UGC द्वारा आयोजित की गई UGC-NET (National Eligibility Test) की परीक्षा (Exam) के अंतर्गत Junior Research Fellowship और Assistant Professor की परीक्षा 24 जून, 2012 को संपन्न कराई गई थी। इस परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र (Paper 1) व उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – UGC NET June 2012
आयोजक (Organizer) – UGC
दिनाकं (Date) – June 24, 2012
कुल प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 60
UGC-NET for Junior Research Fellowship & Assistant Professor Exam 2012 Answer Key
Paper – I (General Paper on Teaching and Research Aptitude)
1. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को निम्न प्रकार के संचार में वर्गीकृत किया जा सकता है :
(A) दृश्य एक तरफा
(B) दृश्य-श्रव्य एक तरफा
(C) दृश्य-श्रव्य दो तरफा
(D) दृश्य दो तरफा
Click To Show Answer/Hide
2. एम.सी. राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) भोपाल
(C) चेन्नई
(D) मुम्बई
Click To Show Answer/Hide
3. आकाशवाणी किस वर्ष में प्रसारण को नाम दिया गया ?
(A) 1926
(B) 1936
(C) 1946
(D) 1956
Click To Show Answer/Hide
4. भारत में टेलीविजन कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए किस पद्धति को अपनाया जाता है ?
(A) NTCS
(B) PAL
(C) NTSE
(D) SECAM
Click To Show Answer/Hide
5. डी.ऐ.वी.पी. का पूर्ण रूप है
(A) डाइरेक्टोरेट ऑफ एडवर्टाइजिंग एण्ड वॉकेल पब्लीसिटी
(B) डिवीजन ऑफ ऑडियो-विज्युअल पब्लीसिटी
(C) डिपार्टमेन्ट ऑफ ऑडियो-विज्युअल पब्लीसिटी
(D) डाइरेक्टोरेट ऑफ एडवर्टाइजिंग एण्ड विज्युअल पब्लीसिटी
Click To Show Answer/Hide
6. TRP’ पद जो टी.वी. शोज से सम्बन्धित है, उसका अर्थ है
(A) टोटल रेटिंग पॉईंट्स
(B) टाईम रेटिंग पॉईंट्स
(C) थीमेटिक रेटिंग पॉईंट्स
(D) टेलीविजन रेटिंग पॉईंट्स
7. इस श्रृंखला में कौन सी संख्या आगे आयेगी ?
2, 6, 12, 20, 30, 42, 56, ___
(A) 60
(B) 64
(C) 72
(D) 70
Click To Show Answer/Hide
8. YVSP _____ श्रृंखला के लिए अगला अक्षर क्या है ?
(A) N
(B) M
(C) O
(D) L
Click To Show Answer/Hide
9. कूट भाषा में ये प्रदत्त है कि, ‘645’ का अर्थ है ‘गरम दिन है’ ; ‘42’ का अर्थ है ‘गरम वसन्त’ और ‘634’ का अर्थ है ‘वसन्त धूपमयी है’। निम्नलिखित में से कौन सा अंक ‘धूपमयी’ को प्रदर्शित करता है ?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
Click To Show Answer/Hide
10. निम्न वर्गीकरण का आधार है :
‘भारत के प्रथम राष्ट्रपति’, ‘गोदान’ के लेखक, ‘मेरे ग्रंथालय में किताबें’, ‘नीली चीजें’ और ‘विद्यार्थी जो कड़ी-मेहनत करते हैं’।
(A) सर्वसामान्य नाम
(B) व्यक्तिवाचक नाम
(C) वर्णनात्मक संक्षिप्त वाक्य
(D) अनिश्चित वर्णन
Click To Show Answer/Hide
11. ‘कोई चीज़ अपने से बड़ी नहीं होती’ – इस अभिव्यक्ति में अपने से बड़ी है’ यह संबंध है
(A) सम्मित विरोधी
(B) असम्मितीय
(C) अकर्मक
(D) अनिजवाचक
Click To Show Answer/Hide
12. कथन (A) : पहले की तुलना में आजकल की कानूनी किताबों में कहीं अधिक कानून है, और पहले की तुलना में कहीं अधिक अपराध होते हैं।
कारण (R) : क्योंकि, अपराध कम करने के लिए हमें कानूनों को समाप्त करना होगा ।
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिये
