Rajasthan Police Constable Exam - 13 May 2022 (1st Shift) (Official Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 (1st Shift) (Official Answer Key)

/

81. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के जनसंख्या घनत्व को सही ढंग से पुनर्व्यवस्थित करें।

राज्य/संघ राज्य घनत्व (per sq. km)
A. तमिलनाडु
I. 2,169
B. महाराष्ट्र
II. 573
C. हरियाणा
III. 365
D. दमन और दीव
IV. 555

(A) A-III; B-1; C-II; D-IV
(B) A-I; B-II; C-IV; D-III
(C) A-IV; B-III; C-II; D-I
(D) A-II; B-IV; C-; D-III

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. छत्तीसगढ़ का कौन सा जिला कैसिटराइट का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) बस्तर
(B) दंतेवाड़ा
(C) रायपुर
(D) दुर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (PMAGY) से संबंधित कथनों को पढ़ें और गलत विकल्प का चयन करें।
(A) योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति बहुल गाँवों का एकीकृत विकास करना है।
(B) यह योजना केंद्रीय सहायता के रूप में प्रति गाँवों को 120 लाख की सीमा तक अंतराल पूर्ति निधि प्रदान करती है।
(C) पहले चरण के तहत पहले से शामिल गाँवों के निरंतर विकास के लिए, प्रति गाँव ₹15 लाख के वित्त पोषण के अतिरिक्त दौर का एक घटक भी शामिल है।
(D) योजना का प्राथमिक चरण 2009-10 में शुरू किया गया था।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मांसाहारी पौधा है?
(A) आइवी (Ivy)
(B) केप सनड्यू (Cape Sundew)
(C) चैंडेलिएर (Chandelier)
(D) पत्थरचट्टा (Kalanchoe)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. छोटा नागपुर पठार का संबंध किस लोकनृत्य से है?
(A) मुंडारी
(B) रेंगमा
(C) चंगी
(D) मोडसे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए कांस्य पदक जीता। उस खेल को पहचानें, जिसका उसने ओलंपिक में प्रतिनिधित्व किया था?
(A) महिला भारोत्तोलन
(B) महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी
(C) महिला कुश्ती
(D) महिला एकल बैडमिंटन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. निम्नलिखित में से कौन सा/से मध्यपाषाण स्थल राजस्थान में स्थित है/हैं?
A. बागोर
B. रत्नापुर
C. तिलवारा
D. लोटेश्वर
(A) A और D
(B) B और C
(C) A और C
(D) B और D

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. सविनय अवज्ञा आंदोलन के वापस लेने के बाद की अवधि, कॉंग्रेस में एक वर्ग, जिसे नए स्वराजवादियों के रूप में जाना जाता है, ने संवैधानिक तरीकों के पुनरुद्धार और संवैधानिक सभा के चुनाव में भागीदारी की पैरवी की थी। निम्नलिखित में से कॉंग्रेस से कौन नए स्वराजवादियों में शामिल सदस्य थे?
(A) भूलाभाई देसाई
(B) माधव देसाई
(C) गोविंद बल्लभ पंत
(D) सी. राजगोपालाचारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. टेन डिग्री चैनल निम्नलिखित में से किन द्वीपों के मध्य स्थित है?
(A) नानकौरी द्वीप और ग्रेट निकोबार द्वीप
(B) पोर्ट ब्लेयर और लिटिल अंदमान
(C) लिटिल अंदमान और कार निकोबार द्वीप
(D) उत्तरी अंदमान द्वीप और रिची

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. द्वीपसमूह प्रति हेक्टेयर नारियल उत्पादन के मामले में, भारत के किस राज्य में वर्ष 2019-20 में देश में नारियल का सर्वाधिक उत्पादन (नट्स/हेक्टेयर) हुआ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. लिंग के आधार पर ग्रामीण-शहरी जनसंख्या श्रेणियों के लिए 2011 की जनगणना के आंकड़ों को पढ़ें और नीचे दिए गए कथनों का आकलन कीजिए।

Persons  Male  Female
Rural  833748852  427781058  405967794
Urban  377106125  195489200  181616925
Total  1210854977  623270258  587584719

