UGC द्वारा आयोजित की गई UGC-NET (National Eligibility Test) की परीक्षा (Exam) के अंतर्गत Junior Research Fellowship और Assistant Professor की परीक्षा 29 दिसम्बर, 2013 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र (Paper 1) व उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – UGC NET December 2013
आयोजक (Organizer) – UGC
दिनाकं (Date) – 29 December, 2013
कुल प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 60
UGC-NET for Junior Research Fellowship & Assistant Professor Exam Dec 2013 Answer Key
Paper – I (General Paper on Teaching and Research Aptitude)
1. शोध का मुख्य ध्येय क्या है ?
(A) साहित्य की समीक्षा करना ।
(B) पहले से ज्ञात का सारांश करना ।
(C) अकादमिक उपाधि (डिग्री) प्राप्त करना ।
(D) नये तथ्यों की खोज करना अथवा ज्ञात तथ्यों की ताजा व्याख्या करना ।
Click to show/hide
2. नमूना लेने में गलती निम्नलिखित में से किसके साथ घटती जाती है ?
(A) नमूने के आकार में कमी
(B) नमूने के आकार में वृद्धि
(C) यादृच्छीकरण की प्रक्रिया
(D) विश्लेषण की प्रक्रिया
Click to show/hide
3. मौलिक शोध के सिद्धांतों का निम्नलिखित में से किसमें उपयोग किया जाता है ?
(A) क्रियापरक शोध
(B) अनुप्रयुक्त शोध
(C) दार्शनिक शोध
(D) ऐतिहासिक शोध
Click to show/hide
4. संचार माध्यम का अपनी कार्यसिद्धि के लिए उपयोग करने वाले प्रयोक्ता को क्या कहते हैं ?
(A) निष्क्रिय श्रोता
(B) सक्रिय श्रोता
(C) सकारात्मक श्रोता
(D) नकारात्मक श्रोता
Click to show/hide
5. कक्षा संचार का वर्णन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया जा सकता है ?
(A) गवेषणा
(B) संस्थानीकरण
(C) असंकेतित आख्यान
(D) व्याख्यान
Click to show/hide
6. सैद्धांतिक कोड हमारे सामूहिक ______ को आकार प्रदान करते हैं।
(A) निर्माण
(B) अवबोधन
(C) खपत
(D) सृजन
Click to show/hide
7. सम्प्रेषण में, मिथकों में शक्ति होती है, परन्तु वे/उन्हें
(A) संस्कृतिहीन होते हैं ।
(B) महत्त्वहीन होते हैं ।
(C) यथातथ्य नहीं होते ।
(D) वरीयता नहीं दी जाती ।
Click to show/hide
8. भारत की प्रथम बहु-भाषायी समाचार एजेंसी निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) समाचार
(B) ए पी आई
(C) हिन्दुस्तान समाचार
(D) समाचार भारती
Click to show/hide
9. संस्थागत संचार को इनमें से किसके समतुल्य भी माना जा सकता है ?
(A) अंत: वैयक्तिक संचार
(B) अंतर्वैयक्तिक संचार
(C) समूह संचार
(D) जन संचार
Click to show/hide
10. दो अभिकथनों के उद्देश्य और विधेय की शब्दावली यदि ऐसी है कि एक की शब्दावली दूसरे का निषेध करती है तो उन दोनों के बीच का संबंध क्या कहलाता है ?
(A) विरोधात्मक
(B) विपरीत
(C) उप-विपरीत
(D) उपाश्रयण
Click to show/hide
11. अनन्या और कृष्णा अंग्रेज़ी बोल और समझ सकते हैं। बुलबुल अर्चना की तरह ही हिंदी लिख और बोल सकती है। अर्चना अनन्या से बंगला में भी बात करती है । कृष्णा बंगला नहीं समझ सकती। बुलबुल अनन्या से हिंदी में बात करती है। निम्नलिखित में से कौन अंग्रेजी, हिंदी और बंगला बोल और समझ सकता है ?
(A) अर्चना
(B) बुलबुल
(C) अनन्या
(D) कृष्णा
Click to show/hide
12. स्वनिर्मित परिभाषा निम्नलिखित में से कौन सी कही जा सकती है ?
