UGC द्वारा आयोजित की गई UGC-NET (National Eligibility Test) की परीक्षा (Exam) के अंतर्गत Junior Research Fellowship और Assistant Professor की परीक्षा 08 सितम्बर, 2013 को पुन: आयोजित (Re-Conduct) कराई गई थी। इस परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र (Paper 1) व उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – UGC NET September 2013
आयोजक (Organizer) – UGC
दिनाकं (Date) – 08 September, 2013
कुल प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 60
UGC-NET for Junior Research Fellowship & Assistant Professor Exam Sep 2013 Answer Key
Paper – I (General Paper on Teaching and Research Aptitude)
1. किसी विशेष वर्ष में विश्व जनसंख्या वृद्धि की दर 3.5% थी । यदि चरघातांकी जनसंख्या वृद्धि की परिकल्पना की जाए तो विश्व की जनसंख्या कब तक 16 के गुणक से वृद्धि होगी ?
(A) ~ 80 वर्ष
(B) ~ 40 वर्ष
(C) ~ 160 वर्ष
(D) ~ 320 वर्ष
Click to show/hide
2. टेलीफोन निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है ?
(A) रेखीय संचार
(B) अरेखीय संचार
(C) वर्तुल
(D) यंत्रीकृत
Click to show/hide
3. ग्रेपवाइन संचार के साधन होते हैं
(A) औपचारिक
(B) अनौपचारिक
(C) आलोचनात्मक
(D) निगमित
Click to show/hide
4. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संचार से जुड़े मुद्दों की चर्चा किसके द्वारा की जाती है ?
(A) आई एल ओ
(B) आई टी यू
(C) यू एन डी पी
(D) यूनेस्को
Click to show/hide
5. टीवी श्रोताओं द्वारा प्रयुक्त रेफरेंशियल फ्रेमिंग, संचार माध्यमों को किससे जोड़ता है ?
(A) यथार्थता
(B) अयथार्थता
(C) नकारात्मकता
(D) निष्क्रियता
Click to show/hide
6. किसी कक्षा में सम्प्रेषित ज्ञान को निम्नलिखित में से क्या माना जाता है ?
(A) अ-व्याप्तिपरक निधि
(B) सीमित निर्णय
(C) स्वायत्त सद्गुण
(D) सांस्कृतिक निवेश
Click to show/hide
7. कक्षा संचार को सामान्यत: क्या माना जाता है ?
(A) प्रभावशील
(B) भावात्मक
(C) संज्ञानात्मक
(D) अ-चयनित
Click to show/hide
8. कोई व्यक्ति 0 से लेकर 99 तक की सभी संख्याएँ लिखता है । इसमें अंक 3 कितनी बार लिखा जाएगा ?
(A) 18
(B) 19
(C) 20
(D) 21
Click to show/hide
9. बिन्दु A से चल कर अजीत पश्चिम की ओर 14 मीटर तक जाता है, उसके बाद वह अपने दायें मुड़कर 14 मीटर जाता है और उसके बाद अपने बायें मुड़कर 10 मीटर तक चलता है । वह पुन: अपने बायें मुड़ता है और 14 मीटर चलता है तथा बिन्दु E तक पहुँचता है । A तथा E के बीच निम्नतम दूरी कितनी है ?
(A) 38
(B) 42
(C) 52
(D) 24
Click to show/hide
10. A, B, C, D, E तथा F एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं । A, E और F के बीच बैठा है । E, D के सामने बैठा है और C, E के साथ वाली अगल-बगल की किसी सीट पर नहीं बैठा है । B के सामने कौन बैठा है ?
(A) C
(B) D
(C) A
(D) F
Click to show/hide
11. निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त (छूटा हुआ) पद क्या है ?
2, 7, 24, 77, __?__, 723
(A) 238
(B) 432
(C) 542
(D) 320
Click to show/hide
12. किसी शहर में टैक्सी के किराये में दो घटक शामिल हैं :
निश्चित किराया तथा तय की गई दुरी का किराया । एक व्यक्ति ने 16 किलोमीटर की यात्रा के लिए ₹ 156/- का भुगतान किया और एक अन्य व्यक्ति ने 24 किलोमीटर की यात्रा के लिए ₹ 204/- का भुगतान किया । 30 किलोमीटर की यात्रा करने वाला व्यक्ति कितने रुपये अदा करेगा ?
(A) 236
(B) 240
(C) 248
(D) 256
Click to show/hide
13. एक कोड में HEALTH को KHDOWK लिखा जाता है । NORTH का कोड होगा
(A) QRUWK
(B) RQWUK
(C) RWQUK
(D) RWUKQ
Click to show/hide
14. यादव, अर्जुन, राजेश तथा कमल क्रिकेट खेलते हैं । राजेश तथा कमल टेनिस खेलते हैं लेकिन फुटबॉल नहीं खेलते हैं । यादव बैडमिंटन नहीं खेलता परन्तु गोल्फ खेलता है । अर्जुन टेनिस नहीं खेलता । कमल कभी-कभी बैडमिंटन खेलता है । कौन केवल क्रिकेट खेलता है ?
(A) यादव
(B) अर्जुन
(C) राजेश
(D) कमल
Click to show/hide
15. एक निगमनात्मक तर्क मान्य नहीं हो सकता
(A) यदि इसका/इसके आधार-वाक्य सही है/हैं और निष्कर्ष सही है।
(B) यदि इसका/इसके आधार-वाक्य सही है/हैं और निष्कर्ष गलत है।
(C) यदि इसका/इसके आधार-वाक्य गलत है/हैं और इसका निष्कर्ष गलत है ।
(D) यदि इसका/इसके आधार-वाक्य गलत है/हैं और इसका निष्कर्ष सही है ।
Click to show/hide
16. एक सादृश्यमूलक तर्क किस प्रकार सशक्त बनता है ?
(A) आधार-वाक्य को बदले बिना दावे को मजबूत करना
(B) आधार-वाक्य की पुष्टि के आधार पर दावे में कमी लाना
(C) दावे का समर्थन करने वाले साक्ष्यों के अत्यधिक कमजोर होने पर भी दावे में परिवर्तन नहीं करना ।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
Click to show/hide
17. यदि दो प्रतिज्ञप्तियों में से दोनों एक साथ गलत नहीं हो सकतीं परन्तु दोनों एक साथ सही हो सकती हैं, तो उन दोनों के बीच का संबंध है
(A) विपरीत
(B) उप-विपरीत
(C) उप एकांतरण
(D) विरोधी
Click to show/hide
18. व्यापक-विस्तार क्रम में तीन मदों के व्यवस्थापन हेतु कुछ कोड नीचे दिए गए हैं । सही कोड चुनिए :
(A) पोशाक, कपड़ा तथा कमीज
(B) कपड़ा, पोशाक तथा कमीज
(C) कमीज, पोशाक तथा कपड़ा
(D) पोशाक, कमीज तथा कपड़ा
Click to show/hide
19. इस कथन कि “सभी नास्तिक निराशावादी होते हैं” का समान कथन कौन सा है ?
(A) सभी गैर-निराशावादी गैर-नास्तिक होते हैं ।
(B) सभी गैर-नास्तिक गैर-निराशावादी होते हैं ।
(C) सभी निराशावादी व्यक्ति नास्तिक होते हैं ।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
Click to show/hide