61. जनवरी 2015 में किसे अशोक चक्र प्रदान किया गया था?
(a) सूबेदार अजय वर्धन
(b) नायक लक्ष्मण प्रसाद
(c) सुबेदार कोश बहादुर गुरुंग
(d) नायक नीरज कुमार
Show Answer/Hide
62. ‘योजना आयोग’ के स्थान पर नवगठित नीति आयोग का पूर्ण नाम है:
(a) नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ ट्रान्समिशन इण्डिया
(b) नेशनल इन्स्टीट्यूशन फॉर ट्रान्सफारमिंग इण्डिया
(c) नेशनल इन्स्टीट्यूट फॉर टेक्निकल इन्फारमेशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में कौन केन्द्र सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ‘ब्रांड़ एम्बेसडर’ है ?
(a) माधुरी दीक्षित
(b) हेमा मालिनी
(c) रानी मुखर्जी
(d) किरन बेदी
Show Answer/Hide
64. 121 वां संविधान संशोधन अधिनियम सम्बन्धित है :
(a) अत्याधिक पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षण से
(b) शिक्षा के अधिकार से
(c) राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग से
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से कौन 2014 के आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैम्पियनशिप महिला एकल की विजेता हैं?
(a) मारिया शारापोवा
(b) सेरेना विलियम्स
(c) वीनस विलयिम्स
(d) ली–ना
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा प्रान्तों में द्वैध शासन प्रणाली समाप्त की गई?
(a) भारत शासन अधिनियम, 1919
(b) भारत शासन अधिनियम, 1935
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
(d) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
Show Answer/Hide
67. किस चार्टर द्वारा प्रत्येक प्रेसिडेन्सी नगर में म्युनिसिपल कार्पोरेशन की स्थापना की गई?
(a) 1726 का चार्टर
(b) 1753 का चार्टर
(c) 1773 का चार्टर
(d) 1774 का चार्टर
Show Answer/Hide
68. कलकत्ता में किस वर्ष उच्चतम न्यायालय स्थापित हुआ?
(a) 1774
(b) 1772
(c) 1770
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. प्रेसिडेन्सी नगरों में न्याय प्रशासन के लिए सिविल एवं आपराधिक न्यायालयों की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्थापित की गई थी?
(a) 1661 के चार्टर द्वारा
(b) 1753 के चार्टर द्वारा
(c) 1726 के चार्टर द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
70. 1772 की न्यायिक सुधार योजना में सदर निजामत अदालत में एक भारतीय जज भी नियुक्त होता था जिसे कहते थे?
(a) नवाब-ए-अदालत
(b) मुफ्ती की अदालत
(c) दरोगा-ए-अदालत
(d) मौलवी-ए-अदालत
Show Answer/Hide
71. प्रसिद्ध भौतिक शास्त्री और ब्रहमाण्ड विज्ञानी स्टीफन हाकिंग के जीवन पर बनी जीवन-वृत फिल्म का क्या नाम है ?
(a) द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग
(b) द सोशल नेटवर्क
(c) वॉक द लाइन
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
72. टाटा समूह तथा सिंगापुर एयरलाइन्स के मध्य हुआ साझा विमानन समझौता है:
(a) संवाद
(b) विस्तार
(c) एयर एशिया
(d) पराक्रम
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक को वर्ष 2014 में भारत-रत्न प्रदान किया गया ?
(a) हरगोविन्द खुराना
(b) अमर्त्य सेन
(c) सी0 एन0 आर0 राव
(d) ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम
Show Answer/Hide
74. संयुक्तराष्ट्र का दिसम्बर 2014 में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआः
(a) पोलैण्ड में
(b) पेरु में
(c) कतर में
(d) मेक्सिको में
Show Answer/Hide
75. गुटनिरपेक्ष आन्दोलन का 17 वां शिखर सम्मेलन, वर्ष 2015 में कहाँ होना प्रस्तावित है?
(a) कराकास
(b) तेहरान
(c) हवाना
(d) डरबन
Show Answer/Hide
76. प्रथम विधि आयोग के अध्यक्ष थे?
(a) सर जानें शोर
(b) लार्ड विलियम
(c) लार्ड मैकाले
(d) बेन्टिक लार्ड क्लाइव
Show Answer/Hide
77. एडमिरल्टी कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को क्या कहा जाता थाः
(a) एडवोकेट जनरल
(b) जज एडवोकेट
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) जज एजेन्ट
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से कौन सी अदालत दीवानी मामलों से सम्बन्धित नहीं थी?
(a) स्थानीय कमिशनर कोर्ट (स्थानीय आयुक्त कोर्ट)
(b) जिला न्यायालय
(c) सर्किट कोर्ट
(d) सदर दीवानी अदालत
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत की सरकार को ब्रिटिश क्राउन ने इस्ट इन्डिया कम्पनी से ले लिया था?
(a) 1858
(b) 1857
(c) 1861
(d) 1881
Show Answer/Hide
80. लेक्स लोसी रिपोर्ट निम्नलिखित में से किसने प्रस्तुत की थी?
(a) प्रथम विधि आयोग ने
(b) द्वितीय विधि आयोग ने
(c) तृतीय विधि आयोग ने
(d) चतुर्थ विधि आयोग ने
Show Answer/Hide