mcq questions on GK - Page 2

Computer MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 4

 

1. निम्नलिखित में से क्या एक छोटे से, एकल साइट नेटवर्क को संदर्भित करता है?
(A) LAN
(B) DNS
(C) USB
(D) RAM

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. _____ को अक्सर बस एक नेटवर्क के रूप में जाना जाता है, संचार चैनल से जुड़े हार्डवेयर घटकों और कंप्यूटर का एक संग्रह है, जो संसाधनों और सूचना के आदान-प्रदान की अनुमति देता हैं।
(A) Computer network
(B) Router
(C) Modem
(D) WWW

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. _____ संदेशों का आदान प्रदान के लिए या कंप्यूटिंग प्रणालियों के बीच दूरसंचार में उपयोग होने वाली डिजिटल संदेश स्वरूपों और नियमों की एक प्रणाली है।
(A) Communication protocol
(B) Router
(C) Modem
(D) DNS

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. आमतौर पर किसी भी नेटवर्क पर फ़ाइलों के आदान प्रदान के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोटोकॉल जो TCP आईपी प्रोटोकॉल का समर्थन करता है।
(A) FTP
(B) TCP
(C) SMTP
(D) HTTP

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. LAN कार्ड को के रूप में भी जाना जाता है.
(A) CIN
(B) INC
(C) NIC
(D) ICN

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोकॉल दोनों टीसीपी और यूडीपी का उपयोग करता है?
(A) FTP
(B) SMTP
(C) Telnet
(D) DNS

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. एक डाटा संचार नेटवर्क है आवरण करता जो एक अपेक्षाकृत व्यापक भौगोलिक क्षेत्र का आवरणकरता है और शामिल प्रदान यह टेलीफोन कंपनियों के रूप में अक्सर प्रसारण सुविधाओं का उपयोग करता है।
(A) WAN
(B) LAN
(C) MAIN
(D) SAN

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. यदि एफ़टीपी के टेलनेट का उपयोग करते हैं, तो डाटा संचारित करने के लिए आप कौन सी उच्चतम परत का प्रयोग कर रहे हैं?
(A) Presentation
(B) Application
(C) Session
(D) Transport

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. एक लैन से फ्रेम एक और लैन में किस डिवाइस द्वारा प्रेषित किया जा सकता है।
(A) Router
(B) Bridge
(C) Repeater
(D) Modem

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. राऊटर OSI मॉडल की किस परत पर चलता है?
(A) Physical layer
(B) Data link layer
(C) Network layer
(D) All of these

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. किसमें एंड-से-एंड कनेक्टिविटी होस्ट-से-होस्ट से प्रदान की जाती है।
(A) Network layer
(B) Session layer
(C) Data line layer
(D) Transport layer

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. नेटवर्क में बैंडविड्थ का अर्थ क्या है?
(A) एक संचार चैनल की पारेषण क्षमता
(B) नेटवर्क में जुड़े कंप्यूटरों
(C) नेटवर्क में इस्तेमाल आईपी की क्लास
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्नलिखित में से कौन सा टीसीपी / आईपी प्रोटोकॉल इलेक्ट्रॉनिक मेल संदेशों को एक मशीन से दूसरे में स्थानांतरित करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) FTP
(B) SNMP
(C) SMTP
(D) RPC

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. एक वर्ग C नेटवर्क के लिए डिफ़ॉल्ट सबनेट मास्क क्या है?
(A) 127.0.0.1
(B) 255.0.0.0
(C) 255.255.0.0
(D) 255.255.255.0

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. हब्स के नेटवर्क में मौजूद होते हैं।
(A)लाइन असफलताओं का निदान करने के लिए, मापन और यातायात के प्रवाह का प्रबंधन और LANS के असमनुरूप को आसान बनाने के लिए
(B) WANs और लैन को आपस में जोड़ने के लिए
(C) नेटवर्क की जांच करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Biology MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 4

 

