Computer MCQ Part – 3

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 3

 

1. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम _____ द्वारा विकसित किया गया था।
(A) एप्पल इंक
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) विप्रो
(D) आईबीएम

2. विन्डोज़ 98 (codename : Memphis) का _____ में विकसित किया गया था।
(A) 1989
(B) 1998
(C) 2005
(D) 2006

3. ______ वह स्थिति है, जब अधिक पॉवर-प्रयोग करने वाले तत्व, जैसे मॉनिटर और हार्ड ड्राइव आदर्श स्थिति में रखा जाता है।
(A) हाइबरनेशन
(B) पॉवरडाउन
(C) स्टैंडबाई मोड
(D) दि शटडाउन प्रोसीजर

4. सामान्य टर्म परिधीय उपकरण (peripheral equipment) के लिए प्रयोग किया जाता है-
(A) कोई भी डिवाइस जो कंप्यूटर प्रणाली से जुड़ा हो
(B) बड़े पैमाने पर कंप्यूटर प्रणाली
(C) एक प्रोग्राम संग्रह
(D) अन्य कार्यालय उपकरण

5. कौन सा डिवाइस डेटा और कार्यक्रमों के बीच के अंतर को समझ सकता हैं?
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) मेमोरी
(D) प्रोसेसर

6. दो या दो से अधिक निर्देश के एक साथ निष्पादन होने को क्या कहा जाता है ?
(A) सेकुएन्टिअल एक्सेस
(B) रिड्यूस्ड इंस्ट्रक्शन सेट
(C) मल्टीप्रोसेसिंग
(D) डिस्क मिररोरिंग

Read Also ...  Biology MCQ Part - 1

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. इंटरनेट का मानक प्रोटोकॉल क्या है?
(A) TCP/IP
(B) Java
(C) HTML
(D) Flash

8. निम्नलिखित कौन सी टर्म इंटरनेट/ई-मेल के साथ जुड़ी होती है।
(A) प्लॉटर
(B) स्लाइड प्रेजेंटेशन
(C) बुकमार्क
(D) पाई चार्ट

9. IP Address 135.0.10.27 किस वर्ग को संबोधित करने के अंतर्गत आता है।
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

10. निम्न में से कौन सा प्रोग्राम स्वतंत्र रूप से सिस्टम से सिस्टम में यात्रा करता हैं और कंप्यूटर संचार को बाधित कर सकता हैं?
(A) ट्रोजन
(B) वायरस
(C) वर्म
(D) ड्रॉपर्स

11. पहला कंप्यूटर वायरस है ______
(A) क्रीपर
(B) ससर
(C) ब्लास्टर
(D) उपरोक्त सभी

12. McAfee एक उदाहरण है।
(A) वायरस
(B) एंटीवायरस
(C) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(D) फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

13. LISP ______ संचालन के लिए उपयुक्त है.
(A) न्यूमेरिक
(B) अरिथमेटिक
(C) दोनों (A) और (B)
(D) करैक्टर

14. एक मैथेमैटिकल ओरिएंटेड हाई लेवल की लैंग्वेज़ अक्सर समय साझा करने में प्रयोग किया जाता
(A) ASCII
(B) ANSI
(C) ADA
(D) APL

15. APL का पूर्ण नाम बताइए?
(A) A Programming Language
(B) Procedure Language
(C) Array Programming Language
(D) Array Programming Level

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!