UGC NET PAPER 1 June 2014 Answer Key

UGC-NET June 2014 Paper 1 (Answer Key)

UGC द्वारा आयोजित की गई UGC-NET (National Eligibility Test) की परीक्षा (Exam) के अंतर्गत  Junior Research Fellowship और Assistant Professor की परीक्षा 29 जून, 2014 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र (Paper 1) व उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – UGC NET June 2014
आयोजक (Organizer) – UGC
दिनाकं (Date) – 29 June, 2014
कुल प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 60

UGC-NET for Junior Research Fellowship & Assistant Professor Exam June 2014 Answer Key
Paper – I (General Paper on Teaching and Research Aptitude) 

1. मौखिक संचार में व्यवधान आने को कहते हैं
(A) लघु परिपथ
(B) अन्तर्विरोध
(C) असमतलता
(D) एंट्रोपी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में संचार के टेलिफोन मॉडल का सर्वप्रथम विकास हुआ ?
(A) प्रौद्योगिकी सिद्धान्त
(B) परिक्षेपण सिद्धान्त
(C) न्यूनतम प्रभाव सिद्धान्त
(D) सूचना सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार वर्ष 2013 के लिए किसे दिया गया ?
(A) करण जोहर
(B) आमिर खान
(C) आशा भोंसले
(D) गुलज़ार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. छाया-चित्रों को ______ करना आसान नहीं है
(A) प्रकाशन
(B) सुरक्षण
(C) विसंकेतन
(D) परिवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. टेलिविजन को चालू करने पर जो कण कण से दिखाई पड़ते हैं, उन्हें निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) स्पार्कस
(B) ग्रीन डाटस
(C) स्नो
(D) रेन ड्राप्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. एक वृत्तिक संचार में एनकोडर डीकोडर हो जाता है जब वहाँ हो
(A) शोर
(B) श्रोता
(C) आलोचनात्मकता
(D) फीडबैक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. एक डाकघर में ₹ 7, ₹ 8 और ₹ 10 मूल्य वर्ग की टिकटें उपलब्ध हैं । वह कौन सी राशि है जिससे ये टिकटें नहीं खरीदी जा सकतीं ?
(A) 19
(B) 20
(C) 23
(D) 29

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. किसी कोडिंग विधि के अन्तर्गत शब्द QUESTION को DOMESTIC के रूप में कोड किया गया । इसी कोडिंग में, शब्द RESPONSE क्या हो जाएगा ?
(A) OMESUCEM
(B) OMESICSM
(C) OMESICEM
(D) OMESISCM

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. यदि श्रृंखला 4, 5, 8, 13, 14, 17, 22, ___ को इसी ढंग से चालू रखा जाए, निम्नलिखित में से इस शृंखला में कौन सा आँकड़ा नहीं आता ?
(A) 31
(B) 32
(C) 33
(D) 35

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. BB, FE, II, ML, PP, ___ की श्रृंखला को निम्न विकल्पों में से एक का चयन करके पूरा कीजिए :
(A) TS
(B) ST
(C) RS
(D) SR

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. एक आदमी ने अपने घर से दक्षिण की ओर चलना शुरू किया । 6 किलोमीटर चलने के पश्चात वह अपनी बायीं ओर मुड़ा और 5 किलोमीटर चला । फिर वह बायीं ओर मुड़ कर 3 किलोमीटर चला । वह फिर अपनी बायीं ओर मुड़ा और 9 किलोमीटर तक चलता रहा । अपने घर से वह कितनी दूर है ?
(A) 3 किलोमीटर
(B) 4 किलोमीटर
(C) 5 किलोमीटर
(D) 6 किलोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. एक आदमी 50 से 99 तक के सभी आँकड़ों को लिखता है मगर ऐसा करते हुए वह 2 तथा 7 को छोड़ता जाता है । उसने गिनती में कितने आँकड़े लिखे ?
(A) 32
(B) 36
(C) 40
(D) 38

