Rajasthan Police Constable Exam Paper 2022

Rajasthan Police Constable Exam – 02 July 2022 (Official Answer Key)

/

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police), द्वारा आयोजित Rajasthan Police Constable की परीक्षा 02 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी, इस Rajasthan Police Constable Exam 02 July 2022 का सम्पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी से साथ (Full Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है –

पोस्ट (Post) :- RPSC Police Constable Exam 2022
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- Rajasthan Police 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 02 July 2022 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

Rajasthan Police Constable Exam Paper 02 July 2022
(Official Answer Key)

1. ‘बुर्ज़होम’ जहाँ अनाजों और पालतू पशुओं की अस्थियों के प्रमाण मिले हैं, वर्तमान में कहाँ स्थित है?
A. कश्मीर
B. उत्तर प्रदेश
C. बिहार
D. झारखंड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. 1906 के कांग्रेस अधिवेशन में किस स्थान पर दादा भाई नौरोजी ने राष्ट्रीय आन्दोलन का उद्देश्य “स्वशासन या स्वराज” निर्धारित किया?
A. कलकत्ता
B. पुणे
C. बॉम्बे
D. मद्रास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती पर प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत’ नामक पहल की घोषणा किस वर्ष की?
A. 2013
B. 2014
C. 2015
D. 2016

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा, एक सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस कंट्रोलर्स के साथ कम्युनिकेट करता है?
A. डिवाइस ड्राईवर
C. मेमोरी बफ़र
B. डिवाइस बफ़र
D. डिवाइस पोर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. एक्सेल वर्कशीट के सेल रेंज A11: AA110 में कितने सेल्स होते हैं?
A. 2700
B. 2600
C. 200
D. 101

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. वर्ष 2010 से यूनेस्को की मानवता की सांस्कृतिक विरासत की सूची में कौन-सा नृत्य शामिल किया गया है?
A. कालबेलिया
B. कच्ची घोड़ी
C. भवाई
D. घूमर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. 19वीं पशुधन गणना के अनुसार, राजस्थान में पूरे देश का लगभग प्रतिशत पशुधन है।
A. 12.23
B. 11.27
C. 13.34
D. 14.65

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(i) डिवाइस ड्राइवर, डिवाइस और डिवाइस का उपयोग करने वाले सॉफ्टवेयर के मध्य, मध्यवर्ती होता है।
(ii) प्लग एंड प्ले डिवाइस के लिए डिवाइस ड्राइवर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पहले से लोड होकर आता है।
A. केवल (i)
B. केवल (ii)
C. (i) और (ii) दोनों
D. न तो (1) न ही (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. महिंद्रा वर्ल्ड सिटी, जयपुर को महिंद्रा समूह और _____के बीच पी.पी.पी. (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के माध्यम से विकसित किया गया है।
A. आरआईआईसीओ
B. डब्लूटीओ
C. एफआईसीसीआई (फिक्की)
D. सीआईआई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. कलिंग किसका प्राचीन नाम है?
A. बंगाल
B. पूर्वी उत्तर प्रदेश
C. असम
D. तटवर्ती ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित चार अक्षर-समूहों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक भिन्न है। उस भिन्न का चयन करें।
A. FKH
B. AFC
C. OTQ
D. SWV

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर समूह का चयन करें।
A. KQW
B. EKQ
C. OUA
D. GMR

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. www डोक्यूमेंट्स को बनाने, व्यवस्थित करने और जोड़ने की एक प्रक्रिया है जिसका आविष्कार द्वारा किया गया।
A. स्टीव जॉब्स
B. टिम बर्नेस ली
C. बिल गेट्स
D. पॉल एलन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्न प्रश्न में एक कथन और दो अनुमान I एवं II दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए निर्णय कीजिये कि कौन-सा/से अनुमान अन्तर्निहित है/ हैं।
कथन:
सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्य सरकारों को अगले सत्र से समस्त प्राथमिक विद्यालयों में विशिष्ट शिक्षक नियुक्त करने के आदेश दिए हैं।
अनुमान:
I. विद्यालयों में विशिष्ट बच्चों को समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है।
II. समावेशी शिक्षा विशिष्ट बच्चों का संवैधानिक अधिकार है।
A. न तो अनुमान I और न ही II अन्तर्निहित है।
B. अनुमान I एवं II दोनों अन्तर्निहित हैं।
C. केवल अनुमान II अन्तर्निहित है।
D. केवल अनुमान I अन्तर्निहित है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध उपन्यास राजस्थान के नथमल जोशी द्वारा नहीं लिखा गया है?
A. आभैपटकी
B. धोरां री छोरी
C. एक बीनणी दो बींद
D. समंद और थार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला मध्य प्रदेश से सीमा साझा नहीं करता है?
A. धौलपुर
B. कोटा
C. बाँसवाड़ा
D. भीलवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. फैजा, राहिल की भाभी और साद की माँ है। साद, अनस की माँ का इकलौता नाती है। फैज़ा का अनस के पिता से क्या संबंध है?
A. भाभी
B. माँ
C. बहन
D. पत्नी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. X # Y मतलब ‘X’ ‘Y’ की पत्नी है,
X % Y मतलब ‘X’ ‘Y’ की पिता है,
X & Y मतलब ‘X’ ‘Y’ की पुत्री है,
X @ Y मतलब ‘X’ ‘Y’ की माँ है,
M @ N & O% P # Q, स्थिति के आधार पर M का से क्या सम्बन्ध है?
A. पत्नी
B. सास
C. बहन
D. माँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. बादशाह अकबर की पत्नी हीर कुंवारी, जिन्हें जोधा बाई के नाम से भी जाना जाता है, किस राजा की पुत्री थीं?
A. सूरजमल
B. भारमल
C. टोडरमल
D. सुख जीवनमल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. इनमें से कौन सा तलछटी चट्टान का उदाहरण नहीं है?
A. शेल
B. लोएस
C. हेलाइट
D. साएनाइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key)

/

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police), द्वारा आयोजित Rajasthan Police Constable की परीक्षा 13 मई 2022 से 16 मई 2022 तक आयोजित की गई थी, इस Rajasthan Police Constable Exam Paper 15 May 2022 के द्वितीय पाली (Second Shift) का सम्पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी से साथ (Full Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है-

पोस्ट (Post) :- RPSC Police Constable Exam 2022
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- Rajasthan Police 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 15 May 2022 (Second Shift) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

Rajasthan Police Constable Exam Paper 15 May 2022 – 2nd Shift
(Official Answer Key)

1. ‘वैज्ञानिक’ जिस प्रकार ‘प्रयोगशाला’ से संबंधित है उसी प्रकार ‘मैकेनिक’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) सड़क
(B) गैराज
(C) निहाई
(D) गैलरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है?
RTE : NWC :: EUR : ?
(A) BYP
(B) YXQ
(C) ART
(D) AXP

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से तथा छठा पद पाँचवें पद से संबंधित है।
15 : 27 : : 100 : ? : : 45 : 81
(A) 112
(B) 180
(C) 36
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. उस आकृति का चयन करें जो तीसरी आकृति से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी आकृति पहली आकृति से संबंधित है।
Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि I को P, P को A, A को 0, 0 को N, N को C, C को T और T को I के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में CAPTION को किस रूप में लिखा जाएगा?
(A) ATOINPC
(B) TOIAACN
(C) CTOAIPN
(D) TOAIPNC

