UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper - I (General Hindi) 26 Nov 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper – I (General Hindi) 26 Nov 2023 (Official Answer Key)

उत्तरखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा कार्यकारी अधिकारी एवं कर एवं राजस्व निरीक्षक (Executive Officer and Tax & Revenue Inspector) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 26 नवम्बर, 2023 को किया गया। इस परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य हिंदी (General Hindi) की उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKPSC – Uttarakhand Public Service Commission organized the Uttarakhand Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper held on 26 November 2023. This Exam (Executive Officer and Tax & Revenue Inspector) 2023 Question Paper I (General Hindi) with Official Answer Key. 

Post Name – कार्यकारी अधिकारी एवं कर एवं राजस्व निरीक्षक (Executive Officer and Tax & Revenue Inspector)
Exam Date –  26 November, 2023
Total Number of Questions –  100
Paper Set – 
C

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 2023
Paper I (General Hindi)
(Official Answer Key)

सामान्य हिंदी

1. ‘जिस स्त्री को उसके पति ने छोड़ दिया हो’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है :
(a) प्रोषितपतिका
(b) खण्डिता
(c) परित्यक्ता
(d) विधवा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘किसी को जीतने की चाह’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है:
(a) जिजीविषा
(b) जिगीषा
(c) जितेन्द्रिय
(d) जिजीविषु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ‘बिना बुलाये आया हुआ व्यक्ति’ – इस वाक्यांश के लिए इनमें से सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है :
(a) आमंत्रित
(b) निमंत्रित
(c) अनाहूत
(d) आहूत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘रात और सन्ध्या के बीच की बेला – इस वाक्यांश के लिए इनमें से एक शब्द है :
(a) ‘गोधूलि ‘
(b) ‘विहान’
(c) ‘निशीथ’
(d) ‘ध्वान्त’

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. वर्तनी की दृष्टि से इनमें से कौन सा शब्द शुद्ध है ?
(a) औज
(b) अलौकिक
(c) ऐषणा
(d) सिन्दुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. इनमें से इनमें से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :
(a) कृशांगी
(b) तिथी
(c) निरोग
(d) पत्नि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है :
(a) गुरू
(b) ऐतिहासिक
(c) कृप्या
(d) मिष्ठान्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. इनमें से वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है :
(a) आदृत
(b) त्रिकोण
(c) उरिण
(d) दृश्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)
उऋण

9. इनमें से शुद्ध वाक्य है :
(a) प्रेम करना तलवार की नोक पर चलना है।
(b) सभी सदस्य अपनी राय दें ।
(c) छात्रों ने अपनी हिम्मत नहीं हारी ।
(d) वह बीस दिन तक भूखा रहा ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है :
(a) वे बड़े सज्जन व्यक्ति हैं ।
(b) वह घोड़े में सवार था ।
(c) अनेक बार देख चुका हूँ ।
(d) तुम्हारे से कोई काम नहीं हो सकता ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. इनमें से अशुद्ध वाक्य कौन सा है ?
(a) निराशा की किरणें छायी हुई हैं ।
(b) मैने सौ रुपये का टिकट खरीदा ।
(c) श्रीराम सिंह मेरे पिता हैं ।
(d) उसने मोती का एक हार खरीदा ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. इनमें से अशुद्ध वाक्य कौन सा है ?
(a) पद्य के चौथाई भाग को चरण कहते हैं ।
(b) वीरता मनुष्य का गुण है ।
(c) वह स्त्री अपराधी है ।
(d) वह नगर दर्शनीय है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. इनमें से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है ?
(a) वरण
(b) त्योहार
(c) परीक्षा
(d) सम्राट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘मुद्रा’ का अर्थ समाहित नहीं है ?
(a) सिक्का
(b) मदिरा
(c) मोहर
(d) चिह्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘निशाचर’ का अर्थ समाहित नहीं है
(a) राक्षस में
(b) प्रेत में
(c) चोर में
(d) निशान में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘क्षण भर में नष्ट होने वाला’ वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द है :
(a) नश्वर
(b) क्षम्य
(c) क्षणभंगुर
(d) क्षणातीत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. ‘एक आँख से देखना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(a) दृष्टि – दोष होना
(b) बुरी नज़र से देखना
(c) भेद-भाव करना
(d) सबको समान मानना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. ‘बगुला भगत होना’ इस मुहावरे का सही अर्थ है :
(a) चापलूस व्यक्ति
(b) स्वार्थ सिद्ध करना
(c) पाखंडी होना
(d) ध्यानस्थ व्यक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. ‘आँख के अंधे गाँठ के पूरे’ लोकोक्ति का अर्थ है
(a) मूर्ख व्यक्ति
(b) अंधा व्यक्ति
(c) धनवान
(d) मूर्ख धनवान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. सही विकल्प का चयन करके अधूरी लोकोक्ति को पूरा कीजिए ।
‘जहाँ देखी तवा परात, ……………’
(a) वहीं गुजारी सारी रात ।
(b) वहीं पकाया दाल-भात ।
(c) वहीं जमा दी सारी बारात ।
(d) जीमन लागी सारी बारात ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!