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. “जिस प्रकार किसी सेना को छोटी-छोटी टुकड़ियों में बाँटने से सेना की शक्ति क्षीण हो जाती है उसी प्रकार यदि किसी हीरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया जाए तो उसके मूल्य में ह्रास हो जायेगा ।” उपरोक्त युक्ति को कहा जाता है।
(A) सादृश्यता
(B) निगमनात्मक
(C) आँकड़ात्मक
(D) कारणात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. नीचे कुछ तार्किक युक्ति के लक्षण दिये गए हैं । उस कूट का चयन कीजिए जो ऐसी विलक्षणता को दर्शाता हो जो अपने में आगमनात्मक न हो ।
(A) आधारिका से निष्कर्ष के निकलने का दावा किया जाता है ।
(B) निष्कर्ष कारणात्मक सम्बन्ध पर आधारित होता है ।
(C) निष्कर्ष अन्तत: आधारिका से निकलता है ।
(D) निष्कर्ष प्रेक्षण एवं प्रयोग आधारित होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. यदि दो प्रस्तावों, जिनका कर्ता और कर्म शब्द एक से हैं, तो उन दोनों को सही माना जा सकता है परन्तु ये दोनों गलत नहीं हो सकते, इन दोनों प्रस्तावों के बीच के सम्बन्ध को क्या कहेंगे ?
(A) अन्तर्विरोधात्मक
(B) विरोधी
(C) उप-विरोधी
(D) अधीनस्थ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. नीचे दो आधार-वाक्य लिखे गए हैं और इनसे निकले चार निष्कर्ष भी दिये गए हैं । उस कूट का चयन कीजिए जो आधार-वाक्यों (अलग और संयुक्त रूप से) यह दर्शाए कि ये निष्कर्ष सही रूप से प्रदत्त आधार-वाक्यों से ही प्राप्त हुए है :
आधार वाक्य :
(a) सभी कुत्ते स्तनधारी हैं ।
(b) कोई बिल्ली कुत्ता नहीं है ।
निष्कर्ष :
(i) कोई बिल्ली स्तनधारी नहीं है ।
(ii) कुछ बिल्लियाँ स्तनधारी हैं ।
(iii) कोई कुत्ता बिल्ली नहीं है ।
(iv) कोई भी कुत्ता गैर-स्तनधारी नहीं है ।
कूट :
(A) (i) केवल
(B) (i) और (ii)
(C) (iii) और (iv)
(D) (ii) और (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. नीचे एक रेखाचित्र दिया जा रहा है जिसमें तीन वृत्त है – A, B और C जो कि परस्पर सम्बद्ध हैं । वृत्त A भारतीयों के किसी वर्ग का प्रतिनिधि है, B वृत्त वैज्ञानिकों का प्रतिनिधित्व करता है और वृत्त C राजनीतिज्ञों का प्रतिनिधित्व करता है । p, q, r, s….. विभिन्न क्षेत्रों को दर्शाते हैं । उस कूट का चयन कीजिए जो उस क्षेत्र को दर्शाता हो जिसमें भारतीय वैज्ञानिक जो राजनीतिज्ञ न हो, रहते हों ।
UGC NET PAPER 1 June 2014 Answer Key
कूट :

(A) केवल q और s
(B) केवल s
(C) केवल s और r
(D) केवल p, q और s

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निम्न तालिका को ध्यान से पढ़िए । इस तालिका के आधार पर प्रश्न संख्या 18 से 22 तक के उत्तर दीजिए।

स्रोत के अनुसार किसी देश में शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल
(हजार हेक्टेअर)
UGC NET PAPER 1 June 2014 Answer Key

18. 1997-98 से 2005-06 की अवधि में सिंचाई के निम्न में से किस स्रोत के अन्तर्गत शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल में सर्वाधिक कमी (प्रतिशत) दर्ज हुई है ?
(A) सरकारी नहर
(B) निजी नहर
(C) तालाब
(D) अन्य स्रोत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. वर्ष 2002-03 से 2003-04 के दौरान किस सिंचाई के स्रोत के अन्तर्गत शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है ?
(A) सरकारी नहर
(B) तालाब
(C) नलकूप तथा अन्य कुएँ
(D) अन्य स्रोत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. किस वर्ष तालाब द्वारा शुद्ध सिंचाई में सर्वाधिक वृद्धि दर प्राप्त की गई ?
(A) 1998-99
(B) 2000-01
(C) 2003-04
(D) 2005-06

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!