MCQ Type Questions - Page 3

Physics MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 3

 

1. लंबी अवधि के उपयोग के बाद, बल्ब के अन्दर की ओर एक धुंधला धब्बा बन जाता है। इसका कारण है
(A) टंगस्टन तन्तु की वाष्प बनकर वहाँ एकत्रित हो जाती है
(B) बल्ब की गरर्मी के कारण ऊपर वाला शीशा काला हो जाता है
(C) बल्ब के अन्दर वाली धूल का ऊपर की ओर घनीकरण हो जाता है
(D) गरमी के कारण शीशे में परिवर्तन आ जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. क्या कारों में ऐसे बंपर होने चाहिए जो टक्कर पर सिमट जाएँ ?
(A) हाँ, ताकि दोषी कार क्षतिग्रस्त हो जाए और अपनी गलती का हर्जाना भुगते
(B) नहीं, क्योंकि कार की मरम्मत करने में बहुत खर्चा आएगा
(C) नहीं, क्योकि टकराने वाली कार तब अन्दर बैठने वालों से टकरा कर उन्हें मार देगी।
(D) हाँ, क्योंकि वे टक्कर के प्रभाव को झेलकर यात्रियों की सुरक्षा करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. वायुमंडल की ऊपरी परत द्वारा किस प्रकार के विकिरणों का अवशोषण किया जाता है ?
(A) रेडियो तरंगें
(B) अवरक्त
(C) दृश्य
(D) पराबैंगनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया?
(A) जे. रॉबर्ट ओप्पेनहाइमर
(B) एलबर्ट आईन्सटाइन
(C) सैमुएल कोहेन
(D) एडवर्ड टेलर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. चन्द्रमा की सतह पर कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?
(A) यूरी गागरिन
(B) वैलेन्टिना तेरेशकोवा
(C) नील आर्मस्ट्रांग
(D) स्टीवेन स्पाइलबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. एक व्यक्ति अवतल लेन्स वाला चश्मा पहनता है। इस कारण सामान्यतः (बिना चश्में के) दूर स्थित वस्तुओं का प्रतिबिम्ब उसकी आँखों में कहाँ पर फोकस होगा ?
(A) दृष्टिपटल (रेटिना) के पीछे
(B) दृष्टिपटल के सामने
(C) दृष्टिपटल के ऊपर
(D) अन्ध-बिन्दु (ब्लाइन्ड स्पॉट) के ऊपर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. तारकोल वाली सड़कों पर टूट-फूट तब होती है, जब उनमें –
(A) सड़क पर पानी स्थिर हो जाये
(B) अत्यधिक यातायात हो
(C) रख-रखाव न हो
(D) ढाल न हो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘मायोपिया’ का दूसरा नाम है
(A) समीप दृष्टि
(B) अबिन्दुकता
(C) जरादूरदर्शिता
(D) दीर्घ दृष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. सूर्य का ताप हम तक पहुँचता है
(A) चालन द्वारा
(B) संवहन द्वारा
(C) विकिरण द्वारा
(D) परावर्तन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. भिन्न कोणों वाले परन्तु समान ऊँचाई वाले दो आनत समतलों पर किसी गोले के लुढ़कने में –
(A) समान समय लगता है
(B) एक ही गति होती है
(C) वही समय और वही गति लगते हैं
(D) वही समय और वही गतिज उर्जा लगती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Polity MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 3

 

1. भारतीय संविधान में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया था ?
(A) 1988 में
(B) 1989 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित किस अनुच्छेद के द्वारा हमारे संविधान में जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया है ?
(A) अनुच्छेद 326
(B) अनुच्छेद 352
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 370

