Rajasthan Police Constable Exam - 13 May 2022 (1st Shift) (Official Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 (1st Shift) (Official Answer Key)

/

141. निम्नलिखित में से सही मिलान का चयन करें।
(A) गलताजी मंदिर – अजमेर जिला
(B) सालासर बालाजी मंदिर – चुरू जिला
(C) एकलिंगजी मंदिर – जयपुर जिला
(D) मेहंदीपुर बालाजी मंदिर – बूंदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. ब्लू पॉटरी किसका एक पारंपरिक शिल्प है?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) जैसलमेर
(D) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

143. कहानी कहने की वह कौन सी मौखिक परंपरा है जो राजस्थान में अभी भी अस्तित्व में है, जहां महाकाव्य महाभारत और रामायण की कहानियों के साथ पराणों की कहानियों, जाति वंशावली और लोक परंपरा की कहानियों को बताया जाता है।
(A) कावड़ संवाद
(B) कावड़ बंचना (वाचन)
(C) संवाद बंचना (वाचन)
(D) काव्य संचना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. निम्नलिखित में से कौन-सी कपड़े के विभिन्न टुकड़ों से सुंदर और सजावटी वस्तुएँ बनाने की प्राचीन तकनीक है?
(A) आरी (Aari)
(B) ऐप्लीक (Applique)
(C) जरदोजी (Zardozi)
(D) कचो (Kacho)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

145. ______ राजस्थान के भीलों के बीच मनाया जाने वाला मुख्य त्योहार है।
(A) गणगौर उत्सव
(B) उर्स मेला
(C) बनेश्वर मेला
(D) नवरात्रि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. ‘यह लोकगीत शैली है जो स्थानीय डाकुओं की दास्तां बयां करती है। यह नृत्य सबसे पहले राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में किया गया था और इसे धोती कुर्ता और पगड़ी पहने पुरुषों द्वारा किया गया था। कलाकार कठपुतली घोड़े के अंदर बैठते हैं और विवाह और अन्य सार्वजनिक समारोहों में नृत्य करते हैं। इस नृत्य को ______ कहा जाता है।
(A) गेर
(B) कालबेलिया
(C) भवाई
(D) कच्छी घोड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. निम्नलिखित में से कौन, राजस्थान के संत नहीं हैं?
(A) संत पीपाजी
(B) संत चरण दास
(C) संत बसवेश्वर
(D) संत मावाजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. यह इंडो-आर्यन भाषा परिवार की एक राजस्थानी भाषा है और राजस्थान के चुरू, झुंझुनू और सीकर जिलों में लगभग 30 लाख लोगों द्वारा बोली जाती है। भाषा का नाम बताइए।
(A) मारवाड़ी
(B) हरौती
(C) धुंधारी
(D) शेखावाटी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. “कंत घरे किम आविया, तेहां रौ घण त्रास।
लहँगे मूझ लुकीजियै, बैरी रौ न विसास॥”
उपरोक्त दोहा _____ द्वारा लिखा गया था।
(A) जोधराज
(B) सूर्यमल मिश्रण
(C) चंद बरदाई
(D) दलपत विजय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150. 8 फरवरी 2021 को शुरू हुए भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) यह संयुक्त अभ्यास का 16वां संस्करण था।
(B) समापन समारोह महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया।
(C) अभ्यास तीन चरणों में आयोजित किया गया था।
(D) अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करना था।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!