Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key)

/

61. गुप्त काल के दौरान ‘मुद्राराक्षस’ की रचना ______ के द्वारा की गई थी।
(A) शूद्रक
(B) विशाखदत्त
(C) अश्वघोष
(D) कालिदास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. अंतिम मौर्य शासक का उसके सर्वोच्च सेनापति द्वारा ______ में वध कर दिया गया, जिसने बाद में शुंग राजवंश की स्थापना की।
(A) 125 ईसा पूर्व
(B) 158 ईसा पूर्व
(C) 167 ईसा पूर्व
(D) 185 ईसा पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. आरंभिक मध्यकालीन भारत में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को जेजाकभुक्ति के नाम से जाना जाता था?
(A) बुंदेलखंड
(B) मगध
(C) बीजापुर
(D) कलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. भारत के एक राजवंश, परमार राजवंश ने 9वीं और 14वीं शताब्दी के मध्य पश्चिम-मध्य भारत में मालवा और आसपास के क्षेत्रों पर शासन किया था और _____ को अपनी राजधानी बनाया था।
(A) त्रिपुरी
(B) अन्हिलवाड़
(C) धार
(D) जेजाकभुक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. बाहरी लोगों को भूमि हस्तांतरित करने के कारण 1831-32 में निम्नलिखित में से किस जनजाति के लोगों ने अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह कर दिया था?
(A) रामोसी
(B) कोली
(C) कोल
(D) कच्छा नागा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. “द कॉजेस ऑफ द इंडियन रिवोल्ट (THE CAUSES OF THE INDIAN REVOLT)” नामक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) वीर विनायक दामोदर सावरकर
(B) मुहम्मद अली जिन्ना
(C) सर सैय्यद अहमद खाँ
(D) मुंशी प्रेमचंद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मध्यम जलवायु होगी?
(A) भूमध्य रेखा के निकटवर्ती क्षेत्र
(B) समुद्र के निकटवर्ती क्षेत्र
(C) ध्रुवों के निकटवर्ती क्षेत्र
(D) मरूस्थल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. भारत में दूसरा सबसे ऊंचा, मोटर वाहन गुजरने योग्य दर्रा ______ है।
(A) ज़ोजी ला
(B) रोहतांग ला
(C) नाथू ला
(D) चांग ला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. लवणीय मृदा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) इसे ऊसर मृदा के नाम से भी जाना जाता है।
(B) लवणीय मृदा में सोडियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम की अधिक मात्रा होती है और इसलिए यह उपजाऊ होती है और इसमें वनस्पतियों की वृद्धि अच्छी होती है।
(C) मुख्यतः शुष्क जलवायु और खराब जल निकासी के कारण इसमें लवणों की अधिकता हो जाती है।
(D) यह शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में और जलभराव वाले तथा दलदली क्षेत्रों में पाई जाती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. महानदी नामक नदी के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) महानदी का उद्गम छत्तीसगढ़ की उच्चभूमि से हुआ है।
(B) यह ओडिशा से होकर बंगाल की खाड़ी तक पहुँचती है।
(C) इस नदी की लंबाई लगभग 680 km है।
(D) इसका अपवाह बेसिन महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा तक विस्तृत है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन की अध्यक्षता में ______ , 2004 को राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन किया गया था।
(A) 4 जनवरी
(B) 24 अप्रैल
(C) 16 सितंबर
(D) 18 नवंबर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. भारतीय कृषि से संबंधित कुछ क्रांतियाँ नीचे दी गई हैं। उनके संबंधित उत्पादों के साथ उनका मिलान करें जिनके लिए उन्हें क्रियान्वित किया गया था:
1. धूसर क्रांति – A. तिलहन
2. भूरी क्रांति – B. उर्वरक
3. गुलाबी क्रांति – C. चमड़ा
4. पीली क्रांति – D. झींगा
(A) 1-C, 2-D, 3-A, 4-B
(B) 1-B, 2-C, 3-D, 4-A
(C) 1-D, 2-C, 3-A, 4-B
(D) 1-D, 2-A, 3-B, 4-C

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी (IISCO) ने में अपना पहला कारखाना और बाद में कुल्टी में एक अन्य कारखाना स्थापित किया।
(A) बर्नपुर
(B) दुर्गापुर
(C) हाजीपुर
(D) हीरापुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. भारत के विभिन्न लोहा और इस्पात संयंत्रों की सूची नीचे दी गई है। उनका उनके संबंधित जिलों से मिलान करें जिनमें वे स्थित हैं:

लोहा और इस्पात संयंत्र  जिले
1. भिलाई आयरन एंड स्टील प्लांट  A. बर्दवान 
2. राउरकेला आयरन एंड स्टील प्लांट  B. बेल्लारी 
3. इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी  C. दुर्ग 
4. जिंदल विजयनगर स्टील प्लांट D. सुंदरगढ़ 

(A) 1-C, 2-D, 3-A, 4-B
(B) 1-D, 2-B, 3-A, 4-C
(C) 1-B, 2-A, 3-D, 4-C
(D) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. 2011 की जनगणना के अनुसार, महाराष्ट्र का निम्नलिखित में से कौन सा जिला, भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला है?
(A) मुंबई नगर
(B) ठाणे
(C) पुणे
(D) सांगली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. 2011 की जनगणना के अनुसार, त्रिपुरा की साक्षरता दर निम्नलिखित में से कितनी थी?
(A) 94%
(B) 91.33%
(C) 88.70%
(D) 87.22%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. भारत में जैन अनुयायियों का प्रतिशत कितना है?
(A) 0.37%
(B) 0.70%
(C) 0.66%
(D) 0.24% गोवा में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. गोवा में ______ अयस्कों के निक्षेप पाए जाते हैं।
(A) ताम्र
(B) स्वर्ण
(C) लौह
(D) अभ्रक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) की खाने और शोधनशाला ______ में स्थित हैं।
(A) अंगुल
(B) कोरापुट
(C) कोरबा
(D) रेणुकूट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. निम्नलिखित में से किसका उपयोग रक्तचाप के उपचार के लिए किया जाता है और यह केवल भारत में पाया जाता है?
(A) अश्वगंधा
(B) बबूल
(C) तुलसी
(D) सर्पगंधा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!