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्य मंत्री
(C) विधी मंत्री
(D) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ-सूची के अंतर्गत समाविष्ट है ?
(A) पुलिस
(B) जनगणना
(C) भू-आगम
(D) लोक-स्वास्थ्य और सफाई का प्रबंध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है?
(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1974 
(B) समाज के सभी वर्ग के लोगों के द्वारा प्रतिनिधित संविधानसभा
(C) भारत की जनता
(D) राष्ट्रपति और सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. संयुक्त राष्ट्र में पाँच महाशक्तियाँ निषेधाधिकार का उपयोग किसमें करती हैं ?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) आर्थिक और सामाजिक परिषद्
(D) न्यासिता परिषद्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवा-निवृत्त होते हैं ?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 64 वर्ष
(D) 65 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. संसद के दोनों सदनों को कितने दिन के अन्दर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए?
(A) 15 दिनों में
(B) 1 महीने में
(C) 2 महीने में
(D) 3 महीने में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारतीय संविधान में राज्य-नीति के निदेशक सिद्धांत को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया है ?
(A) कल्याण-राज्य की स्थापना के लिए
(B) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना के लिए
(C) सरकार के स्वेच्छाचारी आचरण को रोकने के लिए
(D) सरकार के विकास में आवश्यक अवसर प्रदान करने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल होता है
(A) छः वर्ष के लिए
(B) राष्ट्रपति की संतुष्टि तक
(C) छः वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(D) पाँच वर्ष अथवा 60 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Computer MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 2

 

1. डिजिटल कंप्यूटर डाटा और प्रोग्राम को एनकोड करने के साथ निष्पादित करने की क्षमता को कहते है।
(A) सेमीकंडक्टर
(B) डेसीमल
(C) बाइनरी
(D) RAM

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. कम्प्यूटर प्रणाली की एक मुख्य विशेषता _____ है, जो एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कार्यों का प्रदर्शन कर सकता हैं।
(A) Diligence
(B) Versatility
(C) Accuracy
(D) Speed

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. कुछ जो आसानी से समझ में आने वाले निर्देश है, उन्हें क्या कहा जाता है।
(A) Information
(B) Word processing
(C) Icon
(D) User friendly

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से कौन सा पद इंटरनेट पर लिंक के संग्रह को एक परस्पर नेटवर्क बनाने से सम्बंधित है?
(A) WWW
(B) Web
(C) World Wide Web
(D) ऊपर दिए गये सभी विकल्प

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. चीजों को संचालित और परिवर्तित करने के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर कमांड्स जैसे फ़ाइल-एडिट, फॉर्मेट और टूल्स में सम्मिलित होते है?
(A) Menu bar
(B) Tool bar
(C) User friendly
(D) Word processor

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. पहले इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर में _____ निहित था ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक वाल्व
(B) न्यूरल नेटवर्क
(C) फजी लॉजिक
(D) सेमीकंडक्टर मेमोरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. कंप्यूटर को उसका कार्य बताने वाले निर्देशों के एक सेट को क्या कहते है।
(A) Mentor
(B) Instructor
(C) Compiler
(D) Program

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. निम्नलिखित में से कौन सा डिवाइस एक कंप्यूटर प्रणाली में कोम्पोनेट्स और क्षमताओं को जोड़ने के लिए। उपयोगकर्ता को अनुमति प्रदान करता है?
(A) System boards
(B) Storage devices
(C) Input devices
(D) Expansion slots

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ______ एक विंडो यूटिलिटी प्रोग्राम है जो संचालन का अनुकूलन करने के लिए अनावश्यक फ्रेगमेंट और पुर्नव्यवस्थित फील्ड और अपर्युक्त डिस्क स्पेस को अवस्थित और समाप्त करता है?
(A) Backup
(B) Disk cleanup
(C) Disk defragmenter
(D) Restore

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित में से किस एक्सटेंशन को सिस्टम फाइल के रूप में संदर्भित करता है?
(A) .COM
(B) .EXE
(C) .SYS
(D) .PRG

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. पद ‘time sharing’ किसके द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है।
(A) multi-tasking system
(B) multi-programming system
(C) multi-processing system
(D) multi-execution system

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘Find’ डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए दबाएँ।
(A) Ctrl + F
(B) Alt + F
(C) Tab + F
(D) Ctrl + Alt + F

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. इंट्रानेट क्या है?
(A) एक संगठन का एक लैन
(B) एक संगठन की सभी शाखाओं को जोड़ने के लिए एक व्यापक क्षेत्र नेटवर्क
(C) एक कॉर्पोरेट कंप्यूटर नेटवर्क
(D) इंटरनेट प्रोटोकॉल के उपयोग से एक संगठन की सभी शाखाओं को जोड़ने के लिए एक नेटवर्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. कंप्यूटर सिस्टम से संचार करने के लिए विशेष रूप से इनपुट या आउटपुट डिवाइस की अनुमति बनाया गया विशेष कार्यक्रम कहलाता है।
(A) Computer
(B) Device drivers
(C) Interpreters
(D) Operating system