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. एक निश्चित कूट भाषा में LAME को 3145 के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में PEON को किस रूप में लिखा जाएगा
(A) 6567
(B) 5678
(C) 7567
(D) 7565

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. एक निश्चित कूट भाषा में ‘CADET’ को 7-22-23-2624 के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘MASON ‘ को किस रूप में लिखा जाएगा?
(A) 13-12-8-26-14
(B) 13-26-8-12-14
(C) 14-26-8-12-13
(D) 14-26-9-11-13

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘ DESIGN ‘ को ‘EDT JNG’ के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘TAT LOR’ को किस रूप में लिखा जाएगा?
(A) UZJMPS
(B) ATJMRO
(C) ATMJRO
(D) UZJMRO

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. तस्वीर में एक महिला की ओर इशारा करते हुए शुचि ने आस्था को बताया, “उसके पिता तुम्हारी माँ के इकलौते पुत्र हैं।” तस्वीर में दिख रही महिला से आस्था का क्या संबंध है?
(A) बेटी
(B) भतीजी
(C) बुआ
(D) बहन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. यदि उत्तर, उत्तर-पूर्व बन जाता है, तो दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम बन जाता है और इसी तरह दूसरी दिशाएँ बनती हैं। तो उत्तर-पश्चिम क्या बनेगा?
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. तीन कथन दिए गए हैं और उसके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको इन कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। दिए गए निष्कर्षों में से कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं।
कथन:
1. सभी गाजर कटहल हैं।
2. कोई अंजीर कटहल नहीं है।
3. कुछ तरबूज अंजीर हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ तरबूज गाजर हैं।
II. कुछ तरबूज कटहल हैं।
III. कोई अंजीर गाजर नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
(B) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं।
(C) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते है।
(D) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. तीन कथनों के बाद तीन निष्कर्ष संख्याएँ I, II और III दी गई हैं। आपको इन कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। निर्णय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं।
कथन:
1. सभी पेपर डेस्क हैं।
2. कोई डेस्क पतंग नहीं है।
3. सभी फाइलें पतंगें हैं।
निष्कर्षः
I. कुछ पतंगें पेपर हैं।
II. कोई पतंग पेपर नहीं है।
III. कोई पेपर फाइल नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
(B) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं।
(C) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं।
(D) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. कला वर्ग में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति आवंटन हेतु एक प्रतिष्ठित स्कूल को मेधावी छात्रों का चयन करना है, जो निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करते हों: उम्मीदवार में निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए
(I) उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हों।
(II) कला संस्थान की चयन परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों।
(III) 31.03.2022 को आयु 18 वर्ष से कम और 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एक उम्मीदवार के मामले में जो उपरोक्त सभी मानदंडों को पूरा करता है सिवाय:

  • उल्लिखित (i), लेकिन किसी भी अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता में कम से कम एक स्वर्ण पदक जीता है तो मामला स्कूल के निदेशक मंडल को भेजा जा सकता है।
  • उल्लिखित (iii) , लेकिन ‘आर्थिक कमजोर (EW)’ श्रेणी से है, तो आयु में दो साल की छूट है।
    उपरोक्त मानदंडों और शर्तों के आधार पर, विश्लेषण करें और निर्णय करें कि निम्नलिखित में से कौन सा निर्णय उस उम्मीदवार के लिए लिया जाना चाहिए जिसका विवरण नीचे दिया गया है। कृपया ध्यान दें कि आपको दी गई जानकारी के अलावा कुछ भी कल्पना नहीं करना है।

10 अगस्त 2002 को जन्मीं फातिमा खान ने उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में 45% अंक हासिल किए हैं। उसने चयन परीक्षा में 60% अंक प्राप्त किए और अंतरविद्यालय प्रतियोगिताओं में दो बार स्वर्ण पदक जीता है।
(A) उम्मीदवार का चयन किया जाना चाहिए।
(B) उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाना चाहिए।
(C) मामला स्कूल के निदेशक मंडल को भेजा जाना चाहिए।
(D) मामले में आयु में दो साल की छूट दी जानी चाहिए।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. एक कथन के बाद दो पूर्वधारणाएं I और IT के रूप में संख्यांकित हैं। कथन को सही मानते हुए निर्णय लें कि दी गई पूर्वधारणाओं में से कौन सी कथन में अंतर्निहित हैं।
कथन:
“XYZ वॉशिंग मशीन का निष्पादन, अत्यधिक विज्ञापित ABC वॉशिंग मशीन की तुलना में भारतीय परिस्थितियों के लिए काफी बेहतर है।”
पूर्वधारणाएं
I. ABC वाशिंग मशीन विज्ञापन पर अधिक खर्च करती है क्योंकि उनका उत्पाद अच्छा नहीं है।
II. ABC वॉशिंग मशीन विदेशी ब्रांड है।
(A) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
(B) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(C) न तो पूर्वधारणा I और न ही II अंतर्निहित हैं।
(D) I और II दोनों पूर्वधारणाएं अंतर्निहित हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. एक प्रश्नवाचक कथन के बाद दो तर्क I और IT के रूप में संख्यांकित हैं। निर्णय करें कि निम्नलिखित तर्क में से कौन से तर्क कथन के संबंध में ‘सशक्त’ है।
कथन:
I. क्या पेड़ों की कटाई को पूर्ण रूप से अवैध कर दिया जाना चाहिए?
तर्क:
I. हाँ, किसी कानून के अभाव में लोग अंधाधुंध पेड़ काट रहे हैं।
II. नहीं, पूर्ण प्रतिबंध व्यावहारिक नहीं है क्योंकि कई स्थितियों में पेड़ों को काटना पड़ता है जैसे कि जब वह सड़क के बीच में हो।
(A) केवल तर्क I सशक्त है
(B) केवल तर्क II सशक्त है
(C) I और II दोनों सशक्त हैं
(D) न तो I और न ही II सशक्त है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. निम्नलिखित चार अक्षर-समूहों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक भिन्न है। उस भिन्न अक्षरसमूह का चयन करें।
(A) DEGI
(B) MOQS
(C) FHJL
(D) RTVX

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. निम्नलिखित चार शब्द-युग्मों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक भिन्न है। उस भिन्न शब्द-युग्म का चयन करें।
(A) आदमी – स्तनपायी
(B) कमीज – वस्त्र
(C) कुर्सी – फर्नीचर
(D) काँटा – छुरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. चार शब्द-युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी रूप में समान हैं और एक भिन्न है। उस भिन्न शब्द-युग्म का चयन करें।
(A) मधुमक्खी : छत्ता
(B) चूहा : बिल
(C) हवेली : महल
(D) चिड़िया : घोंसला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. चार अक्षर समूह-युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी रूप में समान हैं और एक भिन्न है। उस भिन्न अक्षर समूह-युग्म का चयन करें।
(A) TIME : VNRG
(B) MONK : NLMP
(C) LORD : WILO
(D) WORK : PILD

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. उस अक्षर का चयन करें जो निम्नलिखित शृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकता है।
K, L, N, ?, U, Z
(A) P
(B) O
(C) L
(D) Q

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (1st Shift) (Official Answer Key)