A. ग्रामीण (Rural) पुरुष कुल ग्रामीण (Rural) जनसंख्या का लगभग 51. 30 प्रतिशत हैं।
B. भारत की ग्रामीण (Rural) जनसंख्या कुल जनसंख्या के 2/3 से अधिक है।
C. कुल पुरुष (Male) जनसंख्या देश की महिला (Female) जनसंख्या से लगभग 3% अधिक है।
उपरोक्त तीन कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(A) केवल A और C
(B) केवल A और B
(C) A, B और C
(D) केवल B और C

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. भारत में कौन सा राष्ट्रीय उद्यान बिग केट की चार प्रजातियों, यानी बाघ तेंदुआ, धूमिल तेंदुआ और हिम तेंदुआ के लिए प्रसिद्ध है?
(A) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(B) नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान
(C) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. समय अवधि और उसे परिभाषित करने वाली घटना का मिलान कीजिए जिसमें वह घटित हुई हैं, और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।

समय अवधि परिभाषित करने वाली घटना
A. क्रिटेशियस 1. पहला सरीसृप
B. कैम्ब्रियन 2. पहली मछली
C. कार्बोनिफेरस
3. मानव का विकास
D. क्वाटर्नरी
4. फूल वाला पहला पौधा

(A) A-1; B-2; C-4; D-3
(B) A-4; B-3; C-1; D-2
(C) A-1; B-4; C-3; D-2
(D) A-4; B-2; C-1; D-3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. लोक नृत्य का उस राज्य से मिलान करें जिससे वे संबंधित हैं।
.   लोक नृत्य – राज्य
A. मोडसे –            1. मिजोरम
B. थौगल जागोई – 2. त्रिपुरा
C. होजागिरी –       3. नागालैंड
D खुल्लम –          4. मणिपुर
(A) A-2; B-3; C-1; D-4
(B) A-3; B-1; C-4; D-2
(C) A-2; B-4; C-1; D-3
(D) A-3; B-4; C-2; D-1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. विकल्प में दिए गए खेल व्यक्तित्वों (खिलाड़ियों) में से कौन कबड्डी से संबंधित नहीं है?
(A) अजय ठाकुर
(B) दीपक निवास हुड्डा
(C) राहुल चौधरी
(D) सतीश शिवलिंगम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. X, Y की जेब काटने के लिए उसकी जेब में हाथ डालता है। लेकिन जेब खाली होने के कारण X का प्रयास विफल रहता है। X ______ के अपराध का दोषी है।
(A) चोरी
(B) धोखाधड़ी
(C) चोरी करने के प्रयास
(D) ज़बरदस्ती वसूली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 की धारा 29 के तहत अपील दायर करने के लिए निर्धारित समयावधि क्या है?
(A) 60 दिनों के भीतर
(B) 90 दिनों के भीतर
(C) 30 दिनों के भीतर
(D) 45 दिनों के भीतर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. एक गवाह जो बोलने में असमर्थ है, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 119 के तहत खुली अदालत में लिखकर अपना साक्ष्य देता है, इस प्रकार दिए गए साक्ष्य को ______ माना जाएगा।
(A) स्वीकार्य नहीं
(B) मौखिक साक्ष्य
(C) द्वितीयक साक्ष्य
(D) दस्तावेज़ी साक्ष्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. निम्नलिखित में से किस अपराध पर दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 के तहत संक्षेप में विचार नहीं किया जा सकता है?
(A) आजीवन कारावास के दंडनीय अपराध
(B) भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 454 के तहत अपराध
(C) भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 456 के तहत अपराध
(D) भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 411 के तहत चोरी की गई संपत्ति को प्राप्त करना या बनाए रखना जहां संपत्ति का मूल्य दो हजार रुपये से अधिक नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. सती (रोकथाम) अधिनियम 1987 की धारा 13 के तहत , यदि किसी व्यक्ति को इस अधिनियम के तहत किसी अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है, तो एसे मामले में मुकदमा चलाने वाला विशेष न्यायालय धारा 8 के तहत उसकी संपत्ति को ज़ब्त कर सकता है और ज़ब्त किये गए धन या संपत्ति को ______ के लिए उपयोग कर सकता है।
(A) कर्ज़ चुकाने
(B) पीड़ित परिवार को देने
(C) स्थानीय समुदाय को देने
(D) राज्य के कोष में जमा करने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!