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्नलिखित में से क्या एक गुप्त कोड को लागू करने से तुरंत संदेश प्रवाह करता है?
(A) Encryption
(B) Audits
(C) UPS
(D) Firewalls

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Biology MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 2

 

1. ‘अमीबता’ से क्या रोग होता है ?
(A) आमातिसार
(B) ज्वर
(C) सख्त ज्वर
(D) शिरो वेदना और सर्दी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है ?
(A) केचुआ
(B) जीवाणु
(C) फजाई
(D) प्रोटोजोआ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. वायु-शीतन किसके लिए अधिक उपयुक्त है ?
(A) गर्म और आर्द्र जलवायु
(B) गर्म और शुष्क जलवायु
(C) शीत और आर्द्र जलवायु
(D) शीत और शुष्क जलवायु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. अम्लीय श्रवण किसकी विशिष्टता है ?
(A) मुख गुहिका
(B) जठरत
(C) क्षुद्रांत्र
(D) बृहदांत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखिसत में से कौन-सा भाग ‘डार्विन के विकास सिद्धांत’ से संबंधित नहीं है ?
(A) प्राकृतिक वरण
(B) जीवन संघर्ष
(C) योग्यतम की उत्तरजीविता
(D) उपार्जित लक्षणों की वंशागति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा प्रदान नहीं करता ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) कार्बोहाइड्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है?
(A) फेफड़े
(B) हृदय
(C) यकृत
(D) गुर्दे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्न में से कौन-सा उर्वरक नहीं है ?
(A) अमोनियम सल्फेट
(B) कैल्सियम नाइट्रेट
(C) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(D) पोटैशियम नाइट्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. पीड़कनाशियों का प्रयोग किसे विनाश करने के लिए किया जाता है ?
(A) सूक्ष्म जीव
(B) मृदा में स्थित विषैले पदार्थ
(C) विषैले पादप
(D) कीट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Chemistry MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 2

 

1. निम्नलिखित में से वह धातु कौन-सी है जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है ?
(A) आसैनिक
(B) सीसा
(C) पोटैशियम
(D) मैग्नीशियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. दियासलाई में प्रयोग किया गया फॉस्फोरस का अपररूप होता है –
(A) कोई भी फॉस्फोरस
(B) लाल फॉस्फोरस
(C) बैंगनी फॉस्फोरस
(D) ब्लैक (कृष्ण) फॉस्फोरस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. काँच होता है –
(A) अतिशीतित द्रव
(B) धात्विक क्रिस्टल
(C) अणु क्रिस्टल
(D) सहसंयोजी क्रिस्टल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. सोडियम को आमतौर पर निम्नलिखित में से किस पदार्थ के नीचे रखा जाता है ?
(A) ऐल्कोहॉल
(B) जल
(C) अमोनिया
(D) केरोसीन (मिट्टी का तेल)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से किसी तत्व की सापेक्ष परमाणु संहति कौन-सी है। जो परमाणुओं से बनी है, जिनमें प्रत्येक में 17 प्रोटॉन, 18 न्यूट्रॉन और 17 इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
(A) 52
(B) 35
(C) 18
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्नलिखित में से वह कौन-सा पदार्थ है जो 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों की बढ़वार के लिए अत्यंत आवश्यक है ?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) वसा
(D) दूध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. उन तत्वों को क्या कहा जाता है जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं ?
(A) समस्थानिक
(B) समावयवी
(C) समभार परमाणु
(D) अपररूप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘ऐस्बेस्टॉस’ क्या होता है?
(A) कैल्सियम मैग्नीशियम सिलीकेट
(B) ऐलुमिना
(C) कैल्सियम सिलीकेट
(D) मैग्नीशियम सिलीकेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ‘सुगर’ से ऐल्कोहॉल में रूपांतरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) किण्वन
(B) श्वसन
(C) प्रकाश-संश्लेषण
(D) उत्सर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. शर्करा या मंड के किण्वन से प्राप्त होता है
(A) एथानॉल
(B) एथानल
(C) मेथैनॉल
(D) मेथैनल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Physics MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 2