(A) (A) सत्य है, (R) शंकास्पद है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(B) (A) असत्य है, (R) सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(C) (A) शंकास्पद है, (R) शंकास्पद है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(D) (A) शंकास्पद है, (R) सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
13. यदि कथन “सभी लोग नाशवंत हैं” सच है, तो निम्नलिखित अनुमानों में से कौन सा अनुमान सही है ? निम्नलिखित कोड में से चयन करें :
1. “सभी लोग नाशवंत हैं ।” यह सच है ।
2. “कुछ लोग नाशवंत हैं ।” यह गलत है ।
3. “कोई आदमी नाशवंत नहीं है ।” यह शंकास्पद है ।
4. “सभी लोग नाशवंत हैं ।” यह गलत है ।
कोड:
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1 और 3
Click To Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित परिभाषा की प्रकृति निर्धारित कीजिए :
“भ्रूणहत्या” का अर्थ है निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या ।
(A) पदसंबंधी
(B) विश्वासोत्पादक
(C) स्वनिर्दिष्ट
(D) सैद्धांतिक
Click To Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित युक्तियों में से कौन सी युक्ति नहीं है ?
(A) देवदत्त दिन में भोजन नहीं करता है, इसी लिये वह रात में भोजन करता है ।
(B) यदि देवदत्त मोटा होता है. और यदि वह दिन भर भोजन नहीं करता है, वह रात में भोजन करेगा ।
(C) देवदत्त रात में भोजन करता है, इसीलिए वह दिन में भोजन नहीं करता है ।
(D) चूँकि देवदत्त दिन में भोजन नहीं करता है, वह रात में भोजन करता होगा ।
Click To Show Answer/Hide
16. वेन डायग्राम इस प्रकार का डायग्राम है, जो
(A) संवाक्य-सम्बन्धी न्यायिकी आकार के प्राथमिक अनुमानों की वैधता का प्रतिनिधित्व और मूल्यांकन करना ।
(B) न्यायिकी आकार के प्राथमिक अनमानों की वैधता का प्रतिनिधित्व करना, परन्तु मूल्यांकन नहीं करना।
(C) न्यायिकी आकार के प्राथमिक अनुमानों की सत्यता का प्रतिनिधित्व और मूल्यांकन करना ।
(D) न्यायिकी आकार के प्राथमिक अनुमानों की सत्यता का मूल्यांकन करना, परन्तु प्रतिनिधित्व नहीं करना।
17. साम्यानुमान से तर्क करने से
(A) निश्चितता प्राप्त होती है ।
(B) सुस्पष्ट निष्कर्ष निकलता है ।
(C) भविष्यसूचक अनुमान लग सकता है ।
(D) निसंशय
Click To Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित कथनों में से कौन से कथन असत्य हैं ?
निम्नलिखित कूट में से चुनें :
1. आगमनात्मक युक्तियाँ सदैव विशेष से सामान्य की ओर जाती हैं।
2. युक्त युक्ति आगमनात्मक दृष्टि से मजबूत होगी ।
3. वैध युक्ति का गलत पूर्वावयव और गलत निष्कर्ष हो सकते हैं ।
4. युक्ति को उचित रूप से ‘सच’ या ‘गलत’ कह सकते हैं।
कूट :
(A) 2, 3 और 4
(B) 1 और 3
(C) 2 और 4
(D) 1 और 2
Click To Show Answer/Hide
19. छ: व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक वृत्त में खड़े हैं । F और C के बीच B है, E और D के बीच A है, और F, D के बाएँ है । A और F के बीच कौन है ?
(A) B
(B) C
(C) D
(D) E
Click To Show Answer/Hide
20. पेट्रोल की कीमत में 25% वृद्धि होती है । ग्राहक को अपना उपभोग किस प्रतिशत में कम करना चाहिए जिससे कि पेट्रोल का पहला बिल बदले नहीं ?
(A) 20%
(B) 25%
(C) 30%
(D) 33.33%
Click To Show Answer/Hide
Wow