/

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police), द्वारा आयोजित Rajasthan Police Constable की परीक्षा 13 मई 2022 से 16 मई 2022 तक आयोजित की गई थी, इस Rajasthan Police Constable Exam Paper 15 May 2022 के प्रथम पाली (First Shift) का सम्पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी से साथ (Full Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है-

पोस्ट (Post) :- RPSC Police Constable Exam 2022
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- Rajasthan Police 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 15 May 2022 (Morning Shift) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

Rajasthan Police Constable Exam Paper 15 May 2022 – 1st Shift
(Official Answer Key)

1. उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरी संख्या से ठीक वही संबंध है, जो संबंध दूसरी संख्या का पहली संख्या से
5 : 42 : : 3 : ?
(A) 32
(B) 12
(C) 21
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरे अक्षर-समूह से ठीक वही संबंध है, जो संबंध दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर-समूह से है।
AIMPK : LRPMF : : BIHPS : ?
(A) TSKMH
(B) TKRMG
(C) TRKMG
(D) TTKMH

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरी आकृति से ठीक वही संबंध है, जो संबंध दूसरी आकृति का पहली आकृति से है।
Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द बाकी शब्दों से भिन्न है?
(A) शब्दकोश (Dictionary)
(B) ग्रंथसूची (Bibliography)
(C) शब्दावली (Glossary)
(D) पर्यायकोश (Thesaurus)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. किसी कूट भाषा में INFORMATION को TROONNMIIFA लिखा गया है। उसी भाषा में SUBLIMATION कैसे लिखा जाएगा?
(A) JTSONMLIIBA
(B) UTSONMLIIAA
(C) UTSONMLIJBA
(D) TUSONMLIIBA

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. यदि किसी कूट भाषा में HE को 26 लिखा जाता है और SHE को 64 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में THEY को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 163
(B) 116
(C) 113
(D) 136

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. यदि किसी कूट भाषा में CLASS को 81 लिखा जाता है और SECTION को 104 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में COLLEGE को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 130
(B) 123
(C) 143
(D) 134

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. एक व्यक्ति की तस्वीर की ओर संकेत करते हुए, नेहा ने कहा, “उसकी बहन का भाई मेरे ससुर का इकलौता पुत्र है” । उस व्यक्ति का नेहा से क्या संबंध
(A) भाई
(B) पिता
(C) दादा
(D) पति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. यदि ‘M @ N’ का अर्थ है, ‘M, N का पुत्र है।’
‘M * N’ का अर्थ है, ‘N, M की बहन है।’
‘M / N’ का अर्थ है, ‘M, N के पिता है।’
‘M $ N’ का अर्थ है, ‘N, M का भाई है।’
निम्नलिखित समीकरण में A का E से क्या संबंध है?
A @ B $ C/D * E
(A) भाई
(B) चचेरा भाई
(C) पिता
(D) चाचा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. किसी खेल के मैदान में, रमन, शीतल के दक्षिण में खड़ा है। रेशमा, शीतल के पूर्व में खड़ी है। रमन, रेशमा से किस दिशा में खड़ा है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. मंजुला अपनी सहेली सुषमा से मिलने के लिए घर से निकलती है। वह अपने घर से उत्तर दिशा में 50 m पैदल चली। फिर वह अपनी बाईं ओर मुड़कर 60 m पैदल चली। फिर वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 20 m पैदल चली और वहाँ से बाएँ मुड़ते हुए चौराहे पर पहुँचने के लिए 45 m पैदल चली। चौराहे से वह अपने दाएँ मुड़कर 20 m तक पैदल चली। अंत में वह अपनी बाईं ओर मुड़ी और सुषमा के घर पहुँचने के लिए 40 m पैदल चली। उसका घर सुषमा के घर से किस दिशा में है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. एक कॉलेज ने MBA प्रोग्राम में प्रवेश के लिए निम्नलिखित मानदंड तय किए हैं।
I. अभ्यर्थी स्नातक में कम से कम 75% प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।
II. अभ्यर्थी ने प्रवेश परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किया हो।
III. अभ्यर्थी की आयु 1 जून, 2021 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए।
IV. अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
यद्यपि, ऐसे अभ्यर्थी को, जो उपरोक्त सभी शर्तों को पूरा करता हो, सिवाय:
a) शर्त (IV) के, लेकिन वह विगत पाँच वर्षों से भारत में रह रहा हो, अस्थाई रूप से प्रवेश पा सकता है।
b) शर्त (I) के, लेकिन जो राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लिया हो, उसके मामले पर प्रवेश समिति विचार कर सकती है।
निम्नलिखित अभ्यर्थी के मामले पर विचार कीजिए और निर्णय लेः
रोहन 25 वर्षीय पुरुष है, जिसने विज्ञान में 80% अंकों के साथ स्नातक किया है और 75% अंकों के साथ प्रवेश-परीक्षा उत्तीर्ण की है।
(A) उसका चयन होगा।
(B) उसका चयन नहीं होगा।
(C) उसका मामला प्रवेश-समिति को भेजा जाएगा।
(D) जानकारी निर्णय लेने के लिए पर्याप्त नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. XYL एग्रो लिमिटेड में प्रबंधक-लेखा के चयन के निम्नलिखित मानदंड हैं।
A. अभ्यर्थी को वाणिज्य में स्नातकोत्तर होना ही चाहिए।
B. अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी, 2021 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
C. यदि कोई अभ्यर्थी मानदंड A को पूरा नहीं करता है, लेकिन लेखा और वित्त में विशेषज्ञता के साथ MBA है, तो उसका मामला न्यासी बोर्ड को भेजा जाएगा, जो अभ्यर्थी को साक्षात्कार में उपस्थित होने की अस्थाई अनुमति दे सकता है।
D. मानदंड A और B पूरा करने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा।
E. ऐसे अभ्यर्थी को, जिसने साक्षात्कार में साक्षात्कारकर्ताओं से 50% अनुबंधित अंक प्राप्त किया हो, परिवीक्षा के लिए चुना जाएगा।
F. ऐसे अभ्यर्थी/अभ्यर्थिनी का, जिसे उसके प्रबंधक ने ग्रेड B या उससे ऊपर का ग्रेड दिया हो, अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।
उपरोक्त मानदंडों के आधार पर निर्णय करें कि निम्नलिखित अभ्यर्थी के मामले में निम्नलिखित में से कौन सा निर्णय लिया जाना चाहिए?
वाणिज्य में स्नातकोत्तर समीर ने साक्षात्कार में 70% अनुबंध अंक प्राप्त किए। 31 जुलाई, 2010 को उसकी आयु 35 वर्ष थी।
(A) उसे परिवीक्षा पर रखा जाएगा।
(B) अंततः उसे चुन लिया जाएगा।
(C) उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा।
(D) उसका मामला न्यासी बोर्ड को भेजा जाएगा।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. तीन साक्षात्कारकर्ताओं (X, Y और Z के रूप में चिह्नित) वाले किसी पैनल ने कंपनी में महाप्रबंधक के पद के लिए तीन अभ्यर्थियों (A, B और C के रूप में नामित) का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक साक्षात्कारकर्ता को गोपनीय रूप से हर अभ्यर्थी के लिए हाँ या नहीं रिकॉर्ड करना है। साक्षात्कारोपरांत निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध है।

