Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key)

/

81. भारत में कुछ जैवमंडल आरक्षित क्षेत्रों की सूची नीचे दी गई है। उनमें पाए जाने वाले उनके संबंधित मुख्य वन्य जीवों के साथ उनका मिलान करें:

जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र मुख्य वन्य जीव 
1. सुंदरबन A. हिम तेंदुआ 
2. मन्नार की खाड़ी B. समुद्री गाय 
3. शीत मरुस्थल C. रॉयल बंगाल टाइगर 
4. कच्छ D. भारतीय जंगली गधा 

(A) 1-D, 2-C, 3-B, 4-D
(B) 1-C, 2-B, 3-A, 4-D
(C) 1-A, 2-D, 3-B, 4-C
(D) 1-D, 2-A, 3-C, 4-B

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. निम्नलिखित में से किसके द्वारा 13 दिसंबर 1946 को संविधान सभा में “उद्देश्य प्रस्ताव” प्रस्तुत किया गया था, जिसमें स्वतंत्र भारत के संविधान के परिभाषित आदर्शों को रेखांकित किया गया था?
(A) बी. आर. अम्बेडकर
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति को विशेष ज्ञान वाले व्यक्तियों को राज्यसभा हेतु नामित करने का अधिकार प्राप्त है।
(A) अनुच्छेद 80
(B) अनुच्छेद 85
(C) अनुच्छेद 87
(D) अनुच्छेद 89

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. सोमनाथ चटर्जी लोकसभा के ______ अध्यक्ष थे।
(A) आठवें
(B) बारहवें
(C) चौदहवें
(D) सोलहवें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. ____ को मापने के लिए हाइग्रोमीटर का उपयोग किया जाता है।
(A) आर्द्रता के स्तर
(B) द्रवों के आपेक्षिक घनत्व
(C) दूध की शुद्धता
(D) द्रवों के क्वथनांक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा ‘एकबीजपत्री’ होता है?
(A) सरसों
(B) नींबू
(C) प्याज
(D) आलू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में देश का पहला कार्बन डाइऑक्साइड मेजरमेंट एक्सचेंज टॉवर स्थापित किया गया है?
(A) चंडीगढ़
(B) छत्तीसगढ़
(C) लद्दाख
(D) उत्तराखंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. कुछ महत्वपूर्ण पर्यावरणीय दिवस और उनके नाम नीचे दिए गए हैं। उनका मिलान करते हुए सही युग्म बनाएं:

पर्यावरणीय दिवस दिनांक 
1. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस A. 3 मार्च 
2. विश्व वन्यजीव दिवस B. 16 सितंबर 
3. विश्व पशु कल्याण दिवस C. 28 फरवरी 
4. विश्व ओजोन दिवस D. 4 अक्टूबर

(A) 1-C, 2-A, 3-D, 4-B
(B) 1-D, 2-A, 3-B, 4-C
(C) 1-B, 2-D, 3-A, 4-C
(D) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. पट्टचित्र का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है, जो कपड़े की पट्टी पर की जाने वाली चित्रकारी की पारंपरिक शैली का प्राचीनतम और सबसे लोकप्रिय कला रूप है?
(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) नागालैंड
(D) सिक्किम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा राज्य, घूमर और गणगौर नृत्य रूपों से संबंधित है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) उत्तराखंड
(D) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. चकरी, भारत के निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश का सबसे लोकप्रिय लोक संगीत है, जिसमें हारमोनियम, रबाब, सारंगी और नाउट आदि वाद्ययंत्रों का प्रयोग किया जाता है?
(A) लक्षद्वीप
(B) पुदुचेरी
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) चंडीगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ कार्यक्रम की शुरुआत की जो ______ को संपन्न हुआ।
(A) 02 अक्टूबर, 2021
(B) 12 अक्टूबर, 2021
(C) 20 अक्टूबर, 2021
(D) 22 अक्टूबर, 2021

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. मनिका बत्रा निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(C) लान टेनिस
(D) टेबल टेनिस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. 1 अगस्त 2021 को, निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय टीम (पुरूष) ने फुटबॉल में 2021 कॉनकाकफ गोल्ड कप (Concacaf Gold Cup) के चैंपियन का खिताब जीता?
(A) स्पेन
(B) यूके
(C) यूएसए
(D) जर्मनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. ऑल-इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2017 का खिताब जीतने वाले 22 वर्षीय ली ज़ी जिया का संबंध निम्नलिखित में से किस देश से है?
(A) सिंगापुर
(B) मलेशिया
(C) चीन
(D) ताइवान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. सितंबर 2021 में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ______ महिलाओं के खिलाफ़ अपराध की दर 19 अन्य मेट्रो शहरों की तुलना में सबसे कम थी।
(A) गुजरात के दो शहरों में
(B) राजस्थान के दो शहरों में
(C) तमिलनाडु के दो शहरों में
(D) महाराष्ट्र के दो शहरों में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 342 के अनुसार, सदोष परिरोध के अपराध के लिए कारावास की अधिकतम अवधि क्या निर्धारित की गई है?
(A) 6 माह
(B) 1 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 3 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम 2005 की निम्नलिखित में से कौन सी धारा निर्दिष्ट करती है कि ‘यदि मजिस्ट्रेट ऐसा समझता है कि मामले की परिस्थितियों के कारण ऐसा आवश्यक है और यदि कार्यवाइयों का कोई पक्षकार ऐसी वांछा करे, तो वह इस अधिनियम के अधीन कार्यवाइयों को बंद कमरे में कैमरे के समक्ष संचालित कर सकेगा।’
(A) धारा 16
(B) धारा 11
(C) धारा 9
(D) धारा 18

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की निम्नलिखित में से कौन सी धारा विशेषज्ञों की राय से संबंधित है?
(A) धारा 31
(B) धारा 45
(C) धारा 56
(D) धारा 59

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की किस धारा के तहत, किसी व्यक्ति की बदलती परिस्थितियों के सबूत पर, धारा 125 के तहत रखरखाव या अंतरिम भरण-पोषण के लिए मासिक भत्ता प्राप्त करने पर, मजिस्ट्रेट रखरखाव या अंतरिम रखरखाव के भत्ते में ऐसा परिवर्तन कर सकता है, जैसा वह ठीक समझता है?
(A) धारा 126
(B) धारा 127
(C) धारा 128
(D) धारा 129

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!