 

1. ध्वनि ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले यंत्र का नाम क्या है ?
(A) ऐम्प्लनीफायर
(B) आलापक
(C) माइक्रोफोन
(D) प्रेषित्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. थर्मोस्टेट का उपयोग रेफ्रिजरेटर के तापमान के नियंत्रण में किया जाता है। इसमें होता है/होती हैं
(A) एक द्विधातुक पट्टी
(B) पारद तापमापी
(C) चालू-बंद स्विच
(D) फ्यूज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. एक फ्यूज-तार में मुख्य रूप से क्या होना चाहिए ?
(A) उच्च गलनांक, अल्प प्रतिरोध
(B) अल्प गलनांक, अल्प प्रतिरोध
(C) अल्प गलनांक, उच्च प्रतिरोध
(D) उच्च गलनांक, उच्च प्रतिरोध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. एक सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या है ?
(A) 25 मिमी.
(B) 25 सेमी.
(C) 25 मी.
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है, उसकी
(A) सूर्य से दूरी पर
(B) त्रिज्या पर
(C) घनत्व पर
(D) पृष्ठीय ताप पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. कौन-सा संघट्ट अत्यन्त क्षतिकारक होगा –
(A) दोनों कार टक्कर के बाद विपरीत दिशा में उछलती है।
(B) दोनों कार टक्कर के बाद एक-दूसरे से चिपक जाती हैं और एक कार की तरह गति करती हैं ।
(C) दोनों कार टक्कर के बाद एक ही दिशा में अलग-अलग चलती हैं।
(D) टक्कर के बाद दोनों कार गति-शून्य हो जाती हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. सौर विकिरण का जो भाग बिना गर्मी दिए पृथ्वी से परावर्तित हो जाता है, कहलाता है –
(A) धवलता
(B) शून्य
(C) अवशोषण
(D) एल. निनो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. हीमोग्लोबिन और क्लोरोफिल दो जीव-अणु हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) दोनों में लोहा है
(B) दोनों में मैग्नीशियम है
(C) क्लोरोफिल में मैग्नीशियम है और हीमोग्लोबिन में लोहा
(D) हीमोग्लोबिन में कोबाल्ट है और क्लोरोफिल में क्लोरीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. केरोसीन लैम्प में चिमनी के नीचे छिद्र होते हैं, जिससे
(A) वे धुआँ निकलने के लिए रास्ता देते हैं।
(B) तने को नीचे से देख सकें
(C) ऑक्सीजन की सप्लाई बना रहता है
(D) उत्पन्न हुई गर्मी दूर हो सके

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. मानव शरीर का साधारण तापमान होता है –
(A) 40.5° सेल्सियस
(B) 36.9° सेल्सियस
(C) 98.4° सेल्सियस
(D) 82.4° फॉरेनहाइट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Polity MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 2

 

1. प्रथम अधिनियम जिसके अंतर्गत, अपने अंतर्विवाही समूह की सदस्य न होने वाले व्यक्ति के साथ विवाह की अनुमति प्रदान करने वाला था-
(A) हिन्दू विवाह वैधता अधिनियम
(B) अस्पृश्यता उन्मूलन अधिनियम
(C) विशेष विवाह अधिनियम
(D) आर्य समाज विवाह वैधता अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. समवर्ती सूची में लिखे विषयों पर अधिनियम बनाने का अधिकार किसके पास होता है ?
(A) राज्य और संघ
(B) केवल संघ
(C) केवल राज्य
(D) राज्य और संघ क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. किसी विशेष दिन, लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं?
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) कोई सीमा नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है ?
(A) नियमों के समान संरक्षण
(B) भाषण-स्वातंत्र्य
(C) संघ-निर्माण स्वतंत्रता
(D) कार्य और सामग्री सुरक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. किन राज्यों में साझा उच्च न्यायालय है ?
(A) कर्नाटक व आन्ध्र प्रदेश
(B) गुजरात व उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र व गोआ
(D) मध्य प्रदेश व राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य (Popularly) नाम है
(A) संसद अधिनियम
(B) मॉन्टेग्यू चूम्सफोर्ड सुधार
(C) मिन्टो मोलें सुधार
(D) न्यायपालिका अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. भारत में संघीय शासन प्रणाली किस अधिनियम के अंतर्गत प्रारंभ हुई ?
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से संबंधित चुनाव विवादों का समझौता करने का अधिकार उच्चतम न्यायालय को है। यह उसका है –
(A) मौलिक अधिकार
(B) पुनर्वादिक अधिकार
(C) परामर्शी अधिकार
(D) बहुमुखी अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
(A) सच्चिदानन्द सिन्हा
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. वित्त आयोग (Finance Commission) के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मंत्रिमंडल
(D) संसद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Computer MCQ Part – 1