  • ठीक दो साक्षात्कारकर्ता A को वोट करते हैं
  • ठीक एक साक्षात्कारकर्ता B को वोट करता है
  • ठीक एक साक्षात्कारकर्ता C को वोट करता है
  • साक्षात्कारकर्ता X ने A के पक्ष में वोट किया
  • साक्षात्कारकर्ता Y ने A और C के विरुद्ध वोट किया
  • साक्षात्कारकर्ता Z ने C के विरुद्ध वोट किया

उपरोक्त जानकारी के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य निश्चित रूप से सही है?
(A) साक्षात्कारकर्ता Y ने B के विरुद्ध वोट किया
(B) साक्षात्कारकर्ता Z, A के पक्ष में, लेकिन C के विरुद्ध है
(C) साक्षात्कारकर्ता X, A के विरुद्ध है
(D) साक्षात्कारकर्ता z, B के विरुद्ध है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. नीचे दिए गए कथन और दो निष्कर्षों का अध्ययन करें और उन उपयुक्त विकल्पों का चयन करें जो ऐसे निष्कर्षों को इंगित करते हैं जिन्हें उस कथन से निकाला जा सकता है।
कथन :
किसी देश की जनसंख्या में वृद्धि वहाँ के नीति-निर्माताओं के लिए एक बड़ी चुनौती है।

निष्कर्ष :
I. एक निश्चित समय के बाद उस देश की जनसंख्या घटेगी।
II. बढ़ती जनसंख्या का देश में संसाधनों की उपलब्धता पर प्रभाव पड़ेगा।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. नीचे दिए गए कथन और दो पूर्वानुमान का अध्ययन करें और उन उपयुक्त विकल्पों का चयन करें जो ऐसे पूर्वानुमान को इंगित करते हैं जो कथन में अंतर्निहित हैं।
कथन :
“उत्पादकता में वृद्धि के लिए प्रत्येक सप्ताह पाँच दिन कार्य करने की नीति अपनाएँ।”

पूर्वानुमान :
I. उत्पादकता प्रत्यक्ष रूप से सप्ताह में दिनों की संख्या से जुड़ी होती है।
II. लोग सप्ताह-प्रणाली में छह कार्य-दिवसों में कड़ा परिश्रम नहीं करते हैं।
(A) केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित है।
(B) केवल पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।
(C) या तो I या II अंतर्निहित है।
(D) न तो I और न ही II अंतर्निहित है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. नीचे दिए गए कथन और दो पूर्वानुमान का अध्ययन करें और उन उपयुक्त विकल्पों का चयन करें जो ऐसे पूर्वानुमान को इंगित करते हैं जो कथन में अंतर्निहित हैं।
कथन:
“एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर किसी दूसरे पेशेवर की तुलना में अधिक नौकरियाँ बदलता है।”
पूर्वानुमानः
I. सॉफ्टवेयर इंजीनियर अधिक लालची होते हैं।
II. किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार्य-अपेक्षाएँ अधिक चुनौतीपूर्ण होती है।
(A) केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित है।
(B) केवल पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।
(C) न तो पूर्वानुमान I और न ही पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।
(D) पूर्वानुमान I और II दोनों अंतर्निहित हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. उस शब्द-युग्म का चयन कीजिए, जिसमें दो शब्द ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं, जैसे निम्नलिखित शब्दयुग्म में दो शब्द संबंधित हैं।
EARTH : HEART
(A) DIRTH : BIRTH
(B) DEEP : BEEP
(C) TRAP : PART
(D) GLOBAL : LOCAL

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. उस शब्द-युग्म का चयन कीजिए, जिसमें दो शब्द ठीक उसी प्रकार संबंधित हो, जैसे निम्नलिखित शब्दयुग्म में दो शब्द संबंधित हैं।
अनिद्रा रोग : निद्रा
(A) बैक्टीरिया : वैक्सीन
(B) पैरासाइट : मलेरिया
(C) हकलाहट : भाषण
(D) स्मृतिभ्रंश : टहलना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. नीचे के चार अक्षर-समूहों में से तीन एक समान हैं और एक भिन्न है। उस भिन्न अक्षर-समूह का पता लगाएँ।
(A) BYAWD
(B) KPETG
(C) MNIQJ
(D) CXOPB

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Rajasthan Police Constable Exam – 14 May 2022 (1st Shift) (Official Answer Key)

/

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police), द्वारा आयोजित Rajasthan Police Constable की परीक्षा 13 मई 2022 से 16 मई 2022 तक आयोजित की गई थी, इस Rajasthan Police Constable Exam Paper 14 May 2022 के प्रथम पाली (First Shift) का सम्पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी से साथ (Full Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है-

पोस्ट (Post) :- RPSC Police Constable Exam 2022
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- Rajasthan Police 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 14 May 2022 (Morning Shift) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

Rajasthan Police Constable Exam Paper 14 May 2022 – 1st Shift
(Official Answer Key)

1. ‘गुच्छे (Bunch)’ का संबंध ‘अंगूर’ से उसी प्रकार है जैसे ‘झुंड (Herd)’ का संबंध से है।
(A) भीड़
(B) पालतू पशु
(C) मुर्गी/चूज़े
(D) मक्खियों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
RKP : VHS : : UJM : ?
(A) XHQ
(B) YHQ
(C) XGP
(D) YGP

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरी संख्या पहली संख्या से और छठी संख्या पांचवीं संख्या से संबंधित है।
108 : 9 : : 132 : ? : : 180 : 15
(A) 8
(B) 10
(C) 11
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. उस आकृति का चयन करें जो तीसरी आकृति से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरी आकृति पहली आकृति से संबंधित है।
Rajasthan Police Constable Exam – 14 May 2022 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘टेबल’ को ‘कुर्सी’ कहा जाता है, ‘कुर्सी’ को ‘ब्लैकबोर्ड’ कहा जाता है, ‘ब्लैकबोर्ड’ को ‘चॉक’ कहा जाता है, ‘चॉक’ को ‘डस्टर’ कहा जाता है, ‘डस्टर’ को ‘शिक्षक’ कहा जाता है, तो ‘शिक्षक’ कहाँ पर लिखता है?
(A) कुर्सी
(B) डस्टर
(C) ब्लैकबोर्ड
(D) चॉक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. एक निश्चित कूट भाषा में JHMI को LPKM लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में YGAN को कैसे लिखा जाएगा?
(A) QDKA
(B) PDJC
(C) QDJB
(D) PEJB

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘BROTHER’ को ‘30-14-17-12-2427-14’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘TADPOLE’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 12-31-26-16-17-19-27
(B) 12-32-28-16-17-20-27
(C) 12-31-28-16-17-20-27
(D) 12-32-28-16-17-19-27

