Uttarakhand High Court ARO

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ARO, Typist, Translators Exam Paper 2014 (AnswerKey)

Read in English

21. घटते आकार के क्रम में निम्न मृदाकण व्यवस्थित किये गये है:
(a) ग्रेवल-क्ले-सिल्ट-सैंड
(b) ग्रेवल-सैंड-सिल्ट-क्ले
(c) क्ले-सैंड-सिल्ट-ग्रेवल
(d) क्ले-सिल्ट-सैंड-ग्रेवल

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

22. ओजोन परत की मोटोई ……… में मापी जाती है:
(a) डेसिबल
(b) डॉब्सन यूनिट (इकाई)
(c) पी पी एम
(d) बेक्यूरिल

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

23. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन तथाकथित आपात्कालिक हार्मोन है:
(a) इन्सुलिन
(b) थायराक्सिन
(c) डोपामीन
(d) ऐडरीनेलिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

24. निम्नलिखित में से कौन सा द्वितीयक वायु प्रदूषक है:
(a) कणिकीय पदार्थ
(b) कार्बन डाईआक्साइड
(c) प्रकाश रासायनिक धूम कोहरा
(d) उपरोक्त में से कोई नही

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

25. निम्नलिखित प्रोटीनों में कौन सा प्रोटीन दुग्ध में मिलता हैः
(a) रेनिन
(b) केसीन
(c) मायोसिन
(d) एक्टिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

26. ‘प्रेमा फेसाई’, शब्द का क्या अर्थ है:
(a) इसके अन्त में
(b) इसके मध्य में
(c) प्रथम दृष्टया
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

27. ‘इजसडम जेनरिस’ का अर्थ है:
(a) विभिन्न प्रकार एवं प्रकृति का
(b) सजाति
(c) विशिष्ट प्रकार एवं प्रकृति का
(d) विभिन्न पीढ़ियों का

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

28. ‘संज्ञान’ से अभिप्रेत है:
(a) एक मामले में कार्यवाही करने का विधिक अधिकार
(b) अधिकारिता
(c) मामले की सुनवाई एवं विचारण
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

29. निम्नलिखित के लिये एक शब्द बताइए।
‘सद्भाव से कार्य करना’:
(a) सन्तोषप्रद
(b) उत्तम
(c) आकर्षक
(d) सद्भाव से

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

30. लैटिन शब्द “नैकसेस” का अर्थ है:
(a) बंध
(b) कड़ी
(c) संबंध
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

31. निम्न में से कौन सा विटामिन-सी है:
(a) एस्कोरबिक अम्ल
(b) निकोटिनिक अम्ल
(c) राइबोफ्लेविन
(d) पैन्टोथेनिक अम्ल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

32. मनुष्यों में सामान्य अनुशिथिलन दाब रेन्ज होता है:
(a) 75 से 90 मि0 मी0 पारदीय
(b) 90 से 100 मि0 मी0 पारदीय
(c) 110 से 120 मि0 मी0 पारदीय
(d)130 से 150 मि0 मी0 पारदीय

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

33. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है?
(a) सुपोषण – झीलों में नाइट्रोजन व फास्फोरस में बढ़ोतरी
(b) ओजोन स्तर में कमी – वातावरण में सी0एफ0सी0 (CFC) की निर्मुक्ति
(c) SO2 व COका निर्माण – कोयला दहन
(d) बी0 ओ0 डी0 में कमी – वैश्विक कोष्णता

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

34. किस स्थान पर डार्विन ने फिचों को देखा जिससे उन्हें जाति उत्पत्ति व विकास के सिद्धान्त के निर्णय में सहायता मिली?
(a) गैलापैगोस द्वीप समूह
(b) डार्विन बे।
(c) मैजेलन जल संयोगी
(d) ताहिति व न्युजीलैंड

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

35. डाउन सलक्षण अर्थात मंगोलौयड व्यक्ति होते हैं:
(a) एकन्यून सूत्री
(b) परबहुगुणित
(c) अलिंगसूत्री एकाधिसूत्री
(d) लिंगसूत्री एकाधिसूत्री

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

36. “परिनिर्धारित नुकसानी”, का अर्थ है:
(a) पक्षकारों द्वारा पहले से निर्धारित
(b) पक्षकारों द्वारा पहले से निर्धारित नहीं
(c) न्यायालय द्वारा निर्धारित नुकसानी
(d) मध्यस्थ द्वारा निर्धारित नुकसानी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

37. ‘सम्यक् रुप से’, का अर्थ है:
(a) उपयोजित
(b) निष्पादित
(c) उपस्थापित
(d) सम्यक रुप से

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

38. लैटिन शब्द “एड-वैलोरम” का अर्थ है:
(a) अन्तः कालीन
(b) मूल्यानुसार
(c) वादार्थ
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

39. ‘विधि के शासन’ किसका द्योतक है :
(a) विधि की सर्वोच्चता
(b) न्यायालयों की सर्वोच्चता
(c) संसद की सर्वोच्चता
(d) कार्यपालिका की सर्वोच्चता

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

40. “एलीबी” से अभिप्राय है :
(a) किसी और दिन
(b) विदेशी
(c) अन्यथा
(d) अभियुक्त का अन्यत्र उपस्थित होने का अभिवाक्

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!