Madhya Pradesh PCS Pre Exam Answer Key 2023 Archives | TheExamPillar

Madhya Pradesh PCS Pre Exam Answer Key 2023

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Official Answer Key) in English

MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC State Service Prelims Exam 2023, was held on 17 December, 2023.  MPPSC Pre Exam 2023 – General Studies Paper – I with Official Answer Key is available here.

Exam MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2023
Subject Paper – I – General Studies 
Date of Exam 17 December 2023 (First Shift) 
Number Of Questions  100
Paper Set A
MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Answer Key) in Hindi
MPPSC Prelims Exam Paper II (CSAT) – 17 Dec 2023 (Answer Key)

Madhya Pradesh PCS Pre Exam 2023
Paper – I (General Studies) 
(Official Answer Key) 

1. Which of the following is the correct order of agricultural practices?
(A) Soil preparation – Irrigation – Sowing – Harvesting
(B) Soil preparation – Sowing – Irrigation – Harvesting
(C) Sowing – Harvesting – Irrigation – Soil preparation
(D) Soil preparation – Irrigation Harvesting – Sowing

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. Who declared the year 2024 as the International Year of Camelids?
(A) UN
(B) UNESCO
(C) WHO
(D) USA

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. Which among the following is not a globally accepted National hot spot of India ?
(A) Himalayas
(B) Naro Hills
(C) Sundaland
(D) Western Ghats

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. Which among the following is a recent scientific mission of ISRO for comprehensive study of the Sun?
(A) Aditya-L1
(B) Bhaskara-L2
(C) Solar Mission-L1
(D) Solar Orbiter

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. Which of the following is not a National Nutrition Programme of the Government of India?
(A) National Iodine Deficiency Disorders Control Programme
(B) National Programme for Prevention and Control of Fluorosis
(C) National Iron Plus Initiative for Anaemia Control
(D) National Oral Health Programme

Show Answer/Hide

Answer – (B & D)

6. Which among the following is the most stable ecosystem?
(A) Forest ecosystem
(B) Desert ecosystem
(C) Marine ecosystem
(D) Grassland ecosystem

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. Which among the following is not a biodegradable pollutant?
(A) Paper
(B) Food and Plant waste
(C) Insecticides
(D) Wood and Cellulose

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. In an ecosystem, flow of energy declines as it passes from lower to higher trophic level. This is explained by the following:
(A) First law of thermodynamics
(B) Second law of thermodynamics
(C) Newton’s second law
(D) Newton’s third law

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. Osteoclasts are associated with which of the following?
(A) Bone formation
(B) Basal lamina secretion
(C) Bone fracture
(D) Muscle regeneration

Show Answer/Hide

Answer – (A & C)

10. Green Muffler is related to pollution of:
(A) Soil
(B) Air
(C) Noise
(D) Water

Show Answer/Hide

Answer – (B & C)

11. Which district in Maunya pradesh showed the highest improvement multidimensional poverty as per the report of Madhya Pradesh State Policy and Planning Commission (2023)?
(A) Barwani
(B) Khandwa
(C) Balaghat
(D) Alirajpur

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. How did Madhya Pradesh perform in the assessment of states for Business Reforms Action Plan 2020?
(A) Madhya Pradesh was rated as ‘Under Achievers’.
(B) Madhya Pradesh was rated as ‘Top Achievers’.
(C) Madhya Pradesh was not rated in the assessment.
(D) Madhya Pradesh was rated as ‘Achievers’.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. Arrange the following districts of Madhya Pradesh in order of their decennial population growth rate during 2001-2011; as per the 2011 census. Arrange from the lowest to highest.
(A) Anuppur, Mandsaur, Betul, Chhindwara
(B) Anuppur, Betul, Chhindwara, Mandsaur
(C) Betul, Chhindwara, Mandsaur, Anuppur
(D) Betul, Anuppur, Chhindwara, Mandsaur

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. What is the objective of Tantya Mama Economic Welfare Scheme (New Scheme)?
(A) Providing free education to Tribal women
(B) Supplying low-cost equipment and working capital for new industries/business to BPL category beneficiaries of Scheduled Tribes
(C) Funding infrastructure development in Tribal regions
(D) Promoting sports among Tribal youth

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. Which city in Madhya Pradesh has a cluster dedicated to the production of transformers and allied products?
(A) Indore
(B) Gwalior
(C) Bhopal
(D) Jabalpur

