Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key)

/

21. उस पद का चयन करें जो निम्नलिखित शृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा।
PQE, QSF, SUI, TWN, ?
(A) VXV
(B) VYU
(C) WYU
(D) WXT

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. उस पद का चयन करें जो निम्नलिखित शृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा।
P74K, U69F, R62I, W53D, ?
(A) S42G
(B) T50A
(C) T42G
(D) Z45B

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित शृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगी।
6, 20, 42, 72, ?, 156
(A) 102
(B) 100
(C) 112
(D) 110

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए निम्नलिखित में से किन दो चिह्नों को परस्पर बदलने की आवश्यकता है?
20 – 4 x 3 ÷ 8 + 2 = 12
(A) ÷ और x
(B) + और –
(C) + और ÷
(D) x और +

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. यदि + का अर्थ – है, – का अर्थ x है, x का अर्थ ÷ है और ÷ का अर्थ + है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान कितना होगा?
10 – 2 + 16 x 4 ÷ 3 = ?
(A) 12
(B) 19
(C) 2
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. विकल्पों में दिए गए गणितीय चिह्नों के किस अनुक्रम को निम्न व्यंजक में * चिह्नों के स्थान पर क्रमिक रूप से रखने से दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा?
(8 * 4) * 3 * 5 * 4
(A) ÷ – + =
(B) – ÷ + =
(C) – ÷ + =
(D) x + ÷ =

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. एक आवासीय सोसाइटी में, कुछ निवासी केवल योग करते हैं, कुछ निवासी केवल टहलते हैं, कुछ निवासी योग करते हैं और टहलते भी हैं। इनके अलावा, अन्य निवासी भी हैं जो व्यायामशाला जाते हैं। व्यायामशाला जाने वाले कुछ निवासी योग करते हैं या टहलते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा वेन आरेख इस स्थिति को सही ढंग से दर्शाता है?
Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. दिए गए वेन आरेख में, कौन सी संख्या सभी ज्यामितीय आकृतियों में हैं?
Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D)15

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. यदि दी गई आकृति को मोड़कर एक घन बनाया जाए, तो कौन सा चिह्न ‘O’ के विपरीत पृष्ठ पर आएगा?
Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key
(A) 15
(B) 17
(C) 19
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. GUI में ‘G’ का पूर्ण रूप क्या है?
(A) GRAPHICAL (ग्राफिकल)
(B) GRAPH (ग्राफ)
(C) GLOBAL (ग्लोबल)
(D) GRAPHICS (ग्राफ़िक्स)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में टास्क मैनेजर खोलने के लिए निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) CTRL+SHIFT+ESC
(B) Windows logo key + C
(C) Windows logo key + A
(D) Windows logo key + T

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. निम्नलिखित कथनों में से सही/गलत की पहचान करें।
A. Windows 10 में, Windows logo key + L आपके पीसी को लॉक करने का कीबोर्ड शॉर्टकट है।
B. विंडोज में, कॉपी करने के लिए की-बोर्ड शॉर्टकट Ctrl + है।
C. विंडोज का ‘स्टार्ट’ बटन टाइटल बार में मिलता है।
(A) A-सही, B-सही, C- गलत
(B) A-गलत, B-सही, C- गलत
(C) A-सही, B-गलत, C- गलत
(D) A-सही, B-सही, C- सही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. विंडोज़ में, कौन-सा क्षेत्र सभी पिन किए गए प्रोग्राम प्रदर्शित करता है?
(A) टाइटल बार
(B) टास्क पैन
(C) टास्क बार
(D) एड्रेस बार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. ‘WWW’ में, दूसरे ‘W’ का पूर्ण रूप क्या है?
(A) WIRELESS (वायरलेस)
(B) WIDE (वाइड)
(C) WEBSITE (वेबसाइट)
(D) WEB (वेब)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. निम्नलिखित में से कौन सा प्रतीक ई-मेल पते (एड्रेस) में अनिवार्य है?
(A) @
(B) _ (अंडरस्कोर)
(C) – (डैश)
(D) !

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. निम्न में से कौन सा की-बोर्ड शॉर्टकट गूगल क्रोम में बुकमार्क बार को दिखाने या छिपाने के लिए उपयोग किया जा सकता है?
(A) CTRL + SHIFT + B
(B) CTRL + H
(C) CTRL + J
(D) SHIFT + ALT + T

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. गूगल क्रोम में डाउनलोड पेज को नए टैब में खोलने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कीबोर्ड शॉर्टकट इस्तेमाल किया जा सकता है?
(A) CTRL + J
(B) CTRL + G
(C) CTRL + SHIFT + J या F12
(D) F6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. ‘URL’ में, ‘L’ का पूर्ण रूप क्या है?
(A) LOCATOR (लोकेटर)
(B) LOCATION (लोकेशन)
(C) LOCK (लॉक)
(D) LABEL (लेबल)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. ‘EEPROM’ में, पहले ‘E’ का पूर्ण रूप क्या है?
(A) ELECTRICALLY (इलेक्ट्रिकली)
(B) ELECTRIC (इलेक्ट्रिक)
(C) ERASING (इरेज़िंग)
(D) Electronically (इलेक्ट्रॉनिकली)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!