41. क्वीनीन किसकी छाल से प्राप्त होता है?
(a) पैपावर साँम्नीफेरम
(b) सिनामोमम तमाला
(c) सिन्कोना कैलिसाया
(d) रौवोल्फिया सर्षेन्टिना
Show Answer/Hide
42. मान्ट्रियल संलेख के हस्ताक्षरण का उद्देश्य था :
(a) वन्यजीवों का रक्षण
(b) ओजोन सतह का रक्षण
(c) रव (ध्वनि) प्रदूषण का नियंत्रण
(d) झीलों का रक्षण
Show Answer/Hide
43. कैनामायसिन, टोब्रामायसिन, स्ट्रेप्टोमायसिन तथा जेटोमायसिन किसके सदस्य है?
(a) सीफैलोस्पोरिन
(b) एमीनोग्लायकोसाइड
(c) मौक्सालैक्टम
(d) टेट्रासाइक्लीन
Show Answer/Hide
44. किस पौधे/वृक्ष के फूल होली में नांरगी रंग निष्कर्षण में प्रयोग होते है:
(a) पलाश
(b) बुराँश
(c) अमलतास
(d) फियूली
Show Answer/Hide
45. धान की भूरी पर्णचित्ती का कारण है :
(a) विषाणु
(b) कवक
(c) जीवाणु
(d) रासायनिक न्यूनता
Show Answer/Hide
46. मद्रास की रिकार्डस कोर्ट में प्रथम रिकार्डर कौन थाः
(a) सर थामस स्ट्रेन्ज
(b) सर विलियम सायर
(c) सर विलियम बेन्टिक
(d) लार्ड कार्नवालिस
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित को विचार करते हुए सही उत्तर चुनिए:
(i) किंग जार्ज II ने 1753 के चार्टर को जारी किया था।
(ii) कम्पनी ने पुराने चार्टर की कमियों को 1753 के चार्टर द्वारा समाप्त किया था
(a) केवल (i) सही है।
(b) केवल (ii) सही है।
(c) दोनों (i) एवं (ii) सही है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. 1726 के चार्टर के अधीन प्रत्येक प्रेसिडेन्सी शहर में एक कारपोरेशन की व्यवस्था की गई :
(a) एक मेयर एवं 9 एल्डरमैन से गठित
(b) एक मेयर एवं 11 एल्डरमैन से गठित
(c) एक मेयर और 10 एल्डरमैन से गठित
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. लार्ड कार्नवालिस की 1787 की योजना का आधार था :
(a) राजस्व एवं न्यायिक मामलों का एक ही व्यक्ति में निहित होना जो कलेक्टर कहलाता था।
(b) सिविल एवं आपराधिक मामलों का एक ही व्यक्ति में निहित होना जो कलेक्टर कहलाता था।
(c) राजस्व एवं आपराधिक मामलों का एक ही व्यक्ति में निहित होना जो कलेक्टर कहलाता था।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. भारतीयों को किस चार्टर के द्वारा प्रीवी काउन्सिल में अपील करने का अधिकार प्रदान किया गया?
(a) 1726 का चार्टर
(b) 1773 का चार्टर
(c) 1774 का चार्टर
(d) 1781 का चार्टर
Show Answer/Hide
51. निम्न में से एक वायुमण्डल की ग्रीन हाउस गैस नहीं है:
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइआक्साइड
(c) मीथेन
(d) जल वाष्प
Show Answer/Hide
52. उत्तराखंड का राज्य वृक्ष, बुराँश, किस कुल का सदस्य है ?
(a) मोरेसी
(b) फेबेसी
(c) सैलिकेसी
(d) एरीकेसी
Show Answer/Hide
53. बी0 ओ0 डी0 (BOD) किसके निर्धारण में सहायक है?
(a) अपशिष्ट जल में जैविक प्रदूषण का स्तर
(b) जल के 100 मि0ली0 के नमूने में जीवाणुओं की संख्या
(c) परितन्त्र में जीवजात के प्रकार
(d) मृदा की निस्पंदक क्षमता
Show Answer/Hide
54. पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाला जैव प्राकृतिक संसाधन है :
(a) लिपिड
(b) स्टार्च
(c) डी0 एन0 ए0
(d) सैल्यूलोज़
Show Answer/Hide
55. एक औषिधीय पदार्थ जो कि विष लेने के विरूद्ध दिया जाता है, को………….कहते हैं:
(a) प्रतिरक्षी
(b) प्रतिजन
(c) प्रतिविष प्रतिकारक
(d) प्रतिजैविक
Show Answer/Hide
56. साइमन कमिशन का गठन किस वर्ष में किया गया था?
(a) 1919
(b) 1927
(c) 1928
(d) 1930
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से किसने वकीलों के वृत्ति को नियमित आधार पर संगठित एवं सृजित किया?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) वारेन हेस्टिंग
(c) सर जानें शोर
(d) लार्ड लिन्लिथगो
Show Answer/Hide
58. गवर्नमेन्ट आफ इन्डिया ऐक्ट 1935 के अन्तर्गत विधायी शक्तियाँ निम्नलिखित में बांटी गई थीं?
(a) दो सूचियों में
(b) चार सूचियों में
(c) तीन सूचियों में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. प्रथम विधि आयोग निम्नलिखित में से किस वर्ष में नियुक्त हुआ था?
(a) 1833
(b) 1834
(c) 1835
(d) 1836
Show Answer/Hide
6o. मुगल बादशाह शाह आलम द्वारा किस वर्ष में ईस्टइण्डिया कम्पनी को ‘बंगाल की दीवानी प्रदान की गई?
(a) 1762 में
(b) 1763 में
(c) 1764 में
(d) 1765 में
Show Answer/Hide