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. What is the maximum age limit of a High Court judge?
(A) 60 years
(B) 62 years
(C) 58 years
(D) 56 years

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. By which Amendment of the Indian Constitution have the municipal laws been updated?
(A) 71
(B) 72
(C) 74
(D) 73

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. Who was the Father of Local Self-Government in India?
(A) Lord Dalhousie
(B) Lord Mountbatten
(C) Lord Macaulay
(D) Lord Ripon

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. Who decides whether a bill is a money bill or not in the State?
(A) Chief Minister
(B) Governor
(C) Speaker of the Vidhan Sabha
(D) Law Minister

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. Who amongst the following was the first Madhya Pradesh Speaker of the Legislative Assembly?
(A) Bhagwantrao Mandloi
(B) Dwarka Prasad Mishra
(C) Shankar Dayal Sharma
(D) Pandit Kunjilal Dubey

Show Answer/Hide

Answer – (D)

MPPSC Prelims Exam Paper II (CSAT) – 17 Dec 2023 (Official Answer Key)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC State Service Exam Prelims Exam) 17 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2023 का सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2023 – General Studies (CSAT) Paper – II) उत्तरकुंजी सहित (with Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC State Service Prelims Exam 2023, was held on 17 December, 2023.  MPPSC Pre Exam 2023 – General Studies (CSAT) Paper – II with Answer Key is available here.

परीक्षा (Exam)  MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2023
विषय (Subject)  Paper – II – General Studies  (CSAT)
परीक्षा दिवस (Date of Exam)  17 December 2023 (Second Shift) 
कुल प्रश्न (Number Of Questions)  100
पेपर सेट (Paper Set)  D
MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Answer Key)

Madhya Pradesh PCS Pre Exam 2023
Paper – II (CSAT) 
(Official Answer Key) 

प्रश्न सं. 1 – 5 ( अवतरण – 1 पर आधारित)

अवतरण – 1

तनाव शारीरिक रोगों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है । उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मधुमेह और यहाँ तक कि कैंसर भी उच्च तनाव से संबद्ध हैं । अतः, तनाव प्रबंधन की तकनीकों को जानना बहुत आवश्यक है ।

विश्रांति की तकनीक एक महत्त्वपूर्ण कौशल है, जो तनाव के लक्षणों को कम करता है । यह मन को शांति तथा शरीर को आराम देता है । इस तकनीक में गहन श्वसन का उपयोग किया जाता है। योग की ध्यान लगाने की प्रक्रिया में सीखी हुई तकनीकों की एक श्रृंखला है जिससे ध्यान को पुनः केन्द्रित कर चेतना की परिवर्तित स्थिति को प्राप्त किया जा सके । जैव – प्रतिप्राप्ति वह प्रक्रिया है जिसमें तनाव के शारीरिक पक्षों की वर्तमान शारीरिक क्रियाओं की सूचना की प्रतिप्राप्ति (feedback) के आधार पर उनकी निगरानी एवं नियंत्रण करने के प्रति जागरूकता विकसित की जाती है ।

सर्जनात्मक मानस – प्रत्यक्षीकरण एक आत्मनिष्ठ अनुभव है जिसमें प्रतिमा तथा कल्पना का उपयोग किया जाता है । संज्ञानात्मक व्यवहारात्मक तकनीक द्वारा व्यक्ति के नकारात्मक तथा अविवेकी विचारों के स्थान पर सकारात्मक एवं विवेकपूर्ण विचारों को प्रतिस्थापित किया जाता है ।

1. तनाव के शारीरिक पक्षों के प्रति जागरूकता विकसित करना क्या कहलाता है ?
(A) मानस- प्रत्यक्षीकरण
(B) अधिगम
(C) जैव- प्रतिप्राप्ति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. आत्मनिष्ठ अनुभव जिसमें कल्पना का उपयोग होता है –
(A) संज्ञान
(B) व्यक्तिगत अनुभव
(C) संवेग
(D) सर्जनात्मक मानस – प्रत्यक्षीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. एक उपागम जिसमें अविवेकी विचारों को विवेकपूर्ण विचारों से प्रतिस्थापित किया जाता है, कहते हैं
(A) ध्यान
(B) संज्ञानात्मक व्यवहारात्मक तकनीक
(C) सर्जनात्मकं मानस – प्रत्यक्षीकरण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. मन को शांति प्रदान करने के लिए कौन-सी तकनीक का प्रयोग किया जाता है ?
(A) विश्रांति
(B) जैव-प्रतिप्राप्ति
(C) ध्यान
(D) साहस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से किस तकनीक द्वारा ध्यान को पुनः केन्द्रित किया जाता है ?
(A) विश्रांति
(B) ध्यान
(C) व्यक्तित्व परिवर्तन
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

