UGC द्वारा आयोजित की गई UGC-NET (National Eligibility Test) की परीक्षा (Exam) के अंतर्गत Junior Research Fellowship और Assistant Professor की परीक्षा 30 दिसम्बर, 2012 को संपन्न कराई गई थी। इस परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र (Paper 1) व उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – UGC NET December 2012
आयोजक (Organizer) – UGC
दिनाकं (Date) – 30 December, 2012
कुल प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 60
UGC-NET for Junior Research Fellowship & Assistant Professor Exam Dec 2012 Answer Key
Paper – I (General Paper on Teaching and Research Aptitude)
1. अंग्रेज़ी शब्द ‘कम्यूनिकेशन’ की किन शब्दों से व्युत्पत्ति हुई है ?
(A) कम्यूनिस और कम्यूनिकेयर
(B) कम्यूनिस्ट और कम्यून
(C) कम्यूनिज़्म और कम्यूनेलिज्म
(D) कम्यूनियन और कॉमन सेंस
Click to show/hide
2. चीनी सांस्कृतिक क्रान्ति नेता माओ जेदांग द्वारा जन-समूह से बातचीत किए जाने वाले संप्रेषण (कम्यूनिकेशन) के प्रकार को कहते हैं
(A) मास-लाइन कम्युनिकेशन
(B) ग्रुप कम्यूनिकेशन
(C) पार्टिसिपेटरी कम्यूनिकेशन
(D) डायलॉग कम्यूनिकेशन
Click to show/hide
3. आत्माओं और पूर्वजों से बातचीत करने को कहते हैं
(A) ट्रांसपर्सनल कम्यूनिकेशन
(B) इन्ट्रापर्सनल कम्यूनिकेशन
(C) इन्टरपर्सनल कम्यूनिकेशन
(D) फेस-टू-फेस कम्यूनिकेशन
Click to show/hide
4. निम्नलिखित में से कौन सा अधिकतम प्रसारित दैनिक अखबार है ?
(A) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(B) द इंडियन एक्सप्रेस
(C) द हिन्दू
(D) द डेकन हेराल्ड
Click to show/hide
5. भारत में मूक फीचर फिल्म के प्रथम पथ-प्रदर्शक थे
(A) के.ए. अब्बास
(B) सत्यजीत रे
(C) बी.आर. चोपड़ा
(D) दादा साहेब फालके
Click to show/hide
6. शिक्षक का कक्षा में संप्रेषण किस सिद्धान्त पर निर्भर होता है ?
(A) इनफोटेनमेन्ट
(B) एजुटेनमेन्ट
(C) एन्टरटेनमेन्ट
(D) पॉवर इक्वेशन
Click to show/hide
7. निम्नलिखित श्रृंखला में विलुप्त संख्या क्या है ?
0, 6, 24, 60, 120, _?_, 336
(A) 240
(B) 220
(C) 280
(D) 210
Click to show/hide
8. 6 बालकों और 4 बालिकाओं में से 7 सदस्यों का एक ग्रुप तैयार किया जाना है जिसमें बालकों की संख्या अधिक हो । ग्रुप कितने प्रकार से तैयार किया जा सकता है ?
(A) 80
(B) 100
(C) 90
(D) 110
Click to show/hide
9. एक ग्रुप में प्रेक्षणों की संख्या 40 है । पहले 10 सदस्यों का औसत 4.5 है और शेष 30 सदस्यों का औसत 3.5 है । पूरे ग्रुप का औसत क्या है ?