1. वनस्पति तेलों का घी में परिवर्तन कैसे होता है ?
(A) जल-अपघटन द्वारा
(B) ऐगार-ऐगार के संयोजन से
(C) ऑक्सीकरण द्वारा वायु तथा एक उत्प्रेरक का उपयोग करके
(D) हाइड्रोजनीकरण द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. ज्वर नियन्त्रण में सहायक औषधि का नाम है
(A) इब्रूप्रोफेन
(B) पेनिसिलिन
(C) पैरासेटामॉल
(D) कोर्टिकोस्टीरॉयड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. मधुमेह के रोगियों को मधुरण-कारक के रूप में दिए जाने वाले एक उत्पादन का नाम ‘एसपार्टम’ है। यह किस वर्ग से संबंधित है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट्स
(B) पेप्टाइड्स
(C) पॉलिहाइड्रिक अल्कोहॉल
(D) ऐलेलाइड्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित चार स्रावों में से कौन-सा, शेष तीन से, अपनी सत्रेत ग्रंथिसे कार्य स्थल तक अभिगमन-विधि में भिन्न है ?
(A) लार
(B) पसीना
(C) पित्त
(D) एपीनेफ्रीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. विषाणुओं (वायरसों) के विषय में क्या सर्वदा सत्य होता है ?
(A) इनमें ‘आर. एन. ए.’ का कोर होता है।
(B) इनमें कीटाणुओं (बैक्टीरिया) का संक्रमण हो सकता है।
(C) इनमें प्रतिरक्षियों का सृजन नहीं हो सकता
(D) वे केवल परपोषी कोशिकाओं में ही संवर्द्धन कर सकते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. हीमोग्लोबिन क्या होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) विटामिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. प्राकृतिक जैव उर्वरक, रासायनिक उर्वरकों से अधिक अच्छे पाए जाने का कारण है
(A) रासायनिक उर्वरकों की उत्पादन क्षमता कम होती है।
(B) जैव उर्वरकों की उत्पादन क्षमता अधिक होती है।
(C) जैव उर्वरक भूमि की उत्पादकता को बनाए रखते हैं ।
(D) रासायनिक उर्वरक वैषिक होते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. पर-भक्षण की निम्नोक्त परिस्थितियों में से किसमें शिकार के ऊपर पर-भक्षी का अधिक नियंत्रण होगा?
(A) सिंह और हिरण
(B) सर्प और मेंढक
(C) छिपकली और कीट
(D) उल्लू औरचूहा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. नीचे लिखे जीव समूहों में से किसमें भोजन जीव के अन्दर प्रविष्ट होने के पहले ही पच जाता है ?
(A) जीवाणु और प्रोटोजोआ
(B) जीवाणु और कवक
(C) कवक और प्रोटोजोआ
(D) म्यूकस और राइजोपस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नोद्र पद्धतियों में से किस एक का मृदा की उर्वरता फिरसे स्थापित करने के लिए प्रयोग करते हैं ?
(A) निराई (Weeding)
(B) समकरण (Levelling)
(C) परती छोड़ना (Fallowing)
(D) हेंगा चलाना (Harrowing)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Chemistry MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 4

 

1. निम्नलिखित में से किस मद का प्रयोग पुरातत्वीय महत्व की अति प्राचीन वस्तुओं के तिथि-निर्धारण के लिए किया जाता है ?
(A) फॉस्फोरस-31
(B) ट्राइटियम
(C) रेडियम
(D) कार्बन-14

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है –
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. घरेलू खाना पकाने की गैस में निम्नलिखित में से प्रायः क्या होता है ?
(A) मिथेन और ईथेन
(B) द्रवित ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन
(C) हाइड्रोजन और ऐसीटिलीन
(D) ईथिलीन और कार्बन मोनोऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ ऊष्मा को सुचालक है, परन्तु विद्युत का कुचालक है?
(A) सेलुलॉइड
(B) रबड़
(C) एस्बेस्टॉस
(D) अभ्रक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए उस पर कलई चढ़ाने के काम में लाई जाने वाली धातु निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) जस्ता
(B) क्रोमियम
(C) सीसा
(D) ऐन्टिमनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. पॉजीट्रॉन एमीशन टोमोग्राफी (PET) फक्शनल इमेजिंग के लिए सर्वोत्तम विधि है, क्योंकि –
(A) शरीर के मूल तत्वों के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(B) लम्बी अर्ध-आयु के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(C) कम अर्ध-आयु के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(D) पॉजीट्रॉन इमेज फोर्मेशन’ में स्वयं भागीदारी करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. निम्नलिखित में से किस कारण 100°C पर पानी की अपेक्षा 100°C पर भाप अधिक गम्भीर दाह करती है ?
(A) भाप में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है ।
(B) भाप में वाष्पन की गुप्त ऊष्मा होती है।
(C) पानी में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है ।
(D) पानी में संलयन की गुप्त ऊष्मा होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘क्विक सिल्वर’ का रासायनिक नाम है –
(A) पारद (पारा)
(B) चाँदी
(C) स्वर्ण
(D) ताँवा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. मक्खन होता है
(A) दूध में परिक्षिप्त वसा
(B) वसा में परिक्षिप्त पानी
(C) तेल में पनरिक्षिप्त पानी
(D) पानी में परिक्षिप्त वसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया नाइट्रोजनी उर्वरक है
(A) अमोनियम नाइट्रेट
(B) यूरिया
(C) अमोनियम सल्फेट
(D) नाइट्रो-लाइम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Polity MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 4