प्रश्न सं. 6 – 10 ( अवतरण -2 पर आधारित )

अवतरण – 2

सभी चुनौतियाँ, समस्याएँ तथा कठिन परिस्थितियाँ हमें तनाव में डालती हैं । अतः यदि तनाव का ठीक से प्रबंधन किया जाए, तो वह व्यक्ति की जीवित रहने की संभावना में वृद्धि करता है । तनाव ऊर्जा प्रदान करते हैं, मानव भाव-प्रबोधन में वृद्धि करते हैं तथा निष्पादन को प्रभावित करते हैं । उच्च तनाव अप्रीतिकर प्रभाव उत्पन्न कर सकता है और हमारे निष्पादन को खराब कर सकता है । इसके विपरीत, बहुत कम तनाव के कारण व्यक्ति निम्न-स्तर की अभिप्रेरणा का अनुभव कर सकता है, जिसके कारण हम धीमी गति से तथा कम दक्षतापूर्ण निष्पादन कर पाते हैं । यह याद रखना महत्त्वपूर्ण है कि प्रत्येक तनाव खराब नहीं होता । तनाव का वह स्तर जो व्यक्ति के लिए लाभप्रद है तथा उच्चतम निष्पादन स्तर की उपलब्धि के लिए व्यक्ति के सर्वोत्तम गुणों में से एक है, को वर्णित करने के लिए ‘यूस्ट्रेस’ शब्द का उपयोग किया जाता है । तथापि, यूस्ट्रेस के व्यथा (distress) में. परिवर्तित हो जाने की संभावना रहती है। तनाव की यह बाद वाली अभिव्यक्ति ही हमारे शरीर के जीर्ण-शीर्ण होने का कारण होती है ।

6. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक हमारे शरीर को जीर्ण-शीर्ण करता है ?
(A) यूस्ट्रेस
(B) व्यथा (distress)
(C) सामान्य प्रभाव
(D) यूस्ट्रेस तथा व्यथा दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. थोड़ा तनाव कारण बन सकता है
(A) निम्न अभिप्रेरणा का
(B) उच्च अभिप्रेरणा का
(C) अभिप्रेरणा पर कोई प्रभाव नहीं
(D) अभिप्रेरणा पर निम्न और उच्च दोनों ही प्रभाव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. यूस्ट्रेस है
(A) कभी-कभी अच्छा
(B) खराब
(C) हमेशा अच्छा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. बहुत उच्च स्तर का तनाव हमें अग्रसर करता है
(A) उच्च निष्पादन की ओर
(B) निम्न निष्पादन की ओर
(C) सुखद प्रभाव की ओर
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. तनाव, निम्नलिखित में से किसके द्वारा उत्पन्न नहीं होता है ?
(A) चुनौतियाँ
(B) समस्याएँ
(C) कठिन परिस्थितियाँ
(D) संसाधनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. यदि कोई दुकान 30% छूट देती है, फिर 20% और छूट देती है, तो कुल छूट होगी
(A) 50%
(B) 42%
(C) 44%
(D) 56%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. यदि शहर P और शहर Q के बीच की दूरी x कि. मी. है और शहर Q और शहर R के बीच की दूरी y कि.मी. है, तो शहर P और शहर R के बीच की दूरी है
(A) x + y
(B) x + y से अधिक
(C) x + y से कम या बराबर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. इस श्रृंखला में अगली संख्या होगी
71, 73, 79, 83, 89, ?
(A) 96
(B) 97
(C) 98
(D) 99