(A) 4
(B) 15/2
(C) 15/4
(D) 6
Click to show/hide
10. यदि MOHAN का कूट KMFYL है, तो COUNT का कूट होगा
(A) AMSLR
(B) MSLAR
(C) MASRL
(D) SAMLR
Click to show/hide
11. दो व्यक्तियों A और B की आयु का जोड़ 50 है । 5 वर्ष पूर्व उनकी आयु का अनुपात 5/3 था । A और B की वर्तमान आयु है
(A) 30, 20
(B) 35, 15
(C) 38, 12
(D) 40, 10
Click to show/hide
12. यदि a का अर्थ घटाना (-) है, b का अर्थ (x) द्वारा गुणा है, C का अर्थ (÷) द्वारा विभक्त करना और D का अर्थ जमा (+) है, तो 90 D 9 a 29 C 10 b 2 का मूल्य है
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14
Click to show/hide
13. कृपया अभिकथन I और अभिकथन-II पर विचार करें और नीचे दिए गए सही कोड का चयन कीजिए :
अभिकथन – I : बैंक लॉकर भी सुरक्षित नहीं हैं, चोर उन्हें तोड़ कर आपकी सम्पत्ति ले जा सकते हैं लेकिन चोर स्वर्ग में नहीं जा सकते अत: आपको अपनी सम्पत्ति स्वर्ग में रखनी चाहिए।
अभिकथन – II : मनुष्यों के शरीर के रंग में अन्तर सूर्य से दूरी के कारण होता है, किसी चिरस्थायी विशेषता के कारण नहीं । शरीर का रंग शरीर पर सूर्य और उसकी किरणों की प्रतिक्रिया का परिणाम है ।
कोड:
(A) अभिकथन-I और II दोनों ही तर्क हैं ।
(B) अभिकथन I तर्क है, किन्तु अभिकथन-II नहीं है।
(C) अभिकथन-II तर्क है, किन्तु अभिकथन-I नहीं है।
(D) दोनों ही अभिकथन तथ्यों का स्पष्टीकरण हैं ।
Click to show/hide
14. निम्नलिखित में से कौन सा कथन इस कथन के विपरीत है कि ‘कुछ व्यक्ति ईमानदार नहीं होते’ ?
(A) सभी व्यक्ति ईमानदार होते हैं ।
(B) कुछ व्यक्ति ईमानदार होते हैं ।
(C) कोई व्यक्ति ईमानदार नहीं होता ।
(D) उपर्युक्त सभी ।
Click to show/hide
15. एक स्वनिर्मित परिभाषा होती है
(A) सदैव सत्य
(B) सदैव असत्य
(C) कभी सत्य कभी असत्य
(D) न सत्य और न ही असत्य
Click to show/hide
16. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कोड में दिए गए उचित विकल्प का चयन कीजिए ।
परीक्षक- परीक्षार्थी, अधिवक्ता – मुवक्किल, गुरु- ?
(A) ग्राहक
(B) अन्वेषक
(C) बोधक
(D) शिष्य
Click to show/hide
17. यदि इस कथन को सत्य माना जाए कि अधिकतर विद्यार्थी आज्ञाकारी होते हैं’ तो निम्नलिखित में से कौन से एक कथन युग्म को सही माना जा सकता है ?
I. सभी आज्ञाकारी व्यक्ति विद्यार्थी होते हैं ।
II. सभी विद्यार्थी आज्ञाकारी होते हैं।
III. कुछ विद्यार्थी आज्ञाकारी होते हैं।
IV. कुछ विद्यार्थी अवज्ञाकारी नहीं होते हैं ।
कोड:
(A) I और II
(B) II और III
(C) III और IV
(D) II और IV
Click to show/hide
18. सही कोड का चयन कीजिए :
निगमन (डिडक्टिव) तर्क यह दावा करता है कि :
I. निष्कर्ष आधार में निहित किसी भी वस्तु से अधिक का दावा नहीं करता है ।
II. निष्कर्ष अन्तिम रूप से आधार/आधारों द्वारा पुष्ट होता है।
III. यदि निष्कर्ष असत्य है तो आधार या तो सत्य होगा/होंगे या असत्य ।
IV. यदि आधार/आधार का संयोजन सत्य है, तो निष्कर्ष सत्य होगा ।
कोड:
(A) I और II
(B) I और III
(C) II और III
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide