Uttarakhand High Court ARO

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ARO, Typist, Translators Exam Paper 2014 (AnswerKey)

Read in English

161. निम्नलिखित में से कौन जापान का सबसे बड़ा द्वीप है?
(a) हॉन्सू
(b) शिकोकू
(c) होकैडो
(d) क्यूशू

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

162. भू-आकृति ‘बरखान’ निर्मित होती है:
(a) पवन द्वारा
(c) हिमनद द्वारा
(b) बहते हुये जल द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

163. स्टैलेक्टाइट एवं स्टैलेग्माइट किस प्रदेश में पाये जाते हैं?
(a) शुष्क प्रदेश
(b) तटीय प्रदेश
(c) हिमानी प्रदेश
(d) कार्ट प्रदेश

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

164. विश्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) कीन्या
(d) श्रीलंका

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

165. फूलों की घाटी निम्न में से किस जनपद में स्थित है?
(a) रूद्रप्रयाग
(b) चमोली
(c) बागेश्वर
(d) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

166. सिक्किम का विलय भारत में कब हुआ?
(a) जून 1969 में
(c) दिसम्बर 1972 में
(b) अप्रैल 1975 में
(d) जुलाई 1980 में

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

167. भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख किया गया है?
(a) भाग I
(b) भाग II
(c) भाग III
(d) भाग IV

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

168. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद संसद को संवैधानिक संशोधन का अधिकार प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 368
(b) अनुच्छेद 370
(c) अनुच्छेद 341
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

169. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह शामिल है कि, “राज्य सार्वजनिक सेवाओं में न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग करने के लिए कदम उठाएगा”?
(a) अनुच्छेद 39
(b) अनुच्छेद 41
(c) अनुच्छेद 50
(d) अनुच्छेद 44

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

170. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा यह घोषणा की गई है कि भारत राज्यों का एक संघ है?
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 2
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

171. निम्न में से कौन सी नदी साइबेरिया में प्रवाहित नहीं होती है?
(a) लीना
(b) नील
(c) येन्सिी
(d) ओब

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

172. सूची I (देश), को सूची II (राजधानी) के साथ मेल कीजिये और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजियेः
.    सूची I                 सूची II
A. नाइजीरिया          1. जूबा
B. दक्षिणी सूडान      2. आबू
C. सं0 अ0 अमीरात 3. धाबी अबूजा
D. तंजानियां              4.  दोदोमा
कूट
.     A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 1 4 3 2
(d) 3 1 2 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

173. भारत में निम्न राज्यों में से कौन सा राज्य सर्वाधिक जूट उत्पन्न करता है?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

174. ‘मलक्का जलडमरूमध्य’ के मध्य स्थित है:
(a) भारत और श्रीलंका
(b) इण्डोनेशिया और मलेशिया
(c) ताइवान और फिलीपीन्स
(d) आस्ट्रेलिया और न्यूगिनी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

175. निम्नलिखित में कौन एक देश विश्व में गेहूं का बृहत्तम उत्पादक (2012) है ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) स0 रा0 अमेरिका

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

176. निम्नलिखित में से डाटा संचय और गणना करने के लिए सामान्यतः कम्प्यूटर द्वारा कौन सी संख्या प्रणाली प्रयोग की जाती है?
(a) अष्टाधारी
(b) हैक्साडेसिमल
(c) बाइनरी
(d) दशमलव

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

177. एम एस-आफिस है :
(a) हार्डवेयर
(b) साफटवेयर
(c) हयूमन वेयर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

178. रैम…………… और …………. मेमोरी है :
(a) अस्थिर, अस्थायी
(c) गैर-अस्थिर, स्थायी
(b) अस्थिर, स्थायी
(d) गैर–अस्थिर, अस्थायी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

179. निब्बल का आकार होता है :
(a) चार बाईट्स
(c) चार किलोबाईट
(b) चार बिट्स
(d) चार मेगाबाईट

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

180. निम्नलिखित में से कौन भंडारण की सबसे बड़ी नाप है ?
(a) टेराबाईट
(b) पेटाबाईट
(c) गीगाबाईट
(d) किलोबाईट

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!