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. यदि सड़क के बीच में होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या, सड़क के किनारे होने वाली दुर्घटनाओं से कहीं अधिक है, तो है,
(A) नागरिकों को जागरूक करें एवं गति अवरोधक बनाएँ ।
(B) सेलिब्रिटी कार्यक्रम आयोजित करें ।
(C) अनुमान लगाएँ कि सड़क के बीच में चलना अधिक सुरक्षित है ।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. किसी कार्यक्रम को स्थगित करना एक प्रशासनिक तरीका
(A) बेहतर तैयारी के लिए समय निकालने का
(B) जनता को सबक सिखाने का
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. यदि ‘कोई S, P नहीं हैं’ एक ग़लत कथन है, तो इनमें से कौन-सा कथन आवश्यक रूप से सत्य है ?
(A) सभी S, P हैं
(B) कुछ S, P हैं
(C) कुछ S, P नहीं हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. यदि आपको लगता है कि प्रश्न-पत्र बहुत कठिन है और पाठ्यक्रम से बाहर का लगता है, तो आप पहले क्या करेंगे ?
(A) परीक्षक को बताएँगे कि प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के हैं
(B) दूसरों से नकल करेंगे
(C) परीक्षा सदन से बाहर चले जाएँगे
(D) यथासंभव प्रश्नों को हल करने का प्रयास करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. यदि 24 जुलाई, 1979 को मंगलवार है तो निम्नलिखित में से कौन-सी तिथि मंगलवार है ?
(A) 21 जुलाई, 1980
(B) 22 जुलाई, 1980
(C) 23 जुलाई, 1980
(D) 24 जुलाई, 1980

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. यदि दो गायों को एक ही खंभे से बाँधा जाता है और रस्सियों की लंबाई P और Q हैं, जहाँ P, Q से अधिक है, तो दोनों गायों द्वारा चरा गया कुल क्षेत्रफल ________ होगा ।
(A) πP2
(B) πQ2
(C) πP2 + πQ2
(D) πP2 – πQ2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. निर्णय लेना एक ________ प्रक्रिया है ।
(A) संज्ञानात्मक
(B) सतही
(C) यादृच्छिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Official Answer Key)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC State Service Exam Prelims Exam) 17 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2023 का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2023 – General Studies Paper – I) उत्तरकुंजी सहित (with Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC State Service Prelims Exam 2023, was held on 17 December, 2023.  MPPSC Pre Exam 2023 – General Studies Paper – I with Answer Key is available here.

परीक्षा (Exam)  MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2023
विषय (Subject)  Paper – I – General Studies  (प्रथम प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन)
परीक्षा दिवस (Date of Exam)  17 December 2023 (First Shift) 
कुल प्रश्न (Number Of Questions)  100
PAPER SET   B
MPPSC Prelims Exam Paper II (CSAT) – 17 Dec 2023 (Answer Key)
MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Answer Key) in English

Madhya Pradesh PCS Pre Exam 2023
Paper – I (General Studies) 
(Official Answer Key) 

1. साइबर सुरक्षा में एक फायरवॉल का क्या उद्देश्य है ?
(A) एक नेटवर्क को अबाधित पहुँच की अनुमति देना
(B) एक नेटवर्क की अनाधिकृत पहुँच को अवरुद्ध करना
(C) एक नेटवर्क के डाटा का बैकअप तैयार करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. फ्लिपकार्ट, अलीबाबा, एमाज़ॉन किसके उदाहरण हैं ?
(A) सी 2 बी
(B) सी 2 सी
(C) बी 2 सी
(D) बी 2 बी

