Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (1st Shift) (Official Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (1st Shift) (Official Answer Key)

/

101. लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो अधिनियम), 2012 की धारा 8 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति यौन उत्पीड़न करता है, उसे किसी अवधि के कारावास से दंडित किया जाएगा जो कि ______ से कम नहीं होगा।
(A) सात वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) पाँच वर्ष
(D) तीन वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम, 1986 के तहत, यदि इस अधिनियम के तहत किसी कंपनी के ______ द्वारा अपराध किया गया है. जो उस अपराध होने के समय कंपनी का प्रभारी था और कंपनी के साथ कंपनी के उस कार्य के आचरण के लिए उत्तरदायी था, को अपराध के लिए दोषी माना जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और उसे तदनुसार दंडित किया जा सकता है।
(A) प्रबंध निदेशक
(B) निदेशक
(C) मुख्य कार्यकारी अधिकारी / महाप्रबंधक
(D) कंपनी का प्रभारी या जिम्मेदार प्रत्येक व्यक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो अधिनियम), 2012 की धारा ______ में, किसी बच्चे पर उत्तेजित प्रवेशक यौन हमले के लिए दंड का प्रावधान है।
(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 2(13) के अनुसार, “कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चे” का अर्थ उस बच्चे से है जिस पर अपराध अभिकथित है या अपराध स्थापित हो चुका है और जिसने अपराध करने की तिथि पर ______ को पूरा नहीं किया है।
(A) सोलह वर्ष की आयु
(B) अठारह वर्ष की आयु
(C) चौदह वर्ष की आयु
(D) पंद्रह वर्ष की आयु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 की धारा 6 के अनुसार, यदि कोई दहेज उस महिला के अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्राप्त किया जाता है जिसकी शादी के संबंध में यह दिया गया है, और यदि दहेज शादी से पहले प्राप्त हुआ था, तो वह व्यक्ति इसे उस महिला को विवाह की तिथि से ____ के भीतर हस्तांतरित कर देगा।
(A) एक माह
(B) दो माह
(C) तीन माह
(D) चार माह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. भीनमाल, महान संस्कृत कवि ______ का जन्मस्थल है।
(A) कालिदास
(B) माघ
(C) पाणिनि
(D) भास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. निम्नलिखित में से कौन सा पुरातत्व स्थल राजस्थान के भरतपुर जिले में पाया गया है?
(A) अहिल्या बाई का कुआँ
(B) अकबरी मस्जिद
(C) आज़ी रहमान चिश्ती भवन
(D) चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, जयपुर क्षेत्र द्वारा राजस्थान के ओजीयाणा स्थल पर उत्खनन किस अवधि/वर्षों के दौरान किया गया था?
(A) 1998-99
(B) 1995-96
(C) 2008-09
(D) 2000-01

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. राजा बहादुर सिंह शेखावत कहाँ के राजा थे?
(A) खंडेला
(B) बाँसवाड़ा
(C) प्रतापगढ़
(D) चित्तौड़गढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. निम्नलिखित में से 1193 में कौन सी घटना हुई, जब अजयपाल चौहान को मोहम्मद ग़ोरी ने पराजित किया था?
(A) मुगलों ने अजमेर को अपनी राजधानी बनाया था
(B) चौहान वंश का अंत हुआ था
(C) अजमेर को दिल्ली सल्तनत के नियंत्रण में लाया गया था
(D) मोहम्मद ग़ोरी ने राजस्थान के 5 जिलों पर कब्जा किया था

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. 750-1000 ईस्वी के दौरान राजस्थान और अधिकांश उत्तरी भारत पर निम्नलिखित में से किसने शासन किया था?
(A) चौहान
(B) मुगल शासक
(C) मराठा
(D) प्रतिहार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. चित्तौड़गढ़ के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) बप्पा रावल सिसोदिया राजवंश के संस्थापक थे। बप्पा और उनके वंशजों ने चित्तौड़गढ़ पर 16वीं शताब्दी तक शासन किया।
(B) यह एक जलाशय है और वर्तमान में भीमलत के नाम से जाना जाता है।
(C) 15वीं शताब्दी में, यह मौर्य राजपूतों द्वारा शासित था और 1568 ईस्वी तक मेवाड़ की राजधानी बना रहा।
(D) मेवाड़ ने तब अपनी राजधानी को उदयपुर स्थानांतरित कर दिया।
(D) 1303 ईस्वी में बहादुर शाह ने चित्तौड़गढ़ पर आक्रमण किया था।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. 1960 में जयपुर में वर्धमान स्कूल की स्थापना किसने की?
(A) केसरी सिंह बारहठ
(B) प्रताप सिंह बारहठ
(C) अर्जुन लाल सेठी
(D) राव गोपाल सिंह खरवा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. बिजोलिया आंदोलन के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) यह आंदोलन 1857 में आरंभ हुआ था।
(B) इसका नेतृत्व साधु सीताराम ने किया था।
(C) राव गोपाल सिंह बिजोलिया के सरदार थे।
(D) कृष्ण सिंह ने किसानों पर 64 कर लगाए थे।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

115. जागीरदार राव कृष्ण सिंह ने बिजोलिया में किसी किसान की बेटी की शादी होने पर एक नया कर यानी ₹ 5 का भुगतान की शुरुआत की। उस नए कर का क्या नाम था?
(A) पाथरी
(B) बिजोरी
(C) चंवरी
(D) बिजावारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. मत्स्य संघ राजस्थान के गठन का प्रथम चरण था। इनमें से कौन से राज्य/सूबे इस संघ का हिस्सा थे?
(A) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
(B) बाँसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़
(C) बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर
(D) किशनगढ़, कोटा, प्रतापगढ़, शाहपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
(A) नागौर
(B) जालोर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. राजस्थान की सबसे ऊँची चोटी गुरुशिखर की ऊँचाई लगभग कितनी है?
(A) 1722 मीटर
(B) 1502 मीटर
(C) 1682 मीटर
(D) 1875 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. निम्नलिखित में से कौन सा प्रभाग राजस्थान का स्थलाकृतिक प्रभाग नहीं है?
(A) अरावली या पहाड़ी क्षेत्र
(B) थार और अन्य शुष्क क्षेत्र
(C) विंध्य और मालवा सहित पठार
(D) पश्चिमी और पूर्वी घाट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. राजस्थान के मरुस्थल के विषय में इनमें से कौन सा कथन सही है?
(A) राजस्थान के रेगिस्तान में जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर जिले शामिल हैं।
(B) थार मरुस्थल या महान भारतीय मरुस्थल (ग्रेट इंडियन डेज़र्ट) राजस्थान के कुल भूभाग का लगभग 50% भूभाग घेरता है।
(C) राजस्थान का मरुस्थल, जो थार मरुस्थल का एक बड़ा भाग है, भारत का तीसरा सबसे बड़ा मरुस्थल है।
(D) राजस्थान का मरुस्थल ग्रीष्मकाल में बहुत गर्म हो जाता है और यहाँ तीव्र जलवायु का अनुभव होता है, जिसमें औसत वार्षिक वर्षा 10 cm से कम होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!