माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 26 सितम्बर 2021 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2021 का खण्ड – V (पर्यावरण अध्ययन) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2021, this exam paper held on 26 September 2021, REET Level 1 Primary Exam 2021 Paper I (Section – V Environmental Studies) exam question paper with Official answer key Available Here.
पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Primary Exam 2021
विषय (Subject) : – Paper I – खण्ड – V, पर्यावरण अध्ययन (Section – V, Environmental Studies)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 September 2021
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – M
REET Level 1 Exam Paper 2021
REET Level 1 Primary Level Exam Paper 2021
Paper I – (Section – V, Environmental Studies)
(Official Answer Key)
खण्ड – V (पर्यावरण अध्ययन)
121. विश्व में कांगसुंग की तरफ से माउण्ट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाली प्रथम कौन हैं ?
(A) बछेन्द्री पाल
(B) संतोष यादव
(C) प्रेमलता अग्रवाल
(D) अरुनिमा सिन्हा
Show Answer/Hide
122. अन्तरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 21 मई
(B) 23 मई
(C) 22 मई
(D) 24 मई
Show Answer/Hide
123. भारत में रेडियो प्रसारण की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(A) 1926
(B) 1927
(C) 1928
(D) 1929
Show Answer/Hide
124. विटामिन-ए की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
(A) स्कर्वी
(B) रतौंधी
(C) रिकेट्स
(D) बेरी-बेरी
Show Answer/Hide
125. सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?
(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) अरुण
(D) वरुण
Show Answer/Hide
126. ‘विशिष्ट से सामान्य’ का सिद्धांत निम्नलिखित में से किसमें उपयोग होता है ?
(A) आगमन विधि
(B) संश्लेषण विधि
(C) स्वतः शोध विधि
(D) विश्लेषण विधि
Show Answer/Hide
127. रानीखेत रोग किससे सम्बंधित है ? है ?
(A) मछलियां
(B) मधुमक्खियाँ
(C) मुर्गियाँ
(D) सुअर
Show Answer/Hide
128. पर्यावरण के जैविक घटक हैं
(A) पौधे
(B) पहाड़
(C) मैदान
(D) नदियाँ
Show Answer/Hide
129. वनोन्मूलन का दुष्परिणाम है
(A) मृदा अपरदन में वृद्धि
(B) मृदा अपरदन में कमी
(C) वन्य जीव जन्तुओं की संख्या में वृद्धि
(D) वर्षा में वृद्धि
Show Answer/Hide
130. अफीम किससे प्राप्त होती है ?
(A) पेपावर सोम्निफेरम
(B) एलोय वेरा
(C) सिनकोना
(D) सेन्टेला एशियाटिका
Show Answer/Hide
131. स्वच्छ भारत मिशन कब शुरू किया गया था ?
(A) 2 अक्टूबर, 2013
(B) 2 अक्टूबर, 2014
(C) 2 अक्टूबर, 2015
(D) 15 अगस्त, 2014
Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित को सुमेलित करें तथा सही का चयन करें :
(i) मलेरिया – (A) एण्टअमीबा हिस्टोलाइटिका
(ii) अमीबिएसिस – (B) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस
(iii) क्षय रोग – (C) ‘प्लाज्मोडियम
(iv) हैजा – (D) विब्रियो कोलेरी
(A) (i) – (C) (ii) – (A) (iii) – (D) (iv) – (B)
(B) (i) – (C) (ii) – (B) (iii) – (A) (iv) – (D)
(C) (i) – (A) (ii) – (B) (iii) – (C) (iv) – (D)
(D) (i) – (C) (ii) – (A) (iii) – (B) – (iv) – (D)
Show Answer/Hide
133. बर्फ से बनाया गया घर कहलाता है
(A) इग्लू
(B) रैन बसेरा
(C) हरित गृह
(D) बसेरा
Show Answer/Hide
134. राजस्थान का जिला, जो राज्य के अधिकतम जिलों के साथ अपनी सीमा साझा करता है, है
(A) भीलवाड़ा
(B) अजमेर
(C) बाड़मेर
(D) नागौर
Show Answer/Hide
135. कपड़ों का समूह बिना सिले पहना जाता है, है
(A) साड़ी, कमीज़, टोपी
(B) पगड़ी, साड़ी, कुर्ता
(C) टी-शर्ट, लुंगी, टोपी
(B) धोती, साड़ी, पगड़ी
Show Answer/Hide