Show Answer/Hide

Answer – (C & D)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा साइबर हमले का एक प्रकार है जिसमें उपयोगकर्ता को संवेदनशील सूचना को ज़ाहिर करने के लिए छल करना शामिल है ?
(A) फिशिंग हमला
(B) SQL इंजेक्शन हमला
(C) DOS हमला
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल नहीं है ?
(A) MP Tenders ( एमपी टेन्डर्स)
(B) GeM (ज़ेम)
(C) MP Online (एमपी ऑनलाइन )
(D) MP LUN (एमपी एलयूएन)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ई-कॉमर्स का निम्नलिखित में से कौन-सा लाभ है ?
(A) 24/7 कार्य करने की क्षमता
(B) सीमित पहुँच
(C) खरीददारी के अनुभव को व्यक्तिपरक करने की अक्षमता
(D) ऊँची परिचालन लागतें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट कनेक्शन का एक प्रकार है जो टेलीफोन लाइनों का प्रयोग करता है ?
(A) डी एस एल
(B) केबल
(C) फाइबर ऑप्टिक्स
(D) सेटेलाइट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ______ वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा रिसीवर संदेश के स्रोत के द्वारा प्रयोग किए गए संकेतों की व्याख्या करता है ।
(A) सूचीकरण
(B) विसंकेतन
(C) संकेतीकरण
(D) ध्यान से सुनना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में कौन-से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग किया गया था ?
(A) निर्वात नलियाँ (वेक्यूम ट्यूब)
(B) वी एल एस आई
(C) ट्रांजिस्टर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा वेब ब्राउज़र नहीं है ?
(A) इंटरनेट एक्सप्लोरर’
(B) मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स
(C) गूगल क्रोम
(D) याहू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. ChatGPT का विकास किसके द्वारा किया गया ?
(A) गूगल
(B) ओपन ए आई
(C) एप्पल
(D) माइक्रोसॉफ्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(A) आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान – नैनीताल
(B) रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय – सिकंदराबाद
(C) केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान – मुम्बई
(D) भारतीय विज्ञान संस्थान – बेंगलुरू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. निम्नलिखित में से किसको विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र का पद्म विभूषण – 2023 प्रदान किया गया ?
(A) श्री एस. एम. कृष्णा
(B) श्री दिलीप महालनाबिस
(C) श्री श्रीनिवास वर्धन
(D) श्री नरिन्दर सिंह कपानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौन-सी खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल रहीं ?
(A) सुशीला चानू
(B) मोनिका
(C) वन्दना कटारिया
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (ए के एफ आई ) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) जयपुर
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार – 2022 किस खिलाड़ी को प्रदान किया गया ?
(A) मनिका बत्रा
(B) कमलेश मेहता
(C) साथियान ज्ञानसेकरन
(D) शरत कमल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. भारत ने अपना पहला एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच किस देश के साथ और किस वर्ष में खेला था ?
(A) ऑस्ट्रेलिया – 1977

(B) इंग्लैण्ड – 1975
(C) न्यूज़ीलैंड – 1975
(D) इंग्लैण्ड – 1974

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाना किस वर्ष से प्रारम्भ हुआ ?
(A) 2014
(B) 2015
(C) 2016
(D) 2017

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. सेन्ट्रल बैकिंग अवार्ड 2023 में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार किस देश के सेन्ट्रल बैंक के गवर्नर को प्रदान किया गया था ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) कनाडा
(C) इंडोनेशिया
(D) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. प्रथम भारतीय महिला सैनिक स्काई डाइवर कौन है ?
(A) शीतल महाजन राणे
(B) मंजू
(C) अनामिका शर्मा
(D) श्वेता परमार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित में से किस उद्योगपति को ‘भारत का इस्पात पुरुष’ कहा जाता है ?
(A) लक्ष्मी मित्तल
(B) ओम प्रकाश जिंदल
(C) जमशेद जे. ईरानी
(D) अनिल अग्रवाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

MPPSC Forest Service Mains Exam 20 August 2023 (Answer Key)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 (MPPSC State Forest Service Mains 2021) के परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को की गई थी। MPPSC Forest Service Mains Exam 2021 का सामान्य अध्ययन व वानिकी एवं सामान्य विज्ञान (General Studies and Forestry and General Science) का प्रश्न पत्र  उत्तरकुंजी सहित (with Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC Forest Service Mains Exam 2021, was held on 20 August, 2023.  MPPSC Forest Service Mains Exam 2021 General Studies and Forestry and General Science with Answer Key is available here.

परीक्षा (Exam)  MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2023
विषय (Subject)  General Studies and Forestry and General Science (सामान्य अध्ययन व वानिकी एवं सामान्य विज्ञान)
परीक्षा दिवस (Date of Exam)  20 August 2023  
कुल प्रश्न (Number Of Questions)  150
पेपर सेट (Paper Set)  D

MPPSC Forest Service Mains Exam 2021
Paper –  (General Studies and Forestry and General Science)
(सामान्य अध्ययन व वानिकी एवं सामान्य विज्ञान)

(Answer Key) 

