आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे –
Chemistry MCQ Part – 1
1. कैथोड किरणें _____ होती हैं ।
(A) इलेक्ट्रॉन की धारा
(B) प्रोटॉन की धारा
(C) अदृश्य किरणें
(D) विद्युत्-चुम्बकीय किरणे
Click To Show Answer/Hide
2. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से कौन ईंधन का काम करता है ?
(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) रेडियम
(D) डीजल
Click To Show Answer/Hide
3. न चिपकने वाले खाना पकाने के बर्तनों में कौन-सा लेप चढ़ा होता है ?
(A) पी वी सी
(B) ग्रेफाइट
(C) टेफ्लॉन
(D) सिलिकॉन
Click To Show Answer/Hide
4. गोबर गैस में प्रमुखतः क्या होता है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) मीथेन
Click To Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस उच्चतम ऊष्मीय मान रखती है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) भाप-अंगार गैस
(C) कोयला गैस
(D) इण्डेन गैस
Click To Show Answer/Hide
6. यदि धातु प्लेट में वर्तुल विवर है, तो जब प्लेट को तापित किया जाता है, तो त्रिज्या के विवर को क्या होता है ?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता
(D) धातु पर निर्भर रहता है।
7. ‘स्लैग’ यह नाम किसे दिया जाता है ?
(A) गलित लौह
(B) गलित सैंड
(C) गलित एलुमिना
(D) गलित कैल्सियम सिलिकेट
Click To Show Answer/Hide
8. इस्पात (Steel) या आयरन वस्तु में जिंक के पतली परत का लेपन का नाम क्या है ?
(A) तप्त निमज्जन
(B) कलई करना
(C) यशद लेपन
(D) विद्युत लेपन
Click To Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से किसका आस्कन्दन कारक (Sowing agent) के रूप में मृदु पेय के निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) फॉस्फोरिक अम्ल
(B) फॉस्फोरस अम्ल
(C) सैलिसिलिक अम्ल
(D) बोरिक अम्ल
Click To Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक में से किससे आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है ?
(A) ऑक्जैलिक अम्ल
(B) बेन्जोइक अम्ल
(C) थैलिक अम्ल
(D) सिनेमिक अम्ल
Click To Show Answer/Hide