आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे –
Biology MCQ Part – 1
1. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) एक्स किरणें
(B) गामा किरणें
(C) अल्ट्रा साउन्ड
(D) अल्ट्रा वायलेट किरणे
Click To Show Answer/Hide
2. रेशम के कीड़े पालने को कहते हैं
(A) एपीकल्चर
(B) हॉर्टीकल्चर
(C) पिस्सीकल्चर
(D) सेरीकल्चर
Click To Show Answer/Hide
3. मनुष्य के मध्य कान की गुहा में कर्ण-अस्थियों के अतिरिक्त और क्या होता है ?
(A) वायु
(B) एन्डोलिम्फ
(C) पेरीलिम्फ
(D) ओटोकोनिया
Click To Show Answer/Hide
4. मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है ?
(A) 60-64
(B) 70-75
(C) 80-82
(D) 91-92
Click To Show Answer/Hide
5. ‘सोडियम पम्प’ का कार्य कहाँ पर होता है ?
(A) माँसपेशियों के संकुचन में
(B) हृदय की धड़कन में
(C) तंत्रिका आवेग में
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
6. सांगों में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है
(A) फॉस्फोरस
(B) जिंक (जस्ता)
(C) लोहा
(D) कैल्सियम
7. पोलियो का कारण है ।
(A) बैक्टीरियम (कीटाणु)
(B) फगस (कवक)
(C) वायरस (विषाणु)
(D) इन्सेक्ट (कीट)
Click To Show Answer/Hide
8. रेफ्रीजरेशन वह प्रक्रिया है, जिससे
(A) कीटाणु मारे जाते हैं
(B) कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है
(C) कीटाणुओं की कार्यक्षमता रूक जाती है
(D) कीटाणुओं का प्लाज्मा बन जाता है।
Click To Show Answer/Hide
9. फसल चक्र के अपनाने से –
(A) भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है।
(B) फसल का उत्पादन बढ़ जाता है ।
(C) भूमि में जल की मात्रा बढ़ जाती है।
(D) फसलों में कीड़ों द्वारा हानि को रोकने की क्षमता बढ़ती है।
Click To Show Answer/Hide
10. “पेस-मेकर” का कार्य है
(A) मूत्र बनने का नियमन
(B) पाचन-क्रिया का नियमन
(C) दिल की धड़कन प्रारंभ करना
(D) श्वास-क्रिया प्रारंभ करना
Click To Show Answer/Hide