Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key)

/

141. अजमेर शरीफ दरगाह में बुलंद दरवाजा निम्नलिखित में से किसने बनवाया था?
(A) हैदराबाद डेक्कन के मीर उस्मान अली खान
(B) महमूद सुल्तान महमूद खिलजी
(C) नवाब बशीर-उद-दौला सर अस्मान जाह
(D) राजकुमारी जहां आरा बेगम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा किला राठौर राजपूत राजा राव जोधा द्वारा बनवाया गया था?
(A) मेहरानगढ़
(B) अंबर
(C) जयगढ़
(D) कुम्भलगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

143. लघु चित्रकारी (Miniature painting) की कला को भारत भूमि पर सर्वप्रथम _____ द्वारा पेश किया गया था।
(A) तुग़लक़ों
(B) मुग़लों
(C) राजपूतों
(D) अरबों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. टेराकोटा से मन्नत मूर्तियाँ या देवताओं की मूर्तियाँ बनाने की मोलेला कला में, मिट्टी को मजबूत करने और उसे कड़ा बनाने के लिए उसमें निम्न में से कौन सी सामग्री मिलाई जाती है?
(A) चावल की भूसी और ऊँट का गोबर
(B) चावल की भूसी और गधे का गोबर
(C) गेहूं की भूसी और ऊँट का गोबर
(D) मक्के की भूसी और ऊँट का गोबर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

145. भाँड, ढोली और मंगनियार राजस्थान के ______ हैं।
(A) पारंपरिक लोक संगीतकार
(B) लोक कला
(C) धार्मिक समूह
(D) खिलाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. निम्नलिखित लोक नृत्यों में से किस एक में महिलाएं पीतल की प्लेट या ग्लास के किनारों पर अपने पैरों को संतुलित करते हुए और अपने सिर पर आठ से नौ पीतल के घड़े या मिट्टी के बर्तन साधते हुए घूम-घूम कर चक्कर लगाते हुए नृत्य करती हैं?
(A) भवाई
(B) गेर
(C) घूमर
(D) चारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

147. ‘मिर्ची बाजार’ राजस्थान के निम्नलिखित मेलों में से किसका एक प्रमुख आकर्षण है?
(A) पुष्कर मेला
(B) चंद्रभागा मेला
(C) रेगिस्तानी मेला
(D) नागौर मेला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. ‘फड़’ एक प्रकार की स्क्रॉल चित्रकारी है, जो स्थानीय देवताओं और भगवानों की विस्तृत धार्मिक कहानियों का वर्णन करती है। ‘फड़’ पर पहला डाक टिकट भारत सरकार द्वारा 1992 में जारी किया गया था और यह राजस्थान के निम्नलिखित में से किस स्थानीय देवी-देवता से संबंधित है?
(A) पाबूजी
(B) रामदेवजी
(C) देवनारायणजी
(D) तेजाजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

149. हिंदी बोलने वालों की संख्या की दृष्टि से राजस्थान देश में ______ स्थान पर है, जो इस रेगिस्तानी राज्य को हिंदी पट्टी का ‘हृदय’ बनाता है।
(A) दूसरे
(B) तीसरे
(C) चौथे
(D) पांचवें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

150. सूर्यमल्ल मिश्रण (मीसण), जो राजस्थान की एक रियासत के 19वीं सदी के दरबारी कवि थे, उन्होंने एक उत्कृष्ट कृति ‘वंश भास्कर’ लिखी, जिसका मुख्य विषय ______ वंश का इतिहास है।
(A) परमार
(B) हाड़ा चौहान
(C) सोलंकी
(D) प्रतिहार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) 
Click Here
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Hindi Study Material Click Here
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Solved Papers Click Here
MCQ in English Click Here

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!