Computer MCQ Part – 1

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 1 

 

1. _______कई फाइलों से ऑब्जेक्ट मॉड्यूल को जोड़ सकता है।
(A) Linker
(B) Loader
(C) Interpreter
(D) Compiler

2. प्रोग्राम लिखने के लिए एक संकेत क्या है, जो गणना और एल्गोरिथ्म के निर्देश हैं?
(A) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) हार्डवेयर
(C) वेब ब्राउज़र
(D) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

3. ______ ह्यूमन लैंग्वेज और एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कौन-सा क्रॉस है।
(A) Pseudocode
(B) Java
(C) The java virtual machine
(D) The complier

4. निम्नलिखित में से किसको लो लेवल लैंग्वेज कहा जाता है?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) असेंबली लैंग्वेज
(C) (A) और (B) दोनों
(D) या तो (A) या (b)

5. ____ एक प्रक्रिया है जो बड़े खुदरा विक्रेताओं द्वारा प्रवृत्तियों का अध्ययन करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
(A) Data mining
(B) Data selection
(C) POS
(D) Data Conversion

6. COBOL, FORTRAN, और C सभी ______ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।
(A) Procedure-oriented
(B) Object oriented
(C) Font oriented
(D) Visual Basic

Read Also ...  Chemistry MCQ Part - 1

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक ट्रांसलेटर को क्या कहते हैं जो इनपुट के रूप में असेंबली लैंग्वेज लेता है और आउटपुट के रूप में मशीन लैंग्वेज कोड देता है?
(A) Compiler
(B) Interpreter
(C) Debugger
(D) Assembler

8. Java’ एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो _____ के द्वारा विकसित की गयी थी।
(A) James Gosling
(B) Jack Simplot
(C) Jory Hamington
(D) John Nauchly

9. एक इटरप्रेटर क्या है?
(A) इंटरप्रेटर में लाइन से लाइन का रूपांतरण होता है। जिस रूप में प्रोग्राम रन करता है।
(B) एक इंटरप्रेटर से सिस्टम के तैयार होने का प्रतिनिधित्व करता है।
(C) एक इंटरप्रेटर एक सामान्य प्रयोजन की लैंग्वेज है जो बहुत ही कुशल निष्पादन प्रदान करती है।
(D) इंटरप्रेटर एक डिकोडर है जो बहुत ही कुशल निष्पादन प्रदान करता है।

10. BASIC एक ____ लैंग्वेज है।
(A) A procedural
(B) An object oriented
(C) (A) और (B) दोनो
(D) Calculating device

11. एक _____ लैंग्वेज लोगों की गणितीय को दर्शाती है।
(A) Cross-platform programming
(B) 3GL business programming
(C) Event-driven programming
(D) Functional programming

12. एक कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाली लैंग्वेज जो मानव की भाषाओं के समान होती है, उसे किस रूप में जानी जाती है
(A) सोर्स कोड
(B) मशीन लैंग्वेज
(C) हाई लेवल लैंग्वेज
(D) ऑब्जेक्ट कोड

13. ‘FORTRAN’ का पूर्ण रूप?
(A) Formation Transfer
(B) Formula Translation
(C) Fortune Translation
(D) Formula Transnetwork

Read Also ...  Biology MCQ Part - 3

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. उस त्रुटि को किस रूप में जाना जाता है जिसे कम्पाइलर से विकसित किया जा सकता है।
(A) Syntax errors
(B) Semantic errors
(C) Logical errors
(D) Internal errors

15. एक कम्पाइलर हाई लेवल प्रोग्राम का लो लेवल प्रोग्राम में रूपांतरण करता है, जिसे _____ कहा जाता है ?
(A) यूजर इंटरफ़ेस
(B) लैंग्वेज ट्रांसलेटर
(C) प्लेटफार्म
(D) स्क्रीन सेवर

2 Comments

  1. Sir/madam,
    Please make a collection of MCQs of particular topic
    in which questions come from all examination.
    For e.g. – Topic: Computer
    Eaxm: UPSSSC,UPPSC,UP POLICE, Allahabad High court etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!