Physics MCQ Part - 2 | TheExamPillar

Physics MCQ Part – 2

/

11. तार-सड़क कब आसानी से टूट जाता है ?
(A) ग्रीष्म
(B) शीत
(C) बारिश के मौसम
(D) व्यस्त ट्रैफिक के समय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. भूमि-तल के समीप वायु-राशि क्यों अत्यधिक गरम है ?
(A) वायु-राशि ऊष्मा को विकिरित करती है
(B) वायु-राशि में धूल-कण हैं
(C) वायु-राशि पार्थिव विकिरण से गरम होती है
(D) वायु-राशि सूर्य से दूर है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. जब बन्द थैली में रखे बद्धवत् खाद्य पदार्थ को सूक्ष्म तरंग्र में तापित किया जाता है, तब सबसे पहले थैली में छेद क्यों करते हैं ?
(A) थैली को भाप के दाब से फटने से बचाने के लिए
(B) ताप को छेद के द्वारा खाद्य पदार्थ में प्रवेश करने के लिए
(C) सूक्ष्म तरंग को छेद के द्वारा खाद्य पदार्थ में प्रवेश करने के लिए
(D) खाद्य पदार्थ के सुंगंध को छेद के द्वारा बाहर आने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. एक निर्वात् मार्जक भाप के अंतर-नियम के अनुसार कार्य करता है। चंद्र में वह कैसे कार्य करेगा ?
(A) पृथ्वी के समान ही कशल रूप से कार्य करेगा
(B) कार्य नहीं करेगा
(C) कम कशलता से कार्य करेगा
(D) अधिक कुशलता से कार्य करेगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. एक समतल दर्पण में परावर्तन के बाद ∃Oи∀7⋂ЯW∀ शब्द कैसा दिखेगा ?
(A) AMRULANCE
(B) ECNALURMA
(C) AMRULACE
(D) AMRULANCE

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. एक रबड़ की गेंद को 2 मीटर की ऊंचाई से गिराया जाता है। यदि प्रतिक्षिप्त होने के बाद कोई भी ऊर्जा और वेग का नुकसान नहीं है, तब कितनी ऊँचाई तक वह ऊपर उठेगी ?
(A) 4 मीटर
(B) 3 मीटर
(C) 2 मीटर
(D) 1 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. जब एक ऊर्ध्वाधर वृत्त में एक बाल्टी पानी को झुलाया जाता है, तब पानी ऊपरी भाग से नीचे नहीं गिरता । उस समय वेग कितना होगा ?
(A) बाल्टी में वर्तमान पानी की मात्रा को ध्यान में न रखते हुए न्यूनतम कपाट के नीचे
(B) बाल्टी में वर्तमान पानी की मात्रा को ध्यान में न रखते हुए कुछ न्यूनतम कपाट के ऊपर
(C) बाल्टी में वर्तमान पानी की मात्रा को ध्यान में रखते हुए कुछ न्यूनतम कपाट से ऊपर
(D) बाल्टी में वर्तमान पानी की मात्रा को ध्यान में रखते हुए कुछ न्यूनतम कपाट से नीचे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. क्यों शीतकाल की तुलना में ग्रीष्मकाल में अधिक मछलियाँ भरती हैं ?
(A) खान की कमी के कारण
(B) आविष के सांद्रण के कारण
(C) ऑक्सीजन के अपक्षय के कारण
(D) रोग के फैलने के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. उस विकिरण ऊर्जा का नाम बताइए जिसकी न्यूनतम ऊर्जा है-
(A) गामा किरण
(B) यू. वी. किरण
(C) दृश्य प्रकाश
(D) सूक्ष्म तरंग विकिरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. ईंट के बने भवनों की तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे और शीतकाल में अधिक गरम होने का कारण है
(A) कच्ची मिट्टी अच्छी चालक है
(B) कच्ची मिट्टी बुरी चालक है
(C) कच्ची मिट्टी कम ऊष्मारोधी है
(D) जल-वाष्पन से गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गरमाई हो जाती है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!