खण्ड – अ
सामान्य अध्ययन

1. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश राज्य का सबसे बड़ा एकल-साईट सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ पर स्थित है?
(A) रायसेन
(B) रतलाम
(C) राजगढ़
(D) रीवा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. भारत सरकार के खान मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट 2022-23 के अनुसार मध्य प्रदेश निम्नलिखित में से किन खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) ताँबा और लौह अयस्क
(B) ताँबा और सिलिका
(C) ताँबा और जस्ता
(D) ताँबा और बॉक्साइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. मध्य प्रदेश में कोयला भंडार की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान महत्वपूर्ण नहीं है?
(A) सोहागपुर
(B) सिंगरौली
(C) नीमच
(D) पेंच-कन्हान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा बाघ अभयारण्य (टाइगर रिजर्व) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है?
(A) संजय दुबरी
(B) कान्हा
(C) पेंच
(D) बांधवगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा रामसर आर्द्रभूमि स्थल क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है ?
(A) यशवंत सागर
(B) सांख्य सागर
(C) सिरपुर आर्द्रभूमि स्थल
(D) भोज आर्द्रभूमि स्थल

Show Answer/Hide

Answer – (*)

6. मध्य प्रदेश में कोलार सिंचाई परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी बेसिन में स्थित है?
(A) ताप्ती
(B) वैनगंगा
(C) नर्मदा
(D) माही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. कारा, कार्जन, खुर्दी, कोर्टर निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?
(A) नर्मदा नदी
(B) चम्बल नदी
(C) बेतवा नदी
(D) गोदावरी नदी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

8. निम्नलिखित में से किस जिले में अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है?
(A) डिंडोरी
(B) उज्जैन
(C) ग्वालियर
(D) धार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा बॉक्साइट क्षेत्र सही सुमेलित नहीं है?
(बॉक्साइट खनन क्षेत्र) (जनपद /जिला)
(A) हीरापुर – श्योपुर
(B) मुंडी दादर – बालाघाट
(C) रानीपुर – सतना
(D) रक्ती दादर – मंडला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. बाणसागर परियोजना के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) इस परियोजना का नाम 7वीं शताब्दी के प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान बाणभट्ट के नाम पर रखा गया है।
(b) यह परियोजना मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनें
(A) केवल (a)
(B) केवल (b)
(C) (a) और (b) दोनों
(D) न तो (a) और न ही (b)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित राज्यपालों को उनके कार्यकाल (घटते क्रम) के अनुसार सजाइये
(a) डा० बलराम जाखड़
(b) श्री के० सी० रेडी
(c) श्री ओमप्रकाश कोहली
(d) श्रीमती आनन्दीबेन पटेल
(A) (b), (d), (a), (c)
(B) (c), (d), (b), (a)
(C) (d), (c), (a), (b)
(D) (d), (c), (b), (a)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. श्री शिवराज सिंह चौहान प्रथम बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कब बने?
(A) 2006
(B) 2004
(C) 2009
(D) 2005

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली में
(B) जबलपुर
(C) जयपुर में
(D) भोपाल में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग अस्तित्व में आया
(A) 1 नवम्बर, 1956 से
(B) 26 जनवरी, 1950 से
(C) 15 फरवरी, 1994 से
(D) 19 जनवरी, 1994 से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. राज्य निर्वाचन आयुक्त की सेवा निवृत्ति आयु है
(A) 65 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 70 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. सितंबर 2020 में मध्य प्रदेश में शिशु मृत्यु दर क्या थी ?
(A) 284
(B) 41
(C) 36
(D) 51

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. मध्य प्रदेश की 2011 जनगणना के अनुसार निम्न कथनों पर विचार करें एवं सही कथन को इंगित करें।
कथन:
(a) शहरी क्षेत्रों में सबसे कम महिला साक्षरता श्योपुर में है एवं सबसे अधिक सिवनी में है।
(b) मण्डला जिले में ग्रामीण जनसंख्या का सबसे अधिक अनुपात है।
(c) मध्य प्रदेश में महिला साक्षरता पिछले दशक में 8-9% बढ़ी है।
(A) कथन (a) एवं (b) सही हैं
(B) कथन (a) एवं (c) सही हैं
(C) कथन (b) एवं (c) सही हैं
(D) उपरोक्त तीनों कथन सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (*)

18. स्थिर भाव के आधार पर 2022-23 में मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय थी
(A) ₹65,023
(B) ₹61,538
(C) ₹60,550
(D) ₹64,300

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस शहर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार से ‘पांच सितारा रेटिंग’ प्राप्त हुयी ?
(A) इंदौर
(B) रीवा
(C) भोपाल
(D) उज्जैन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. बाजरे की फसल है
(A) रबी फसल
(B) जायद फसल
(C) खरीफ फसल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

MPPSC Pre Exam 2023 Paper I (General Studies) 21 May 2023 (Official Answer Key)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC State Service Exam Prelims Exam) 21 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2023 का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2023 – General Studies Paper – I) उत्तरकुंजी सहित (with Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC State Service Prelims Exam 2023, was held on 21 May, 2023.  MPPSC Pre Exam 2023 – General Studies Paper – I with Answer Key is available here.

