Rajasthan Police Constable Exam - 13 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key)

/

41. बाड़मेर में 2019 में, 14वीं सदी के लोक बाबा रामदेव देव के जन्म स्थान पर मंदिर बनाया गया। इस मंदिर का निर्माण मुख्य रूप से ______ से किया गया।
(A) किशनगढ़ के सफेद संगमरमर
(B) जैसलमेर के पीले पत्थर
(C) अजमेर का ग्रेनाइट पत्थर
(D) धौलपुर का लाल पत्थर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. निम्नलिखित कौन-सा महाकाव्य सातवीं सदी के कवि माघ द्वारा लिखा गया, जो वर्तमान राजस्थान के भीनमाल के रहने वाले थे?
(A) किरातार्जुनीयम्
(B) नैषधीयचरित
(C) कुमारसंभव
(D) शिशुपाल-वध

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. राजस्थान में बोली जाने वाली बोलियों के समूह को दिया गया नाम ‘राजस्थानी’ है। ग्रियर्सन ने पहली बार “राजस्थानी” शब्द का प्रयोग राजस्थान में बोली जाने वाली भाषाओं के संदर्भ में ______ में प्रकाशित भारतीय भाषा सर्वेक्षण में किया था।
(A) 1904
(B) 1906
(C) 1908
(D) 1912

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. अक्तूबर, 2021 में निम्नलिखित किसे राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) न्यायमूर्ति इंद्रजीत मोहंती
(B) न्यायमूर्ति अकील कुरैशी
(C) न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक
(D) न्यायमूर्ति विक्रम नाथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. राजस्थान का गठन 7 चरणों में हुआ, जिसका प्रथम समूह _____ 17 मार्च, 1948 को बना था।
(A) मत्स्य संघ
(B) राजस्थान यूनियन
(C) ग्रेटर राजस्थान
(D) संयुक्त राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. राजस्थान लोकायुक्त और उपलोकायुक्त अधिनियम, 1973 के प्रावधानों के तहत राजस्थान में लोकायुक्त का कार्यकाल वर्ष का होता है।
(A) तीन
(B) पाँच
(C) छह
(D) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं (P.R. Is) का पहला चुनाव वर्ष में कराया गया था।
(A) 1952
(B) 1956
(C) 1960
(D) 1965

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से केवल किसकी नियुक्ति की जा सकती है?
(A) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का सेवानिवृत्त अधिकारी
(B) मुख्य सचिव स्तर का सेवानिवृत्त अधिकारी
(C) किसी उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश
(D) किसी उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. राजस्थान का सबसे अधिक ऊँचा किला निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) चित्तौड़
(B) कुंभलगढ़
(C) आमेर/अंबर
(D) जालौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. दिलवाड़ा मंदिर समूह के पाँच मंदिरों में निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर शामिल नहीं है?
(A) विमल वसाही
(B) लूना बसाही
(C) पशुपतिनाथ
(D) पित्तलहार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. ‘बीजक-की-पहाड़ी’, मौर्यकालीन स्तूप-चैत्य का एक खंडहर है, जिसका निर्माण बारी बारी से लकड़ी के छब्बीस स्तम्भों तथा ईंट के, चूने के पत्थर से प्लॉस्टर किए हुए पैनलों, से हुआ था। यह कहाँ स्थित है?
(A) बैराठ
(B) तिलवाड़ा
(C) ओजियाना
(D) सोथी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. ‘चंबल घाटी विकास योजना’ एक संयुक्त बहुउद्देश्यीय परियोजना है, जिसके पानी और बिजली में ______ बराबर के हिस्सेदार हैं।
(A) राजस्थान और गुजरात
(B) राजस्थान और मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान और पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. भारत में राजस्थान ______ का एकमात्र उत्पादक है।
(A) जिंक और सोना
(B) चांदी और एल्यूमीनियम
(C) सीसा और जस्ता अयस्क
(D) सीसा और टिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. 2011 की जनगणना के अनुसार, समग्र जनसंख्या के प्रतिशत के हिसाब से राजस्थान में हिंदुओं और मुसलमानों के बाद सबसे बड़ा समुदाय कौन-सा है?
(A) सिख
(B) जैन
(C) ईसाई
(D) बौद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में बाल लिंगानुपात कितना है?
(A) 888
(B) 909
(C) 943
(D) 949

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. वर्ष 2020-21 के लिए राजस्थान का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) वर्तमान मूल्यों पर पूरे देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग _____ प्रतिशत है।
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. 2020-21 में राजस्थान की अर्थव्यवस्था के लिए राज्य के सकल राज्य मूल्य वर्धित (GSVA) में तृतीयक क्षेत्र की हिस्सेदारी कितनी थी?
(A) लगभग 25%
(B) लगभग 30%
(C) लगभग 45%
(D) लगभग 50%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. राजस्थान की वर्ष 2020-21 की आर्थिक समीक्षा के अनुसार, यहां कितने मेडिकल कॉलेज हैं?
(A) 18
(B) 21
(C) 23
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. रामायण और भगवत् गीता में ‘धनवा’ शब्द का संदर्भ ______ से है।
(A) राजस्थान की पहाड़ियाँ
(B) राजस्थान के मरुस्थलीय भाग
(C) राजस्थान की झीलें
(D) राजस्थान की नदियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. “सिंधु घाटी से अलग एक हड़प्पा महानगर” के रूप में, इसके उत्खननकर्ताओं द्वारा निम्नलिखित में से किसका वर्णन किया गया है?
(A) कुरदा
(B) बैनारा
(C) कालीबंगा
(D) बिहारीपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!