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 1 

 

1. _______कई फाइलों से ऑब्जेक्ट मॉड्यूल को जोड़ सकता है।
(A) Linker
(B) Loader
(C) Interpreter
(D) Compiler

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. प्रोग्राम लिखने के लिए एक संकेत क्या है, जो गणना और एल्गोरिथ्म के निर्देश हैं?
(A) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) हार्डवेयर
(C) वेब ब्राउज़र
(D) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. ______ ह्यूमन लैंग्वेज और एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कौन-सा क्रॉस है।
(A) Pseudocode
(B) Java
(C) The java virtual machine
(D) The complier

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से किसको लो लेवल लैंग्वेज कहा जाता है?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) असेंबली लैंग्वेज
(C) (A) और (B) दोनों
(D) या तो (A) या (b)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ____ एक प्रक्रिया है जो बड़े खुदरा विक्रेताओं द्वारा प्रवृत्तियों का अध्ययन करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
(A) Data mining
(B) Data selection
(C) POS
(D) Data Conversion

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. COBOL, FORTRAN, और C सभी ______ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।
(A) Procedure-oriented
(B) Object oriented
(C) Font oriented
(D) Visual Basic

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक ट्रांसलेटर को क्या कहते हैं जो इनपुट के रूप में असेंबली लैंग्वेज लेता है और आउटपुट के रूप में मशीन लैंग्वेज कोड देता है?
(A) Compiler
(B) Interpreter
(C) Debugger
(D) Assembler

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. Java’ एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो _____ के द्वारा विकसित की गयी थी।
(A) James Gosling
(B) Jack Simplot
(C) Jory Hamington
(D) John Nauchly

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. एक इटरप्रेटर क्या है?
(A) इंटरप्रेटर में लाइन से लाइन का रूपांतरण होता है। जिस रूप में प्रोग्राम रन करता है।
(B) एक इंटरप्रेटर से सिस्टम के तैयार होने का प्रतिनिधित्व करता है।
(C) एक इंटरप्रेटर एक सामान्य प्रयोजन की लैंग्वेज है जो बहुत ही कुशल निष्पादन प्रदान करती है।
(D) इंटरप्रेटर एक डिकोडर है जो बहुत ही कुशल निष्पादन प्रदान करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. BASIC एक ____ लैंग्वेज है।
(A) A procedural
(B) An object oriented
(C) (A) और (B) दोनो
(D) Calculating device

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. एक _____ लैंग्वेज लोगों की गणितीय को दर्शाती है।
(A) Cross-platform programming
(B) 3GL business programming
(C) Event-driven programming
(D) Functional programming

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. एक कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाली लैंग्वेज जो मानव की भाषाओं के समान होती है, उसे किस रूप में जानी जाती है
(A) सोर्स कोड
(B) मशीन लैंग्वेज
(C) हाई लेवल लैंग्वेज
(D) ऑब्जेक्ट कोड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. ‘FORTRAN’ का पूर्ण रूप?
(A) Formation Transfer
(B) Formula Translation
(C) Fortune Translation
(D) Formula Transnetwork

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. उस त्रुटि को किस रूप में जाना जाता है जिसे कम्पाइलर से विकसित किया जा सकता है।
(A) Syntax errors
(B) Semantic errors
(C) Logical errors
(D) Internal errors