1. राज्यसभा के एक-तिहाई सदस्यों के निवृत्त होने की अवधि क्या है ?
(A) प्रति वर्ष
(B) प्रति दो वर्ष
(C) प्रति तीन वर्ष
(D) प्रति चार वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी
(A) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(B) श्रीमती श्रीमाओ भंडारनायके
(C) श्रीमती बेनजीर भुट्टो
(D) श्रीमती सरोजिनी नायडू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से किसका सिद्धान्त है कि “व्यक्ति चाहे बदल जाएँ पर नियम नहीं बदलने चाहिए ?”
(A) निरंकुश राजतंत्र
(B) संवैधानिक सरकार
(C) अलिखित संविधान
(D) गणतंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?
(A) साइमन आयोग का प्रस्ताव
(B) क्रिप्स प्रस्ताव
(C) माउन्टबेटेन योजना
(D) मंत्रिमंडलीय शिष्टमंडल योजना (कैबिनेट मिशन योजना)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु है
(A) 65 वर्ष
(B) 55 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 58 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संचित निधि पर भारित व्यय नहीं है ?
(A) पंचवर्षीय योजनाओं पर व्यय
(B) संघ लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों पर व्यय
(C) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों पर व्यय
(D) भारत सरकार के ऋण प्रभार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नोक्त मौलिक अधिकारों में से किसे डॉ. बी. आर. अम्बेदकर ने ‘संविधान का हृद्य एवं आत्मा’ की संज्ञा दी थी ?
(A) धर्म का अधिकार
(B) संवैधानिक उपायों को अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार
(D) शिक्षा का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को प्रथम सत्र के प्रारम्भ में कब सम्बोधित करते हैं?
(A) प्रति वर्ष
(B) लोकसभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) न तो (A) और न ही (B)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नोक्त में से किसने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश तथा लोकसभा अध्यक्ष के पदों को सुशोभित किया ?
(A) एम. हिदायतुल्ला
(B) के. एस. हेगड़े
(C) सुब्बा राव
(D) पी. एन. भगवती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक नहीं होगा, यदि वह –
(A) विदेश में पाँच वर्ष से अधिक रहा हो।
(B) विदेशी न्यायालय द्वारा दडित किया गया है।
(C) स्वेच्छा से दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर चुका है।
(D) दूसरे देश में रोजगार स्वीकार कर चुका है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Computer MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 3

 

1. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम _____ द्वारा विकसित किया गया था।
(A) एप्पल इंक
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) विप्रो
(D) आईबीएम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. विन्डोज़ 98 (codename : Memphis) का _____ में विकसित किया गया था।
(A) 1989
(B) 1998
(C) 2005
(D) 2006

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ______ वह स्थिति है, जब अधिक पॉवर-प्रयोग करने वाले तत्व, जैसे मॉनिटर और हार्ड ड्राइव आदर्श स्थिति में रखा जाता है।
(A) हाइबरनेशन
(B) पॉवरडाउन
(C) स्टैंडबाई मोड
(D) दि शटडाउन प्रोसीजर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. सामान्य टर्म परिधीय उपकरण (peripheral equipment) के लिए प्रयोग किया जाता है-
(A) कोई भी डिवाइस जो कंप्यूटर प्रणाली से जुड़ा हो
(B) बड़े पैमाने पर कंप्यूटर प्रणाली
(C) एक प्रोग्राम संग्रह
(D) अन्य कार्यालय उपकरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. कौन सा डिवाइस डेटा और कार्यक्रमों के बीच के अंतर को समझ सकता हैं?
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) मेमोरी
(D) प्रोसेसर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. दो या दो से अधिक निर्देश के एक साथ निष्पादन होने को क्या कहा जाता है ?
(A) सेकुएन्टिअल एक्सेस
(B) रिड्यूस्ड इंस्ट्रक्शन सेट
(C) मल्टीप्रोसेसिंग
(D) डिस्क मिररोरिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. इंटरनेट का मानक प्रोटोकॉल क्या है?
(A) TCP/IP
(B) Java
(C) HTML
(D) Flash

