81. वर्ष 2014 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(a) भाल चन्द्र नेमदे
(b) केदार नाथ सिंह
(c) प्रतिभा रे
(d) श्री लाल शुक्ल ।
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौन संयुक्तराष्ट्र द्वारा दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए ‘महिला सद्भावना एम्बेसडर’ नियुक्त हुयी है?
(a) दीपिका पाद्कोंण
(b) सानिया मिर्जा
(c) जया बच्चन
(d) विद्या बालन
Show Answer/Hide
83. किस प्रख्यात शास्त्रीय गायक की जन्मशती पर वर्ष भर कार्यक्रमों का आयोजन 7 अक्टूबर 2014 से आरम्भ हुआ?
(a) एम0 एस0 सुबुलक्ष्मी
(b) पण्डित रघुनाथ पाणिग्रही
(c) बेगम अख्तर
(d) पण्डित भीम सेन जोशी
Show Answer/Hide
84. हिमालय की पारिस्थितिकी संरक्षण हेतु उत्तराखण्ड सरकार ने सितम्बर 2014 में किस दिन से 2015 से हिमालय दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की :
(a) सितम्बर 09
(b) सितम्बर 07
(c) सितम्बर 12
(d) सितम्बर 10
Show Answer/Hide
85. भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छठे ब्रिक्स शीर्ष सम्मेलन में प्रतिभाग किया जो सम्पन्न हुआ :
(a) शंघाई – चीन में
(b) ढाका – बांग्लादेश में
(c) फोर्तले जा – ब्राजील
(d) डरबन – दक्षिण अफ्रीका
Show Answer/Hide
86. टिहरी राज्य का प्रथम राजा कौन था?
(a) मानवेन्द्र शाह
(b) सुर्दशन शाह
(c) उपेन्द्र शाह
(d) यजुवेन्द्र शाह
Show Answer/Hide
87. सन् 1857 ई0 के विद्रोह में उत्तराखण्ड से किसने मुख्य भूमिका अदा की थी?
(a) गोविन्द बल्लभ पन्त
(b) कालू मेहरा
(c) हर गोविन्द पन्त
(d) मोहन सिंह मेहता
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित कथनों में वित्तीय वर्ष 2014-15 में उत्तराखण्ड द्वारा किए गये बजट प्रावधानों में कौन सा कथन सही है?
(a) राजस्च प्राप्तियां घट रही हैं।
(b) योजना व्यय घट रही है।
(c) गैर-योजना व्यय बढ़ रहा है।
(d) कुल कर राजस्च घट रही है।
Show Answer/Hide
89. ‘डोकरानी हिमनद’ किस जनदप में स्थित है?
(a) पिथौरागढ़ जनपद
(b) उत्तरकाशी जनपद
(c) चमोली जनपद
(d) रुद्रप्रयाग जनपद
Show Answer/Hide
90. ‘ग्रीन बोनस’ क्या है?
(a) राज्य द्वारा प्रदत्त पर्यावरणीय सेवाओं के प्रतिफलन में क्षतिपूर्ति
(b) राज्य को विशेष पैकेज
(c) कृषि क्रियाकलापों को प्रोत्साहन
(d) पर्यावरण सुरक्षा को प्रोत्साहन
Show Answer/Hide
91. जलवायु परिवर्तन पर सार्क मन्त्रीमण्डलीय बैठक 2014 में कहाँ हुयी थी?
(a) क्योटो
(b) डरबन
(c) कोपनहेगन
(d) नयी दिल्ली
Show Answer/Hide
92. वित्त सेवा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना (पी0एम0जे0डी0वाई0) के अन्तर्गत जारी विभागीय सूचना के अनुसार देश को कई उप-सेवा क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक उप-क्षेत्र में होंगे :
(a) 500 – 1000 परिवार
(b) 1000 – 1500 परिवार
(c) 1500 – 2000 परिवार
(d) 2500 – 3000 परिवार
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से किस करेन्सी नोटों की छपाई 20 वर्ष के अन्तराल के पश्चात् पुनः आरम्भ करने का निर्णय भारत सरकार ने किया है?
(a) रू0 1
(b) रू0 2
(c) रू0 5
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
94. भारत संघ सरकार द्वारा जनवरी 2015 में लागू की गयी ‘सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत न्यूनतम जमा राशि कितनी है?
(a) रू0 500=00
(b) रू0 1000=00
(c) रू0 1500=00
(d) रू0 2000=00
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से किस राज्य ने 12 दिसम्बर 2014 से “दही-हाडी” को साहसिर खेल के रूप में घोषित किया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
Show Answer/Hide
96. भारतीय पेट्रोलियम सस्थांन स्थित है :
(a) नैनीताल में
(b) देहरादून में
(c) रुड़की में
(d) मसूरी में
Show Answer/Hide
97. उत्तराखण्ड राज्य के निम्नलिखित जनपदों में से किस जनपद का भौगोलिक क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
(a) चमोली
(b) पिथौरागढ़
(c) उत्तरकाशी
(d) देहरादून
Show Answer/Hide
98. उत्तराखण्ड का जडी बूटी सस्थांन किस जनपद में स्थित है?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) चमोली
(c) अल्मोडा
(d) देहरादून
Show Answer/Hide
99. उत्तराखण्ड के निम्नलिखित पर्यटक स्थानों में कौन सा अपने वर्ग से मेल नहीं खाता है?
(a) खिंसू – पौड़ी गढ़वाल
(b) औली – चमोली
(c) शितलाखेत – अल्मोड़ा
(d) कौसानी – पिथौरागढ़
Show Answer/Hide
100. किस वर्ष में यूनेस्को द्वारा ‘नन्दादेवी बायोस्फीयर रिर्जव’ को वैश्विक धरोहर स्थल घोषित किया गया था :
(a) सन् 1990 में
(b) सन् 1998 में
(c) सन् 2000 में
(d) सन् 1988 में
Show Answer/Hide