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. यदि ‘रवि’, ‘प्रिया’ का भाई है, ‘प्रिया’, ‘सविता’ की पुत्री है, और ‘वैभव’, ‘नोनू’ के पिता है, जो ‘सविता’ के ससुर का इकलौता पुत्र है। ‘रवि’, ‘वैभव’ से किस प्रकार संबंधित है?
(A) पिता
(B) दादा
(C) पोता
(D) पोती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. एक निश्चित कूट में, A + B का अर्थ है कि A, B के पिता है। A ÷ B का अर्थ है कि A, B की माता है। A + B का अर्थ है कि A, B की पुत्री है। यदि, M ÷ J + O – Q है, तो M, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(A) भांजी
(B) बहन
(C) पुत्री
(D) मौसी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. नमित एक बिंदु ‘Z’ से शुरूआत करता है और ‘Y’ पर पहुंचने के लिए पश्चिम की ओर 4 km की यात्रा करता है। फिर वह बाएं मुड़ता है और ‘Y’ और ‘Z’ के बीच तय की गई दूरी का 2.5 गुना तय करता है और बिंदु ‘X’ पर पहुंचता है। वहां से वह बाएं मुड़ता है और गंतव्य ‘B’ तक पहुंचने के लिए 4 km की यात्रा करता है। फिर वह बाएं मुड़ता है और कुछ दूरी तय करता है और बिंदु ‘A’ पर पहुंचने के लिए Z से 2 km आगे तक जाता है। ‘A’ और ‘B’ के बीच न्यूनतम दूरी क्या है और A के सन्दर्भ में B की दिशा क्या है?
(A) 12 km, उत्तर
(B) 12 km, दक्षिण
(C) 8 km, उत्तर
(D) 8 km, दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. अश्विनी अपने कार्यालय से शुरूआत करता है और पूर्व की ओर 90 km ड्राइव करता है। फिर वह दायें मुड़ता है और 20 km ड्राइव करता है। फिर वह दायें मुड़ता है और 30 km ड्राइव करता है। फिर वह दायें मुड़ता है और 100 km ड्राइव करता है और अपने अंतिम गंतव्य तक पहुँचता है। अंतिम गंतव्य के सन्दर्भ में उसका कार्यालय किस दिशा में स्थित है और उसके कार्यालय और अंतिम गंतव्य के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(A) 100 m दक्षिण-पश्चिम
(B) 10 m पश्चिम
(C) 100 m उत्तर-पूर्व
(D) 10 m पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको इन कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। यह तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता/ते है/हैं।
कथन:
1) सभी कौवे फुदकी चिड़िया (ब्रेन) हैं।
2) कोई भी फुदकी चिड़िया (ब्रेन) बाज़ (फाल्कन) नहीं है।
निष्कर्षः
I. सभी कौवे बाज़ (फाल्कन) हैं।
II. कुछ बाज़ (फाल्कन) फुदकी चिड़िया (ब्रेन) हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. एक बहु-राष्ट्रीय कंपनी ABC के लिए कार्यकारी प्रशिक्षुओं के चयन हेतु निम्नलिखित मानदण्ड हैं।
उम्मीदवारों को निम्नलिखित आवश्यकताएँ पूरी करनी होंगी:
a) 60% से अधिक अंकों के साथ व्यवसाय प्रशासन में डिप्लोमा या डिग्री हो।
b) 30 सितंबर, 2022 को 27 वर्ष से कम आयु का हो।
c) परियोजना प्रबंधन में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव हो।
हालाँकि, यदि उम्मीदवार निम्नलिखित को छोड़कर उपरोक्त सभी मानदण्डों को पूरा करता है:
d) (a) को, लेकिन साक्षात्कार में 75% अंक प्राप्त करता है, तो उसका मामला निदेशक, मानव संसाधन को भेजा जाना है।
e) पर (b) को, यदि उम्मीदवार (a) और (c) पूरा करता है, लेकिन उसकी आयु निर्धारित आयु से छह महीने से अधिक या कुछ कम है, तो उसका मामला बैकअप के लिए भर्ती प्रभारी को भेजा जाना है।
श्याम सुंदर B.B.A है और उसने 70% अंक प्राप्त किए थे। उसे प्रबंधन में तीन वर्ष का अनुभव है। उसका जन्म 16 मई 1994 को हुआ था। उसके मामले में क्या फैसला लिया जाएगा?
(A) उसका चयन हो जाएगा।
(B) उसका चयन नहीं होगा।
(C) उनका मामला निदेशक, मानव संसाधन को भेजा जाना है।
(D) उनका मामला भर्ती प्रभारी के पास भेजा जाना है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. एक कथन के बाद दो धारणाएं I और II दी गई हैं। कथन को सत्य मानें और तय करें कि दी गई धारणाओं में से कौन सी/या दोनों कथन में अंतर्निहित है/हैं।
कथन:
इस समय शेयर बाजार में रेखा का निवेश महज एक जुआ है।
धारणाएं:
I. उसे शेयर बाजार में नुकसान हो सकता है।
II. संभव है कि उसे शेयर बाजार में अच्छा रिटर्न मिले।
(A) केवल धारणा I अंतर्निहित है।
(B) केवल धारणा II अंतर्निहित है।
(C) न तो धारणा I और न ही II अंतर्निहित हैं।
(D) धारणाएँ I और II दोनों ही अंतर्निहित हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. एक प्रश्नवाचक कथन के बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं। तय करें कि कथन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा तर्क ‘सशक्त’ है।
कथनः
क्या सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी के लिए बजट आवंटन बढ़ाया जाना चाहिए?
तर्कः
I. हां, क्योंकि भारत में भी खेलों में कई प्रतिभाशाली युवा हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण हमारा देश अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ है।
II. नहीं, भारत एक गरीब देश है और इस धन का इस्तेमाल कल्याणकारी गतिविधियों के लिए किया जाना चाहिए।
(A) केवल तर्क I सशक्त है।
(B) केवल तर्क II सशक्त है।
(C) या तो I या II सशक्त हैं।
(D) न तो I और न ही II सशक्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. निम्नलिखित चार अक्षर-समूहों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक अलग है। जो अलग है उसका चयन करें।
(A) EKI
(B) ZFD
(C) NTR
(D) RWV

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. चार शब्द-युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी रूप में एक जैसे हैं और एक भिन्न है। जो भिन्न है उसका चयन करें।
(A) शांत : शांति
(B) गहरा : उथला
(C) खोट : दोष
(D) ठंडा : शीतल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. निम्नलिखित चार अक्षर-समूहों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक अलग है। जो अलग है उसका चयन करें।
(A) TBJ
(B) YLE
(C) TDE
(D) LFB

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. उस अक्षर का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) का स्थान ले सकता है।
J, K, M, ? , T, Y
(A) P
(B) O
(C) L
(D) Q

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. उस पद का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) का स्थान लेगा।
VRS, TSO, PUK, NVG, ?
(A) JWC
(B) JXC
(C) LWD
(D) LXD

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key)

/

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police), द्वारा आयोजित Rajasthan Police Constable की परीक्षा 13 मई 2022 से 16 मई 2022 तक आयोजित की गई थी, इस Rajasthan Police Constable Exam Paper 13 May 2022 के द्वितीय पाली (Second Shift) का सम्पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी से साथ (Full Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है-

पोस्ट (Post) :- RPSC Police Constable Exam 2022
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- Rajasthan Police 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 13 May 2022 (Evining Shift) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

Rajasthan Police Constable Exam Paper 13 May 2022 – 2nd Shift
(Official Answer Key)

1. महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ अपना तीसरा प्रमुख आंदोलन ______ शुरू करने का फैसला किया, जो अगस्त ______ में शुरू हुआ था।
(A) असहयोग आंदोलन, 1940
(B) नमक मार्च, 1920
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन, 1930
(D) भारत छोड़ो, 1942