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नलिखित कौन सी टर्म इंटरनेट/ई-मेल के साथ जुड़ी होती है।
(A) प्लॉटर
(B) स्लाइड प्रेजेंटेशन
(C) बुकमार्क
(D) पाई चार्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. IP Address 135.0.10.27 किस वर्ग को संबोधित करने के अंतर्गत आता है।
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्न में से कौन सा प्रोग्राम स्वतंत्र रूप से सिस्टम से सिस्टम में यात्रा करता हैं और कंप्यूटर संचार को बाधित कर सकता हैं?
(A) ट्रोजन
(B) वायरस
(C) वर्म
(D) ड्रॉपर्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. पहला कंप्यूटर वायरस है ______
(A) क्रीपर
(B) ससर
(C) ब्लास्टर
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. McAfee एक उदाहरण है।
(A) वायरस
(B) एंटीवायरस
(C) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(D) फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. LISP ______ संचालन के लिए उपयुक्त है.
(A) न्यूमेरिक
(B) अरिथमेटिक
(C) दोनों (A) और (B)
(D) करैक्टर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. एक मैथेमैटिकल ओरिएंटेड हाई लेवल की लैंग्वेज़ अक्सर समय साझा करने में प्रयोग किया जाता
(A) ASCII
(B) ANSI
(C) ADA
(D) APL

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. APL का पूर्ण नाम बताइए?
(A) A Programming Language
(B) Procedure Language
(C) Array Programming Language
(D) Array Programming Level

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Biology MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 3

 

1. ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ ने पोलियो की बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने का लक्ष्य किस वर्ष तक कारखा है ?
(A) 1999 तक
(B) 2001 तक
(C) 2002 तक
(D) 2000 तक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. एक आलू कंद को दो आधे भाग में काटा गया है। इसमें से एक कटे भाग के पृष्ठ में आयोडीन विलयन की कुछ बूंदे गिराई गई हैं। इसमें किस रंग का परिवर्तन देखा जा सकता है ?
(A) भूरे से नीलाभ-काला
(B) भूरे से संतरी-लाल
(C) नीले से गुलाबी
(D) गुलाबी से नीलाभ-हरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ई. ई. जी. तकनीक किस क्रिया में अभिलेखन में प्रयुक्त होता है?
(A) हृदय
(B) फेफड़ा
(C) मस्तिष्क
(D) पेशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. किसकी उपस्थिति के कारण गाय का दूध का रंग पीला होता है ?
(A) जैन्थोफिल
(B) राइबोफ्लेविन
(C) राइब्यूलोस
(D) कैरोटिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग संक्रामक है?
(A) डायबिटीज
(B) डिप्थीरिया
(C) आर्थाइटिस
(D) कैन्सर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. पीलिया रोग किसके संचरण से होता है ?
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) गुर्दा
(D) प्लीहा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. एक सामान्य व्यक्ति में प्रति मिनट के हिसाब से हृदयस्पन्द का दर कितना औसत होना चाहिए ?
(A) 82
(B) 92
(C) 72
(D) 98

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. उपापचय क्या है ?
(A) जैव अणु का संश्लेषण
(B) जैव अणु का टूट जाना
(C) जैव अण कासंश्लेषण और टूट जाना
(D) जैल अणु का पुनरावर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘एन्जाइम’ मूल रूप से क्या है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) एमीनो अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. अधोलिखित में से किस वर्ग के जीव जल्दी प्रजनन करते हैं ?
(A) शैवाल
(B) फजाई
(C) बैक्टीरिया
(D) प्रोटोजोआ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Chemistry MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 3

 

