(d) F
Show Answer/Hide
Full paper answer
Q – 7 – Asian Atheletics Championship –
Japan – 37 medals
China – 22 medals
20. (5*4) -6 = 14 . So your method is wrong.
The real solution is : 4×6×5 = 120 (remove 0) = 12
8×4×10 = 320 = 32