Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key)

/

121. राजस्थान के पशुधन की थरपारकर नस्ल ____ से जुड़ी है।
(A) घोड़ा
(B) ऊँट
(C) बकरी
(D) गाय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. राजस्थान के निम्नलिखित में से किन दो जिलों में तालाबों से सिंचाई का क्षेत्रफल सबसे अधिक है?
(A) अलवर और जयपुर
(B) भरतपुर और पाली
(C) सवाई माधोपुर और जयपुर
(D) उदयपुर और टोंक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. राजस्थान के प्रमुख रासायनिक औद्योगिक परिसरों में से एक निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) जालौर
(D) बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में लिंगानुपात कितना था (प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) ?
(A) 888
(B) 914
(C) 928
(D) 921

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले में जनसंख्या की वृद्धि दर सबसे अधिक थी?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों में से किसका जनसंख्या घनत्व न्यूनतम है?
(A) श्री गंगानगर
(B) पाली
(C) चुरू
(D) जालौर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. वर्ष 2020-21 के प्रारंभिक पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान में कुल अपेक्षित खाद्यान्न उत्पादन कितना था?
(A) लगभग 200 लाख टन
(B) लगभग 220 लाख टन
(C) लगभग 270 लाख टन
(D) लगभग 300 लाख टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. वर्ष 2020-21 के लिए राजस्थान की प्रति व्यक्ति आय (अग्रिम अनुमान) में, स्थिर (2011-12) मूल्यों पर पिछले वर्ष की तुलना में कितने प्रतिशत तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है?
(A) 5.77
(B) 7.77
(C) 9.80
(D) 11.50

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. 2020-21 की स्थिति के अनुसार, भारत में कच्चे तेल के कुल उत्पादन में राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. राजस्थान में सड़क घनत्व (कुल क्षेत्रफल के प्रति 100 KM में सड़क KM) क्या है?
(A) 50.5
(B) 65.78
(C) 78.61
(D) 152.04

Show Answer/Hide

Answer – (C)

131. राजस्थान में ‘बस्ता मुक्त दिवस (नो बैग डे) ‘ पहल निम्नलिखित में से किस क्षेत्र/योजना से संबंधित है?
(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(D) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

132. केंद्र सरकार के गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार और स्वच्छता की सुविधा प्रदान करने के लिए, राजस्थान राज्य ने सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया और इसके लिए, जल शक्ति मंत्रालय ने इस योजना में निम्नलिखित में से कौन सा स्थान प्राप्त करने के लिए राज्य को सम्मानित किया?
(A) प्रथम
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. राजस्थान में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम (MLALAD) के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) की बस्तियों के विकास के लिए कुल वार्षिक आवंटित राशि के कम से कम कितने प्रतिशत की अनुशंसा की जानी चाहिए?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी ______ में स्थित है।
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) अलवर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

135. 1929 में बनस्थली गाँव में राजस्थान राज्य के पहले मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री ने ग्रामीण पुनर्निर्माण के कार्यक्रम को लागू करने के लिए समर्पित सामाजिक कार्यकर्ताओं के समूह को प्रशिक्षित करने हेतु निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की थी?
(A) ग्राम कुटीर
(B) जीवन कुटीर
(C) जीवन आश्रम
(D) गांधी आश्रम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. आजादी के बाद रियासतों के एकीकरण से एक नया राज्य राजस्थान बना। नव निर्मित राज्य में विभिन्न स्थानों पर पाँच उच्च न्यायालय कार्यरत थे। निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान उनमें से एक नहीं है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. राजस्थान सूचना आयोग (RIC) का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2008

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के पास ______ की अध्यक्षता में अपनी स्वयं की एक जांच एजेंसी का प्रावधान है।
(A) एक पुलिस अधिकारी जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद से नीचे का न हो
(B) एक पुलिस अधिकारी जो पुलिस अधीक्षक के पद से नीचे का न हो
(C) एक पुलिस अधिकारी जो उप महानिरीक्षक के पद से नीचे का न हो
(D) एक पुलिस अधिकारी जो महानिरीक्षक के पद से नीचे का न हो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. करणी माता मंदिर जो बीकानेर के बहुत करीब स्थित है, देवी ______ को समर्पित है।
(A) काली
(B) सरस्वती
(C) दुर्गा
(D) लक्ष्मी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140. निम्नलिखित में से कौन सा डूंगरपुर के ‘एक थंबिया महल’ को चारों ओर से घेरने वाले चार महलों में से एक नहीं है?
(A) विजय निवास
(B) उदय बिलास
(C) हुकुम निवास
(D) खुमान निवास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!