(A) जो हमेशा सत्य हो ।
(B) जो हमेशा मिथ्या हो ।
(C) जो कभी सत्य हो, कभी मिथ्या ।
(D) जो न सत्य हो न मिथ्या ।
Click to show/hide
13. जब किसी तर्क का निष्कर्ष अंतिम रूप से अपनी आधारिका/आधारिकाओं के परिणामस्वरूप आए तो वह तर्क निम्नलिखित में से क्या कहलाता है ?
(A) चक्रीय तर्क
(B) आगमनात्मक तर्क
(C) निगमनात्मक तर्क
(D) सादृश्यमूलक तर्क
Click to show/hide
14. शनि और मंगल दोनों पृथ्वी की तरह ही ग्रह हैं । वे सूर्य से प्रकाश ग्रहण करते हैं और पृथ्वी की तरह ही सूर्य के चारों तरफ घूमते हैं । इसलिए उन ग्रहों पर विविध प्रकार के जीव रहते हैं जैसे कि पृथ्वी पर रहते हैं।
उक्त गद्यांश में निम्नलिखित में से किस प्रकार का तर्क निहित है ?
(A) निगमनात्मक
(B) फलित-ज्योतिष संबंधी
(C) सादृश्यमूलक
(D) गणितीय
Click to show/hide
15. नीचे दो आधारिकाएँ दी गई हैं । उन दो आधारिकाओं से चार कोडों में चार निष्कर्ष निकाले गए हैं । इन कोडों के अंतर्गत जिस कोड में निष्कर्ष प्रामाणिक रूप से बताया गया है उसका चयन कीजिए।
आधारिकाएँ :
(i) सभी संत धार्मिक होते हैं । (प्रमुख)
(ii) कुछ ईमानदार लोग संत होते हैं । (गौण)
कोड :
(A) सभी संत ईमानदार होते हैं ।
(B) कुछ संत ईमानदार हैं ।
(C) कुछ ईमानदार लोग धार्मिक हैं ।
(D) सभी धार्मिक लोग ईमानदार होते हैं ।
Click to show/hide
नीचे दी गई सारणी में दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न वर्षों में भारत में विदेशी पर्यटक आगमन (एफ टी ए) का विवरण दिया गया है । इस सारणी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्न संख्या 16 से 19 तक का उत्तर इस सारणी के आधार पर दीजिए :
16. भारत में सन् 2009 में कुल विदेशी पर्यटक आगमन के लगभग 20 प्रतिशत पर्यटक किस क्षेत्र से आये ?
(A) पश्चिमी यूरोप
(B) उत्तर अमेरिका
(C) दक्षिण एशिया
(D) दक्षिण पूर्व एशिया
Click to show/hide
17. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से 2009 में भारत में विदेशी पर्यटक आगमन की अधिकतम ऋणात्मक वृद्धि दर दर्ज की गई ?
(A) पश्चिमी यूरोप
(B) उत्तर अमेरिका
(C) दक्षिण एशिया
(D) पश्चिम एशिया
Click to show/hide
18. 2008 और 2009 में किस क्षेत्र से भारत में विदेशी पर्यटक आगमन की संख्या में ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की गई ?
(A) पश्चिमी यूरोप
(B) दक्षिण पूर्व एशिया
(C) पूर्व एशिया
(D) पश्चिम एशिया
Click to show/hide
19. भारत में कुल विदेशी पर्यटक आगमन के वृद्धि दर की अपेक्षा किस क्षेत्र से आने वाले पर्यटकों की वृद्धि दर 2008 में अधिक रही है ?
(A) पश्चिमी यूरोप
(B) उत्तर अमेरिका
(C) दक्षिण एशिया
(D) पूर्व एशिया
Click to show/hide
20. उत्तर-औद्योगिक समाज को निम्नलिखित में से कोई एक भी कहा जाता है :
(A) सूचना समाज
(B) प्रौद्योगिकी समाज
(C) मध्यवर्ती समाज
(D) गैर-कृषि समाज
Click to show/hide