UKPCS Assistant Conservator of Forest (Pre) Exam - 2019 (Answer Key)

UKPCS ACF (Pre) Exam – 2019 in Hindi (Official Answer Key)

Click Here to Read This Paper in English Language 

41. सुभाषचन्द्र बोस ने “दिल्ली चलो” का नारा किस देश से दिया ?
(a) जर्मनी से
(b) सिंगापुर से
(c) जापान से
(d) म्यांमार से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. प्राचीन भारत में उत्तर-पश्चिमी सीमाओं पर आक्रमण करने वाले प्रथम विदेशी कौन थे ?
(a) शक
(b) यवन
(c) ईरानी
(d) चीनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. 2019 में कितने लोगों को ग्रीन नोबल पुरस्कार मिला था ?
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) छह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. निम्नलिखित में से किसको भारत के 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया ?
(a) अरविंद पनगड़िया को
(b) अमिताभ कांत को
(c) एन.के. सिंह को
(d) सिन्धुश्री खुल्लर को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. जनवरी 2019 तक यूरोजोन में कितने देश सम्मिलित हुए ?
(a) 18
(b) 19
(c) 20
(d) 22

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. किस देश ने समुद्र के नीचे पहली अन्तरमहाद्वीपीय रेल प्रारम्भ की ?
(a) फ्रान्स ने
(b) तुर्की ने
(c) रूस ने
(d) यू. के. ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
(a) चंपावत
(b) रुद्रप्रयाग
(c) हरिद्वार
(d) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. ओबरा बान्ध किस नदी पर बनाया गया है ?
(a) सोन पर
(b) गोमती पर
(c) रिहन्द पर
(d) कोसी पर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. भारत में सर्वाधिक रबर उत्पादन करने वाला राज्य है
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. मैक-मोहान रेखा मध्य में है
(a) भारत एवं पाकिस्तान के
(b) भारत एवं बंग्लादेश के
(c) भारत एवं चीन के
(d) भारत एवं म्यांमार के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. निम्न में से कौन सा क्षेत्र ‘धान का कटोरा’ कहलाता है ?
(a) गंगा-सिन्धु मैदानी क्षेत्र
(b) उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र
(c) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र
(d) केरल तथा तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. शिवा समुद्रम् जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?
(a) चम्बल पर
(b) कृष्णा पर
(c) कावेरी पर
(d) गोदावरी पर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. मेलाकाइट खनिज है ।
(a) लौह (धातु) का
(b) कैल्सियम का
(c) ताँबे का
(d) मैग्नीशियम का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. उस रासायनिक पदार्थ का नाम बताइए जो हड्डियों व दाँतों में पाया जाता है ?
(a) कैल्सियम सल्फेट
(b) कैल्सियम फॉस्फेट
(c) कैल्सियम क्लोराइड
(d) कैल्सियम बोरेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. निम्न में से कौन प्राकृतिक बहुलक (पोलिमर) नहीं है ?
(a) रेशम (सिल्क)
(b) सेलुलोज
(c) रबड़ी
(d) प्लास्टिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. फ्लोराइड प्रदूषण मुख्यतः प्रभावित करता है
(a) वृक्क को
(b) दाँतों को
(c) नेत्रों को
(d) तन्त्रिका तंत्र को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. विकासकारी सफलता के लिये उत्परिवर्तन होना चाहिये –
(a) दैहिक आर.एन.ए. में
(b) दैहिक डी.एन.ए. में
(c) जनन द्रव्य आर.एन.ए. में
(d) जनन द्रव्य डी.एन.ए. में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. 1857 की क्रान्ति पर मार्क्स और ऐन्जिल्स द्वारा लिखित पुस्तक का शीर्षक है
(a) द फर्स्ट इण्डियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेन्स
(b) रिवोल्ट ऑफ 1857
(c) फर्स्ट वॉर ऑफ इंडिपेंडेन्स
(d) 1857

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. किसकी मृत्यु पर महात्मा गाँधी ने कहा, “भारतीय सौरमण्डल से एक सितारा डूब गया” ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) लाला लाजपत राय
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) महादेव गोविंद रानाडे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. भूकम्प की उत्पत्ति का स्थान किस नाम से जाना जाता है ?
(a) नाभि
(b) अधिकेन्द्र
(c) उत्पत्ति बिन्दु
(d) भूकम्प बिन्दु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3 Comments

  1. क्या आप उत्तराखंड का इतिहास और और वस्तुनिष्ठ के नोटस दे सकते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!