UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (Political Science)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग (द्वितीय चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (Second Phase)) का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी, 2019 तक किया गया था। राजनीति विज्ञान (Political Science) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – राजनीति विज्ञान (Political Science) 
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 16 to 18 Feb, 2019

Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (Second Phase) Exam-2018
Subject – Political Science

 

1. 1887 में प्रकाशित पुस्तक ‘दि स्टडी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन’ के लेखक कौन थे ?
(a) मार्शल ई. डिमॉक
(b) वुडरो विल्सन
(c) एफ. मरसन
(d) चार्ल्स ई. बियर्ड

2. पदसोपान व्यवस्था के दोषों को दूर रहने के लिए किसने ‘पुल व्यवस्था’ का प्रतिपादन किया था ?
(a) डब्ल्यू. एफ. विलोबी ने
(b) एल. डी. व्हाईट ने
(c) हेनरी फेयोल ने
(d) पी.एफ. एप्पलबी ने

3. ‘आदेश की एकता’ सिद्धान्त से क्या तात्पर्य है ?
(a) बहुत से अधिकारियों से आदेश ग्रहण करना ।
(b) अपने से ऊपर केवल एक अधिकारी से आदेश प्राप्त करना ।
(c) दो परस्पर विरोधी आदेशों का पालन करना ।
(d) उपर्युक्त सभी

4. भारतीय लोक प्रशासन संस्थान स्थित है –
(a) नई दिल्ली में
(b) लखनऊ में
(c) बेंगलुरु में
(d) मुम्बई में

Read Also ...  UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper - 2018 (Economics)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. ‘हाथोर्न’ प्रयोगों को किसके नेतृत्व में किया गया था ?
(a) फिफनर के
(b) एल्टन मेयो के
(c) गुलिक के
(d) वुडरो विल्सन के

6. ‘पोस्डकॉर्ब दृष्टिकोण’ सम्बन्धित है –
(a) ई.एन. ग्लैडन
(b) एल.डी. व्हाईट
(c) डब्ल्यू.एफ. विलोबी
(d) लूथर गुलिक

7. ‘ब्यूरोक्रेसी’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(a) वि.डि गॉर्ने ने
(b) मोस्का ने
(c) मैक्स वेबर ने
(d) मिशेल्स ने

8. निम्नलिखित में मैक्स वेबर के अनुसार नौकरशाही का विशिष्ट गुण क्या है ?
(a) चमत्कारी सत्ता
(b) परम्परागत सत्ता
(c) विशिष्ट वर्गवादी सत्ता
(d) विधिक बौद्धिक सत्ता

9. भारतीय पुलिस सेवा निम्न में से किस विभाग/मंत्रालय के अधीन आती है ?
(a) कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के
(b) कानून मंत्रालय के
(c) गृह मंत्रालय के
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय के

10. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है –
(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) राज्यपाल द्वारा
(c) गृह मंत्री द्वारा
(d) राष्ट्रपति द्वारा

11. भारत में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासकीय एकेडेमी कहाँ स्थित है ?
(a) नई दिल्ली में
(b) मसूरी में
(c) शिमला में
(d) हैदराबाद में

12. प्रशिक्षण की विशेषता क्या है ?
(a) तैयारी
(b) अभिविन्यास
(c) ज्ञान
(d) उपर्युक्त सभी

13. प्राचीन काल में किस देश में प्रतियोगिता के माध्यम से लोक सेवा में भर्ती होती थी ?
(a) चीन में
(b) इंग्लैण्ड में
(c) प्रशिया में
(d) फ्रान्स में

Read Also ...  UKPSC Lower PCS Pre Exam 10 Nov 2016 (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. किसने कहा कि, ‘लोक प्रशासन में वे सभी कार्य आ जाते हैं, जिनका उद्देश्य लोक नीति को पूरा करना अथवा क्रियान्वित करना होता है ?
(a) एल.डी. व्हाईट ने
(b) जॉन एम. फिफनर ने
(c) साइमन ने
(d) ई.एन. ग्लैडन ने

15. किसने पदसोपान को स्केलर पद्धति का नाम दिया है ?
(a) एल.डी. व्हाईट ने
(b) साइमन ने
(c) मूने एवं रैले ने
(d) सेकलर हडसन ने

16. विभागीय संगठन के चार आधारों का विचार किसने दिया है ?
(a) हेल्डन ने
(b) एस. वालास ने
(c) हेनरी फेयोल ने
(d) लूथर गुलिक ने

17. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद वित्त आयोग के गठन से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद, 280
(b) अनुच्छेद, 315
(c) अनुच्छेद, 340
(d) अनुच्छेद, 324

18. एशेटन समिति प्रतिवेदन सम्बन्धित है –
(a) भ्रष्टाचार से
(b) भर्ती से
(c) पदोन्नति से
(d) प्रशिक्षण से

19. निम्नलिखित में से कौन लोक प्रशासन का जनक माना जाता है ?
(a) एल.डी. व्हाईट
(b) वुडरो विल्सन
(c) लूथर गुलिक
(d) ग्लैडन

20. निम्नलिखित में से कौन सुशासन पर लिखी गयी पुस्तक ‘रिइन्वेण्टिंग गवर्नमेण्ट’ के लेखक हैं ?
(a) डेविड ओसबोर्न एवं टेड गैबलर
(b) पॉल एच. एप्पलबी
(c) ई.एन. ग्लैडन
(d) फिफनर एवं प्रेस्थस

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!