1. निम्नलिखित में सर्वाधिक कठोर धातु है
(A) सोना
(B) लोहा
(C) प्लेटिनम्
(D) टंगस्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘दियासलाई’ के विनिर्माण में प्रयुक्त मूल तत्व होता है –
(A) फॉस्फोरस
(B) मैग्नीशियम
(C) सिलिकॉन
(D) सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. जिलेटिन का प्रयोग प्रायः आइसक्रीम बनाने में किया जाता है, जिसका उद्देश्य होता है –
(A) कोलॉइड को बनने से रोकना
(B) कोलॉइड को स्थायी करना और क्रिस्टलीकरण को रोकना
(C) मिश्रण को स्थायी करना
(D) सौरभ में वृद्धि करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौन-सा है जिसका प्रयोग कपड़े से स्याही और जंग के धब्बों को मिटाने के लिए किया जाता है ?
(A) ऑक्जेलिक अम्ल
(B) एल्कोहॉल
(C) ईथर
(D) मिट्टी का तेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से वे दो तत्व कौन-से हैं जिनसे बहुत बड़ी संख्या में , यौगिक तैयार किए जा सकते हैं?
(A) कार्बन और हाइड्रोजन
(B) कार्बन और नाइट्रोजन
(C) कार्बन और ऑक्सीजन
(D) कार्बन और सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौन-सी है। जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है ?
(A) हीलियम
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) आर्गन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘फोर स्ट्रोक पेट्रोल इंजन’ निम्नलिखित में से किस पर आधारित होता है ?
(A) कोर्नो चक्र
(B) ओटो-चक्र
(C) डीजल-चक्र
(D) बॉयल-चक्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. सौर बैटरियों (सेलों) में प्रयुक्त पदार्थ में होता है
(A) टिन
(B) सिलिकॉन
(C) सीजियम
(D) थैलियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. स्टफिक (क्वार्ट्ज) निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?
(A) एलुमिना का
(B) कांच का
(C) सिलिका का
(D) चूना पत्थर का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुल्लन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Polity MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 3

 

1. भारतीय संविधान में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया था ?
(A) 1988 में
(B) 1989 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित किस अनुच्छेद के द्वारा हमारे संविधान में जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया है ?
(A) अनुच्छेद 326
(B) अनुच्छेद 352
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 370

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्य मंत्री
(C) विधी मंत्री
(D) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ-सूची के अंतर्गत समाविष्ट है ?
(A) पुलिस
(B) जनगणना
(C) भू-आगम
(D) लोक-स्वास्थ्य और सफाई का प्रबंध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है?
(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1974 
(B) समाज के सभी वर्ग के लोगों के द्वारा प्रतिनिधित संविधानसभा
(C) भारत की जनता
(D) राष्ट्रपति और सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. संयुक्त राष्ट्र में पाँच महाशक्तियाँ निषेधाधिकार का उपयोग किसमें करती हैं ?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) आर्थिक और सामाजिक परिषद्
(D) न्यासिता परिषद्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवा-निवृत्त होते हैं ?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 64 वर्ष
(D) 65 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. संसद के दोनों सदनों को कितने दिन के अन्दर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए?
(A) 15 दिनों में
(B) 1 महीने में
(C) 2 महीने में
(D) 3 महीने में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारतीय संविधान में राज्य-नीति के निदेशक सिद्धांत को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया है ?
(A) कल्याण-राज्य की स्थापना के लिए
(B) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना के लिए
(C) सरकार के स्वेच्छाचारी आचरण को रोकने के लिए
(D) सरकार के विकास में आवश्यक अवसर प्रदान करने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल होता है
(A) छः वर्ष के लिए
(B) राष्ट्रपति की संतुष्टि तक
(C) छः वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(D) पाँच वर्ष अथवा 60 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Computer MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 2

 

1. डिजिटल कंप्यूटर डाटा और प्रोग्राम को एनकोड करने के साथ निष्पादित करने की क्षमता को कहते है।
(A) सेमीकंडक्टर
(B) डेसीमल
(C) बाइनरी
(D) RAM

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. कम्प्यूटर प्रणाली की एक मुख्य विशेषता _____ है, जो एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कार्यों का प्रदर्शन कर सकता हैं।
(A) Diligence
(B) Versatility
(C) Accuracy
(D) Speed

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. कुछ जो आसानी से समझ में आने वाले निर्देश है, उन्हें क्या कहा जाता है।
(A) Information
(B) Word processing
(C) Icon
(D) User friendly

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से कौन सा पद इंटरनेट पर लिंक के संग्रह को एक परस्पर नेटवर्क बनाने से सम्बंधित है?
(A) WWW
(B) Web
(C) World Wide Web
(D) ऊपर दिए गये सभी विकल्प