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. एक कम्पाइलर हाई लेवल प्रोग्राम का लो लेवल प्रोग्राम में रूपांतरण करता है, जिसे _____ कहा जाता है ?
(A) यूजर इंटरफ़ेस
(B) लैंग्वेज ट्रांसलेटर
(C) प्लेटफार्म
(D) स्क्रीन सेवर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Chemistry MCQ Part – 1

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 1 

 

1. कैथोड किरणें _____ होती हैं ।
(A) इलेक्ट्रॉन की धारा
(B) प्रोटॉन की धारा
(C) अदृश्य किरणें
(D) विद्युत्-चुम्बकीय किरणे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से कौन ईंधन का काम करता है ?
(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) रेडियम
(D) डीजल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. न चिपकने वाले खाना पकाने के बर्तनों में कौन-सा लेप चढ़ा होता है ?
(A) पी वी सी
(B) ग्रेफाइट
(C) टेफ्लॉन
(D) सिलिकॉन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. गोबर गैस में प्रमुखतः क्या होता है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) मीथेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस उच्चतम ऊष्मीय मान रखती है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) भाप-अंगार गैस
(C) कोयला गैस
(D) इण्डेन गैस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. यदि धातु प्लेट में वर्तुल विवर है, तो जब प्लेट को तापित किया जाता है, तो त्रिज्या के विवर को क्या होता है ?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता
(D) धातु पर निर्भर रहता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘स्लैग’ यह नाम किसे दिया जाता है ?
(A) गलित लौह
(B) गलित सैंड
(C) गलित एलुमिना
(D) गलित कैल्सियम सिलिकेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. इस्पात (Steel) या आयरन वस्तु में जिंक के पतली परत का लेपन का नाम क्या है ?
(A) तप्त निमज्जन
(B) कलई करना
(C) यशद लेपन
(D) विद्युत लेपन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में से किसका आस्कन्दन कारक (Sowing agent) के रूप में मृदु पेय के निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) फॉस्फोरिक अम्ल
(B) फॉस्फोरस अम्ल
(C) सैलिसिलिक अम्ल
(D) बोरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक में से किससे आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है ?
(A) ऑक्जैलिक अम्ल
(B) बेन्जोइक अम्ल
(C) थैलिक अम्ल
(D) सिनेमिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Biology MCQ Part – 1

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 1 

 

1. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) एक्स किरणें
(B) गामा किरणें
(C) अल्ट्रा साउन्ड
(D) अल्ट्रा वायलेट किरणे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. रेशम के कीड़े पालने को कहते हैं
(A) एपीकल्चर
(B) हॉर्टीकल्चर
(C) पिस्सीकल्चर
(D) सेरीकल्चर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. मनुष्य के मध्य कान की गुहा में कर्ण-अस्थियों के अतिरिक्त और क्या होता है ?
(A) वायु
(B) एन्डोलिम्फ
(C) पेरीलिम्फ
(D) ओटोकोनिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है ?
(A) 60-64
(B) 70-75
(C) 80-82
(D) 91-92

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘सोडियम पम्प’ का कार्य कहाँ पर होता है ?
(A) माँसपेशियों के संकुचन में
(B) हृदय की धड़कन में
(C) तंत्रिका आवेग में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. सांगों में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है
(A) फॉस्फोरस
(B) जिंक (जस्ता)
(C) लोहा
(D) कैल्सियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. पोलियो का कारण है ।
(A) बैक्टीरियम (कीटाणु)
(B) फगस (कवक)
(C) वायरस (विषाणु)
(D) इन्सेक्ट (कीट)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. रेफ्रीजरेशन वह प्रक्रिया है, जिससे
(A) कीटाणु मारे जाते हैं
(B) कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है
(C) कीटाणुओं की कार्यक्षमता रूक जाती है
(D) कीटाणुओं का प्लाज्मा बन जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. फसल चक्र के अपनाने से –
(A) भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है।
(B) फसल का उत्पादन बढ़ जाता है ।
(C) भूमि में जल की मात्रा बढ़ जाती है।
(D) फसलों में कीड़ों द्वारा हानि को रोकने की क्षमता बढ़ती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. “पेस-मेकर” का कार्य है
(A) मूत्र बनने का नियमन
(B) पाचन-क्रिया का नियमन
(C) दिल की धड़कन प्रारंभ करना
(D) श्वास-क्रिया प्रारंभ करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!