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. भारत का दूसरा सबसे बड़ा जलप्रपात जो कावेरी नदी पर है, ______ के रूप में जाना जाता है।
(A) नोहकलिकाई जलप्रपात
(B) शिवसमुद्रम जलप्रपात
(C) जोग जलप्रपात
(D) बरेहीपानी जलप्रपात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ियाँ पूर्वांचल पर्वत श्रेणी का हिस्सा नहीं हैं?
(A) नागा पहाड़ियाँ
(B) मणिपुर की पहाड़ियाँ
(C) शेवरॉय पहाड़ियाँ
(D) मिज़ो पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न भागों में मृदा संरक्षण के लिए किस बोर्ड की स्थापना की गई थी?
(A) केंद्रीय मृदा संरक्षण बोर्ड
(B) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र संरक्षण बोर्ड
(C) राज्य पर्यावरण बोर्ड
(D) राष्ट्रीय मृदा संरक्षण बोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. विशेष रूप से केरल और कर्नाटक में, ग्रीष्म ऋतु के समाप्त होते होते, पूर्व-मानसून वर्षा सामान्य है। इसे प्रायः ______ कहा जाता है।
(A) केले की वर्षा
(B) नारियल की वर्षा
(C) आम की वर्षा
(D) वेनिला की वर्षा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. कपास को अपनी वृद्धि के लिए उच्च तापमान, हल्की वर्षा, पाले से मुक्त और तेज धूप युक्त लगभग ______ दिनों की आवश्यकता होती है।
(A) 210
(B) 310
(C) 120
(D) 90

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. बीज की नई संकर किस्मों के आविष्कार में अभियांत्रिकी के किस क्षेत्र को एक शक्तिशाली पूरक के रूप में मान्यता प्राप्त है?
(A) अनुवांशिकी विज्ञान अभियांत्रिकी
(B) कृषि अभियांत्रिकी
(C) बागवानी अभियांत्रिकी
(D) वानस्पतिक अभियांत्रिकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. राउरकेला स्टील प्लांट ______ के सहयोग से ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में स्थापित किया गया था।
(A) ग्रेट ब्रिटेन
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ऑपरेटिंग सिस्टम का निम्नलिखित में से कौन सा भाग किसी विशिष्ट हार्डवेयर के साथ परस्पर इंटरैक्ट करता है?
(A) डिवाइस ड्राइवर
(B) डेटा प्रोसेसर
(C) ऑप्टिकल रीडर
(D) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम प्रत्येक मेमोरी ऐलोकेशन का ट्रैक रखता है?
(A) मेमोरी प्रबंधन
(B) इनपुट/आउटपुट प्रबंधन
(C) डिस्क प्रबंधन
(D) फ़ाइल प्रबंधन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. MS-Word में, वर्तमान स्थिति से वर्तमान पैराग्राफ़ के अंत तक टेक्स्ट और ग्राफ़िक्स का चयन करने के लिए, निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl + Shift + Down arrow key
(B) Shift + Page up
(C) Shift + Page down
(D) Ctrl + Shift + Home

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. MS-Word में, वर्तमान स्थिति से स्क्रीन के सबसे ऊपर तक के टेक्स्ट और ग्राफ़िक्स का चयन करने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) Shift + Page up
(B) Ctrl + Shift + Left arrow key
(C) Ctrl + Shift + Right arrow key
(D) Ctrl + A

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. MS-Word में, जूम इन करने पर पूर्वावलोकन पृष्ठ (प्रीव्यू पेज) के चारों तरफ़ घूमने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) Arrow keys
(B) Ctrl + Home
(C) Ctrl + Alt + I
(D) Ctrl + P

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ‘Conditional Formatting’, MS-Excel 365 के निम्न में से किस विकल्प समूह में शामिल है?
(A) Styles
(B) Cells
(C) Alignment
(D) Analysis

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. निम्नलिखित में से क्या इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण है?
(A) स्पीकर
(B) DLP प्रोजेक्टर
(C) बारकोड रीडर
(D) बबलजेट प्रिंटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. निम्नलिखित विकल्पों में से क्या इनपुट डिवाइस का एक सामान्य कार्य है?
(A) इनपुट डेटा कंपाइल करना
(B) इनपुट डेटा रीड करना
(C) इनपुट डेटा प्रोसेस करना
(D) इनपुट डेटा लिंक करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्नलिखित में से कौन सा SDRAM का एक प्रकार नहीं है?
(A) DDR1
(B) DDR2
(C) SRAM
(D) DDR4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. निम्नलिखित में से कौन सी यूनिट किसी प्रोग्राम के निर्देशों को कैसे पूरा करने के लिए कंप्यूटर के अन्य घटकों को निर्देश देकर सिस्टम की अन्य सभी यूनिट्स की गतिविधियों का समन्वय करती है?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट
(C) स्टोरेज यूनिट
(D) आउटपुट यूनिट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्नलिखित कथनों में से सही/गलत की पहचान करें।
(a) कंप्यूटर की कंट्रोल यूनिट (CU) डेटा की कोई वास्तविक प्रोसेसिंग नहीं करती है।
(b) CPU को एकीकृत परिपथ (IC) चिप में बनाया गया है और इसे माइक्रोप्रोसेसर के रूप में भी जाना जाता है।
(c) फ्लैटबेड स्कैनर इनपुट और आउटपुट डिवाइस दोनों के रूप में काम करता है।
(A) a- सही, b- सही, c-सही
(B) a-गलत, b-सही, c-सही
(C) a- सही, b- गलत, c-सही
(D) a-सही, b-सही, c-गलत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में से माउस की कौन सी क्रिया आमतौर पर किसी एप्लिकेशन को शुरू करती है?
(A) बाईं ओर के बटन पर क्लिक (लेफ्ट क्लिक)
(B) दाईं ओर के बटन पर क्लिक (राइट क्लिक)
(C) दो बार बाएँ बटन पर क्लिक
(D) तीन बार दाएँ पर बटन क्लिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 (1st Shift) (Official Answer Key)

/

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police), द्वारा आयोजित Rajasthan Police Constable की परीक्षा 13 मई 2022 से 16 मई 2022 तक आयोजित की गई थी, इस Rajasthan Police Constable Exam Paper 13 May 2022 के प्रथम पाली (First Shift) का सम्पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी से साथ (Full Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है-

पोस्ट (Post) :- RPSC Police Constable Exam 2022
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- Rajasthan Police 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 13 May 2022 (Morning Shift) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

Rajasthan Police Constable Exam Paper 13 May 2022 – 1st Shift
(Official Answer Key)

1. उस विकल्प को चुनें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
2 : 24 : : 5 : ?
(A) 302
(B) 102
(C) 201
(D) 210

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।
BTRDE : CEFSU : : RSVYT : ?
(A) SVTWA
(B) SUTWZ
(C) STUWZ
(D) STVWZ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी आकृति से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी आकृति पहली आकृति से संबंधित है।
Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा विकल्प अन्य विकल्पों से संबंधित नहीं है?
(A) निर्धारण (Assessment)
(B) परीक्षण (Examination)
(C) अन्वेषण (Investigation)
(D) निदान (Diagnosis)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. एक कूट भाषा में, JUDGEMENT को UTNMJGEED लिखा जाता है। उसी भाषा में PUNI SHMENT को क्या लिखा जाएगा?
(A) UTSPMNNIHE
(B) UTSPNNMJHE
(C) UTSPNNMIHE
(D) UVSPNNMIHE