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. चीजों को संचालित और परिवर्तित करने के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर कमांड्स जैसे फ़ाइल-एडिट, फॉर्मेट और टूल्स में सम्मिलित होते है?
(A) Menu bar
(B) Tool bar
(C) User friendly
(D) Word processor

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. पहले इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर में _____ निहित था ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक वाल्व
(B) न्यूरल नेटवर्क
(C) फजी लॉजिक
(D) सेमीकंडक्टर मेमोरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. कंप्यूटर को उसका कार्य बताने वाले निर्देशों के एक सेट को क्या कहते है।
(A) Mentor
(B) Instructor
(C) Compiler
(D) Program

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. निम्नलिखित में से कौन सा डिवाइस एक कंप्यूटर प्रणाली में कोम्पोनेट्स और क्षमताओं को जोड़ने के लिए। उपयोगकर्ता को अनुमति प्रदान करता है?
(A) System boards
(B) Storage devices
(C) Input devices
(D) Expansion slots

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ______ एक विंडो यूटिलिटी प्रोग्राम है जो संचालन का अनुकूलन करने के लिए अनावश्यक फ्रेगमेंट और पुर्नव्यवस्थित फील्ड और अपर्युक्त डिस्क स्पेस को अवस्थित और समाप्त करता है?
(A) Backup
(B) Disk cleanup
(C) Disk defragmenter
(D) Restore

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित में से किस एक्सटेंशन को सिस्टम फाइल के रूप में संदर्भित करता है?
(A) .COM
(B) .EXE
(C) .SYS
(D) .PRG

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. पद ‘time sharing’ किसके द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है।
(A) multi-tasking system
(B) multi-programming system
(C) multi-processing system
(D) multi-execution system

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘Find’ डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए दबाएँ।
(A) Ctrl + F
(B) Alt + F
(C) Tab + F
(D) Ctrl + Alt + F

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. इंट्रानेट क्या है?
(A) एक संगठन का एक लैन
(B) एक संगठन की सभी शाखाओं को जोड़ने के लिए एक व्यापक क्षेत्र नेटवर्क
(C) एक कॉर्पोरेट कंप्यूटर नेटवर्क
(D) इंटरनेट प्रोटोकॉल के उपयोग से एक संगठन की सभी शाखाओं को जोड़ने के लिए एक नेटवर्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. कंप्यूटर सिस्टम से संचार करने के लिए विशेष रूप से इनपुट या आउटपुट डिवाइस की अनुमति बनाया गया विशेष कार्यक्रम कहलाता है।
(A) Computer
(B) Device drivers
(C) Interpreters
(D) Operating system

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्नलिखित में से क्या एक गुप्त कोड को लागू करने से तुरंत संदेश प्रवाह करता है?
(A) Encryption
(B) Audits
(C) UPS
(D) Firewalls

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Biology MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 2

 

1. ‘अमीबता’ से क्या रोग होता है ?
(A) आमातिसार
(B) ज्वर
(C) सख्त ज्वर
(D) शिरो वेदना और सर्दी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है ?
(A) केचुआ
(B) जीवाणु
(C) फजाई
(D) प्रोटोजोआ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. वायु-शीतन किसके लिए अधिक उपयुक्त है ?
(A) गर्म और आर्द्र जलवायु
(B) गर्म और शुष्क जलवायु
(C) शीत और आर्द्र जलवायु
(D) शीत और शुष्क जलवायु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. अम्लीय श्रवण किसकी विशिष्टता है ?
(A) मुख गुहिका
(B) जठरत
(C) क्षुद्रांत्र
(D) बृहदांत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखिसत में से कौन-सा भाग ‘डार्विन के विकास सिद्धांत’ से संबंधित नहीं है ?
(A) प्राकृतिक वरण
(B) जीवन संघर्ष
(C) योग्यतम की उत्तरजीविता
(D) उपार्जित लक्षणों की वंशागति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा प्रदान नहीं करता ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) कार्बोहाइड्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है?
(A) फेफड़े
(B) हृदय
(C) यकृत
(D) गुर्दे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्न में से कौन-सा उर्वरक नहीं है ?
(A) अमोनियम सल्फेट
(B) कैल्सियम नाइट्रेट
(C) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(D) पोटैशियम नाइट्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. पीड़कनाशियों का प्रयोग किसे विनाश करने के लिए किया जाता है ?
(A) सूक्ष्म जीव
(B) मृदा में स्थित विषैले पदार्थ
(C) विषैले पादप
(D) कीट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!