आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे –
Polity MCQ Part – 2
1. प्रथम अधिनियम जिसके अंतर्गत, अपने अंतर्विवाही समूह की सदस्य न होने वाले व्यक्ति के साथ विवाह की अनुमति प्रदान करने वाला था-
(A) हिन्दू विवाह वैधता अधिनियम
(B) अस्पृश्यता उन्मूलन अधिनियम
(C) विशेष विवाह अधिनियम
(D) आर्य समाज विवाह वैधता अधिनियम
Click to show/hide
2. समवर्ती सूची में लिखे विषयों पर अधिनियम बनाने का अधिकार किसके पास होता है ?
(A) राज्य और संघ
(B) केवल संघ
(C) केवल राज्य
(D) राज्य और संघ क्षेत्र
Click to show/hide
3. किसी विशेष दिन, लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं?
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) कोई सीमा नहीं
Click to show/hide
4. प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है ?
(A) नियमों के समान संरक्षण
(B) भाषण-स्वातंत्र्य
(C) संघ-निर्माण स्वतंत्रता
(D) कार्य और सामग्री सुरक्षा
Click to show/hide
5. किन राज्यों में साझा उच्च न्यायालय है ?
(A) कर्नाटक व आन्ध्र प्रदेश
(B) गुजरात व उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र व गोआ
(D) मध्य प्रदेश व राजस्थान
Click to show/hide
6. भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य (Popularly) नाम है
(A) संसद अधिनियम
(B) मॉन्टेग्यू चूम्सफोर्ड सुधार
(C) मिन्टो मोलें सुधार
(D) न्यायपालिका अधिनियम
Click to show/hide
7. भारत में संघीय शासन प्रणाली किस अधिनियम के अंतर्गत प्रारंभ हुई ?
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
Click to show/hide
8. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से संबंधित चुनाव विवादों का समझौता करने का अधिकार उच्चतम न्यायालय को है। यह उसका है –
(A) मौलिक अधिकार
(B) पुनर्वादिक अधिकार
(C) परामर्शी अधिकार
(D) बहुमुखी अधिकार
Click to show/hide
9. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
(A) सच्चिदानन्द सिन्हा
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू
Click to show/hide
10. वित्त आयोग (Finance Commission) के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मंत्रिमंडल
(D) संसद
Click to show/hide