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. यदि एक कूट भाषा में, GAME का कोड 104 है और PLAY का कोड 216 है, तो आप उसी भाषा में WIN को कैसे लिखेंगे?
(A) 118
(B) 128
(C) 132
(D) 138

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. एक व्यक्ति का अपने मित्र से परिचय कराते हुए, अमीना कहती है, “उसके पिता मेरे पिता के इकलौते पुत्र हैं”। अमीना उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बुआ
(B) माँ
(C) बहन
(D) भतीजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. पाँच सदस्यों के एक परिवार में, L, O का पुत्र है। K की बहन 0, M से विवाहित है जो E के पिता है। दिए गए विकल्पों में से कौन सा कथन सही है?
(A) E, O की पुत्री है।
(B) M, K का जीजा है।
(C) E, L की बहन है।
(D) O के दो पुत्र हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. यदि एक दिशादर्शक खंभे (फलक) को इस प्रकार घुमाया जाता है कि उसका उत्तर-पूर्व लिखित फलक, उत्तर-पश्चिम को इंगित करता है और दक्षिण-पूर्व लिखित फलक उत्तर-पूर्व को इंगित करता है और इसी भाँति अन्य दिशाएँ इंगित होती हैं, तो इसके पूर्व लिखित फलक की दिशा क्या होगी?
(A) उत्तर
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. उत्कर्ष अपने घर से चलना शुरू करता है और अपने मित्र के घर पहुँचता है जो पूर्व दिशा में 90 m की दूरी पर है। अपने मित्र से मिलने के बाद वह दाएँ मुड़ता है और 40 m चलता है। फिर वह दाएँ मुड़ता है और 90 m चलता है, अंत में वह अपने बाएँ मुड़ता है और 30 m चलता है। अपने घर से अब वह कितनी दूर और किस दिशा में है?
(A) 70 m, उत्तर
(B) 10 m, उत्तर
(C) 10 m, दक्षिण
(D) 70 m, दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. एक बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए :
I. खिलाड़ी को कम से कम एक जिला स्तरीय टूर्नामेंट जीता हुआ होना चाहिए।
II. खिलाड़ी को राज्य बैडमिंटन सोसायटी का सदस्य होना चाहिए।
III. 1 जनवरी, 2021 को अभ्यर्थी की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए।
हालाँकि, यदि कोई अभ्यर्थी उपरोक्त सभी शर्तों को पूरा करता है, सिवाय

(a) शर्त (II) के, लेकिन सदस्यता लेने को तैयार है, तो उसे एक पूर्व-टूर्नामेंट परीक्षण खेलने की अनुमति दी जा सकती है।
(b) शर्त (III) के, लेकिन एक राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियन है, तो उसके मामले पर टूर्नामेंट समिति द्वारा प्रत्येक विशेष स्थिति के तथ्यों के आधार पर विचार किया जा सकता है।
मान लीजिए निम्नलिखित खिलाड़ी का मामला है और उस पर निर्णय लें :
दो साल पहले मुकुल ने 13 वर्ष की आयु में राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती थी। वह 6 वर्ष की आयु से राज्य बैडमिंटन सोसायटी का सदस्य हैं।
(A) मुकुल को टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति मिलेगी।
(B) मुकुल को टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी।
(C) मुकुल का मामला टूर्नामेंट समिति के पास भेजा जाएगा।
(D) निर्णय लेने के लिए जानकारी अपर्याप्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. एक कॉलेज में एक प्राणीशास्त्र व्याख्याता के रूप में भर्ती होने के लिए आवेदक में निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए।
1. न्यूनतम 60% अंकों के साथ प्राणीशास्त्र में स्नातकोत्तर
2. 35 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए।
3. राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
4. अध्यापन में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव हो।
यदि कोई अभ्यर्थी उपरोक्त सभी मानदंडों को पूरा करता है, सिवाय :
(a) (3) के, लेकिन राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हो, तो उसे साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से अनुमति दी जा सकती है।
(b) (4) के, तो उसे 3 वर्ष के लिए संविदात्मक पद पर रखा जा सकता है।
मान लीजिए निम्नलिखित अभ्यर्थी का मामला है और निर्णय लें :
मेघना 27 वर्ष की है, वह 708 अंकों के साथ B.Sc. स्नातक है और M.Sc. प्राणीशास्त्र विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण है। उसके पास एक प्रतिष्ठित कॉलेज में अध्यापक के रूप में 5 वर्ष का अनुभव है।
(A) मेघना का चयन कर लिया जाएगा
(B) मेघना का चयन नहीं किया जाएगा
(C) मेघना को साक्षात्कार के लिए अनंतिम रूप से अनुमति दी जाएगी
(D) निर्णय लेने के लिए जानकारी अपर्याप्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. ट्रॉमा सेंटर में सुपर स्पेशियलिटी पद के लिए, आवेदक में निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए।
(a) न्यूनतम 50% अंकों के साथ MBBS और न्यूनतम 70% अंकों के साथ MD/ MS हो।
(b) जिला स्तरीय अस्पताल में न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव हो।
(c) 1 जुलाई, 2020 को 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए।
हालांकि, यदि आवेदक उपरोक्त सभी मानदंड पूरा करता है, सिवाय :
(i) (a) के, लेकिन स्नातक में 70% अंक और MD में 50% प्राप्त किया हुआ हो, साथ ही 5 वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसके मामले को चयन बोर्ड के पास भेजा जा सकता है।
(ii) (b) के, और उसके पास केवल 3 वर्ष का अनुभव हो, तो उसे शेष वर्षों के अनुभव की प्राप्ति के लिए परिवीक्षा (प्रोबेशन) पर रखा जा सकता है।
मान लीजिए निम्नलिखित अभ्यर्थी का मामला है और निर्णय लें :
काविश 60% अंकों के साथ MBBS डॉक्टर हैं और उसने 82% अंकों के साथ न्यूरोसर्जरी में मास्टर किया हुआ है। वह तीन वर्ष से जिला अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। पिछले वर्ष उन्होंने अपना 34वाँ जन्मदिन मनाया था।
(A) काविश का चयन कर लिया जाएगा
(B) काविश का चयन नहीं किया जाएगा
(C) काविश के मामले को चयन बोर्ड के पास भेजा जाएगा
(D) काविश को दो वर्ष के लिए परिवीक्षा पर रखा जाएगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. होटल प्रबंधन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए, उम्मीदवार में निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए।
1. न्यूनतम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
2. प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट पूरा किया हो।
3. प्रवेश परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किया हो।
4. 1 लाख रुपए के पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान करने में सक्षम हो।
यदि अभ्यर्थी उपरोक्त सभी मानदंडों को पूर्ण करता है, सिवाय :
(a) शर्त 2 के, लेकिन प्रवेश परीक्षा में 858 अंक प्राप्त किया हो, तो उसके मामले को अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा।
(b) शर्त 4 के, लेकिन शुल्क का भुगतान दो किश्तों में करने के लिए तैयार है, तो उसका मामला डीन के पास भेजा जा सकता है।
मान लीजिए निम्नलिखित अभ्यर्थी का मामला है और निर्णय लें :
शिखर ने प्रथम श्रेणी में अपना इंटरमीडिएट पूरा किया है और प्रवेश परीक्षा में उसे 80% अंक मिले हैं। उसकी उम्र 20 वर्ष है और वह दो आसान किश्तों में ट्यूशन फीस देने के लिए तैयार है
(A) निर्णय लेने के लिए जानकारी पर्याप्त नहीं है।
(B) शिखर को प्रवेश मिल जाएगा।
(C) शिखर का मामला डीन के पास भेजा जाएगा।
(D) शिखर के मामले को अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. नीचे दिए गए कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाओं का अध्ययन करें और उस उपयुक्त विकल्प का चयन करें जो उस पूर्वधारणा को इंगित करता है जो कथन में अंतर्निहित है।
कथन : “बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन प्रदान करें” – एक कंपनी की नीति
पूर्वधारणा :
(I) प्रोत्साहन लोगों को काम करने के लिए प्रेरित करता हैं।
(II) कर्मचारी प्रोत्साहन के बिना काम नहीं करते हैं।
(A) केवल पूर्वधारणा अंतर्निहित है।
(B) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(C) या तो पूर्वधारणा I या पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(D) न तो पूर्वधारणा और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. नीचे दिए गए कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाओं का अध्ययन करें और उस उपयुक्त विकल्प का चयन करें जो उस पूर्वधारणा को इंगित करता है जो कथन में अंतर्निहित है।
कथन : “असफलता को स्वीकार करें और उससे सीखें”
पूर्वधारणा :
(I) हर किसी को जीवन में कभी न कभी असफल होना चाहिए।
(II) असफलता भी सफलता का एक अवसर है।
(A) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
(B) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(C) न तो पूर्वधारणा I और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(D) पूर्वधारणा और II दोनों अंतर्निहित हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. नीचे दिए गए कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाओं का अध्ययन करें और उस उपयुक्त विकल्प का चयन करें जो उस पूर्वधारणा को इंगित करता है जो कथन में अंतर्निहित है।
कथन : सरकारी स्कूलों की तुलना में निजी स्कूल बेहतर परिणाम देते हैं।
पूर्वधारणा :
(I) सरकारी स्कूल के छात्र बुद्धिमान नहीं होते हैं।
(II) निजी स्कूल के शिक्षक सरकारी स्कूल के शिक्षकों की तुलना में अधिक योग्य हैं।
(A) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
(B) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(C) न तो पूर्वधारणा I और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(D) पूर्वधारणा I और II दोनों अंतर्निहित हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द-युग्म का चयन करें, जिसके दो शब्द आपस में उसी प्रकार संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित शब्द-युग्म के दोनों शब्द आपस में संबंधित है।
पुस्तक : पाठ
(A) कागज : अखबार
(B) कॉपी : लिखना
(C) घर : फ्लैट
(D) बाग : पौधा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द-युग्म का चयन करें, जिसके दो शब्द आपस में उसी प्रकार संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित शब्द-युग्म के दोनों शब्द आपस में संबंधित है।
विद्यार्थी : शिक्षक
(A) कप्तान : खिलाड़ी
(B) पशु : प्रशिक्षक
(C) व्यायामशाला : उस्ताद
(D) बीमारी : चिकित्सक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. दिए गए चार अक्षर-समूहों में से तीन किसी भाँति एक-समान है, और एक भिन्न है। भिन्न अक्षरसमूह का चयन करें।
(A) CEHLQ
(B) QSVZE
(C) FHKOP
(D) PRUYD

