181. भारत एवं पाकिस्तान के बीच अन्र्तराष्ट्रीय सीमा रेखा का नाम बताइये:
(a) रेडक्लिफ रेखा
(b) डुरण्ड रेखा
(c) मैकमोहन रेखा
(d) सिगफ्रीड रेखा
Show Answer/Hide
182. पेरियार वन्य जीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आन्ध्रप्रदेश
(d) केरल
Show Answer/Hide
183. निम्नलिखित में से किस एक राज्य का कोयले का संचित भण्डार सर्वाधिक है?
(a) झारखण्ड़
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer/Hide
184. खनिज तेल उत्पादक स्थान किरकुक, मोसल एवं बसरा स्थित हैं:
(a) इराक में
(b) सऊदी अरब में
(c) इरान में
(d) रूस में
Show Answer/Hide
185. काली नदी उत्तराखण्ड को अलग करती है :
(a) नेपाल से
(b) उत्तर प्रदेश से
(c) चीन से
(d) हिमाचल प्रदेश से
Show Answer/Hide
186. टैक्स्ट, ध्वनि, ग्राफिक्स, गतिमान वीडियो और/या एनीमेशन को गठबंधित करने वाली अनुप्रयोग प्रक्रिया का नाम क्या है?
(a) मोशनवेयर
(b) ऐनीग्राफिक्स
(c) मैक्समीडिया
(d) मल्टीमीडिया
Show Answer/Hide
187. जब आप कम्प्यूटर को बन्द करते हैं तो किस प्रकार की मेमोरी को अपने विषय वस्तु खोने पड़ते हैं?
(a) रोम
(b) द्वितीयक मेमोरी
(c) रैम
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
188. निम्न में से कौन उच्च स्तरीय भाषा को मशीन भाषा में परिवर्तित करता है?
(a) लोडर
(b) कम्पाइलर
(c) एसेम्बलर
(d) लिंकर
Show Answer/Hide
189. निम्न में से कौन सी भाषा आब्जेक्ट ओरियन्टेड प्रोग्रामिंग की अवधारणा का प्रयोग करती
(a) बेसिक
(b) फोरट्रान
(c) पास्कल
(d) जावा
Show Answer/Hide
190. कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी से पहले बने कम्प्यूटर्स ……….थेः
(a) यांत्रिक
(b) विद्युतीय-यांत्रिक
(c) विद्युतीय
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
191. कांगो बेसिन के लोग निम्न में से किस प्रजाति से सम्बन्धित हैं?
(a) काकेसोइड
(b) आस्ट्रेलाइड
(c) मंगोलाँइड
(d) नीग्रोइड
Show Answer/Hide
192. निम्न में से कौन ‘सार्क’ का सदस्य देश नही है?
(a) मालदीव
(b) भूटान
(c) बंगलादेश
(d) चीन
Show Answer/Hide
193. मानचित्र पर बनाई गई समुद्र सतह से समान उँचाइ वाले स्थानों को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा कहलाती है:
(a) समोच्च रेखा
(b) समताप रेखा
(c) समदाब रेखा
(d) आइसोडोपेन
Show Answer/Hide
194. ‘इन्दिरा प्वाइंट’ भारत के किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) अन्डमान निकोबार
(d) लक्षद्वीप
Show Answer/Hide
195. जब गल्फस्ट्रीम अटलांटिक महासागर को पार करती है, यह जानी जाती है:
(a) कनारी धारा
(b) गोयेनिया धारा
(c) लैब्राडोर धारा
(d) उत्तर अटलांटिक ड्रिफ्ट
Show Answer/Hide
196. किसी कम्प्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क है:
(a) आई/ओ यूनिट
(c) सी पी यू
(b) मेमोरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
197. कम्प्यूटर में आठ बिट्स द्वारा कितनी तरह के चिन्ह प्रदर्शित किए जा सकते है?
(a) 128
(b) 1024
(c) 255
(d) 256
Show Answer/Hide
198. फाईल के प्रकार की पहचान किससे होती है?
(a) फोल्डर
(b) फाईल नेम
(c) एक्सटेंशन
(d) पाथ
Show Answer/Hide
199. किसी डाटा बेस का मूल निर्माण खण्ड क्या है, जिसमें सम्बन्धित अभिलेख होते है?
(a) तालिका
(b) फार्म
(c) पृच्छा
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
200. निम्न में से कौन सा टूल, एम एस-वर्ड में बहुत से पत्र तथा लेबल्स बनाने के लिए प्रयुक्त होता है?
(a) मेल मर्ज
(b) ई-मेल
(c) हाईपर लिकिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also…
- Uttarakhand Study Notes
- Uttarakhand Previous Years Paper
- Computer Study Notes.
- Polity Study Notes.
- Vocabulary