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Rajasthan Police Constable Exam Paper – 14 May 2022 (2nd Shift) (Memory Based Questions)

/

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police), द्वारा आयोजित Rajasthan Police Constable की परीक्षा 13 मई 2022 से 16 मई 2022 तक आयोजित की जा रही है, इस Rajasthan Police Constable Exam Paper 2022 का पेपर स्मृति के आधार (Memory Based) पर यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है, क्योंकि पेपर होने के बाद प्रश्नपत्र हो भी आयोग द्वारा वापिस ले लिया गया था –

Rajasthan Police Constable Exam Paper – 13 May 2022 (1st Shift) (Memory Based Question Paper) Click Here
Rajasthan Police Constable Exam Paper – 13 May 2022 (2nd Shift) (Memory Based Question Paper) Click Here
Rajasthan Police Constable Exam Paper – 14 May 2022 (1st Shift) (Memory Based Question Paper) Click Here
Rajasthan Police Constable Exam Paper – 14 May 2022 (2nd Shift) (Memory Based Question Paper) Click Here
Rajasthan Police Constable Exam Paper – 15 May 2022 (1st Shift) (Memory Based Question Paper) Coming Soon
Rajasthan Police Constable Exam Paper – 15 May 2022 (2nd Shift) (Memory Based Question Paper) Coming Soon
Rajasthan Police Constable Exam Paper – 16 May 2022 (1st Shift) (Memory Based Question Paper) Coming Soon
Rajasthan Police Constable Exam Paper – 16 May 2022 (2nd Shift) (Memory Based Question Paper) Coming Soon

Rajasthan Police Constable Exam Paper 14 May 2022
2nd Shift (Memory Based Questions)

1. मीठडी, लीलडी, जोजडी किसकी सहायक नदियाँ है ?
Answer – लूणी नदी

2. नीरज चौपड़ा ने टोक्यो ऑलम्पिक में कितने मीटर भाला फेका था?
Answer – 87.58 मी.

3. अशोक गहलोत प्रथम बार राजस्थान के मुख्यमंत्री कब बने ?
Answer – 1998

4. तराईन का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया ?
Answer – 1191 ई. (पृथ्वीराज चौहान एवं मोहम्मद गौरी के बीच)

5. राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में सम्पन्न हुआ?
Answer – 7

6. टोक्यो ऑलम्पिक में भारत ने कितने पदक जीते?
Answer – 7 (1 स्वर्ण, 2 रजत, 4 काँस्य)

7. ब्ल्यू पॉटरी का संबंध किस जिले से है?
Answer – जयपुर

8. वाल्मिकी अभयारण्य किस नदी के किनारे है?
Answer – गंडक नदी

9. बॉक्साइड उत्पादन में देश में प्रथम राज्य है?
Answer – ऑडिशा

10. राज्य की जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है ?
Answer – जयपुर

11. देवनारायण जी व पाबूजी की लोक गाथा जिस पर अंकित होती है वह है?
Answer – फड़

12. मंदिरों के मूर्तियों पीछे चित्रकारी कहलाती है ?
Answer – पिछवाईयाँ

13. राजस्थान में मानगढ़ घटना कब घटित हुई ?
Answer – 1913

14. बूंदी प्रजामण्डल के संस्थापक कौन थे ?
Answer – कांतिलाल चीथानी

15. राजस्थान का कौन-सा नृत्य यूनेस्को की अमूर्त विरासत की सूची में शामिल है?
Answer – कालबेलिया

16. राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी विवाद किस अनुच्छेद में है ?
Answer – अनुच्छेद 71

17. दुध उत्पादन में देश में प्रथम राज्य है ?
Answer – उत्तरप्रदेश

18. थोक मुख्य सूचकांक में कुल वस्तुएँ है ?
Answer – 154

19. सोयाबीन उत्पादन में राजस्थान का 2020-21 में स्थान है ?
Answer – तीसरा

20. राजस्थान में कुल कितने जिले हैं ?
Answer – 33

error: Content is protected !!