MPPSC Pre Exam 2023 Official Answer Key Download 
परीक्षा (Exam)  MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2023
विषय (Subject)  Paper – I – General Studies  (प्रथम प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन)
परीक्षा दिवस (Date of Exam)  21 May 2023 (First Shift) 
कुल प्रश्न (Number Of Questions)  100
पेपर सेट (Paper Set)  B

Madhya Pradesh PCS Pre Exam 2023
Paper – I (General Studies) 
(Official Answer Key) 

1. निम्नलिखित में से ई-गवर्नेन्स का कौन-सा वर्णन सटीक बैठता है ?
(A) नागरिकों को नियुक्त करना, सक्षम बनाना तथा अधिकार देना
(B) नागरिकों को उचित एवं पक्षपात विहीन निर्णय देना
(C) तकनीकी आधारित शासन की व्यवस्था देना
(D) ई-वाणिज्य (ई-कॉमर्स) में लोगों का विश्वास सुनिश्चित करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आभासी सहायक का उदाहरण नहीं है ?
(A) एलेक्सा
(B) कोटांना
(C) सिरी
(D) कोरेंसा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. किसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जनक कहा जाता है ?
(A) ऐलन ट्यूरिंग
(B) जॉन मैकार्थी
(C) ब्लेज पास्कल
(D) डार्टमाउथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. साइबर सुरक्षा की विशेषता / विशेषताएँ है/है:
(A) अनुपालन
(B) आन्तरिक खतरों से प्रतिरक्षा
(C) खतरे की रोकथाम
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. देश की सीमाओं से परे ई-कॉमर्स (e-commerce) का कौन-सा आयाम व्यापार के लिए सक्षम है ?
(A) अमीरी
(B) अन्तरक्रियाशीलता
(C) विश्वव्यापी पहुँच
(D) सर्वविद्यमानता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा रोबोट का फायदा नहीं है ?
(A) वह असमर्थ मनुष्यों की मदद कर सकते हैं।
(B) वह नौकरियों को विस्थापित कर सकते हैं।
(C) वह खतरनाक स्थितियों में प्रयोग किए जा सकते है ।
(D) वह थकते नहीं है और न ही विश्राम करते हैं.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. सोशल मीडिया अनुकूलन क्या है ?
(A) सोशल नेटवर्क द्वारा आसानी से प्रचार करना
(B) स्पष्ट कन्टेन्ट लिखना
(C) छोटा कन्टेन्ट बनाना जिसे आसानी से अनुक्रमित किया जा सके
(D) लोगों की सामाजिक नेटवर्किंग में नियुक्ति के लिए कन्टेन्ट बनाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के पक्षपात का स्रोत नहीं है ?
(A) डेटा
(B) एल्गोरिदम
(C) लोग
(D) क्षमता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्नलिखित डायोड में से कौन-सा अत्यन्त उच्च गति स्विचिंग इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में प्रयोग किया जाता है ?
(A) जेनर डायोड
(B) बैरेक्टर डायोड
(C) टनल डायोड
(D) शॉट्की डायोड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीक इलेक्ट्रॉन होल युग्म पैदा करने में प्रयोग नहीं की जा सकती है ?
(A) तापीय सक्रियता
(B) संघट्ट आयनीकरण
(C) प्रकाशिक सक्रियता
(D) अशुद्धि अन्तः क्षेप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. कौन-सा शहर “द अफ्रीका-इंडिया फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज़” AFINDEX 2023 के दूसरे संस्कर का मेजबान था ?
(A) कीण्यासा
(B) भोपाल
(C) पुणे
(D) जोहानसबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. भारतीय सेना ने मध्यप्रदेश के किस स्थान पर क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना 2021 में की थी ?
(A) महू
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) छिंदवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन – 2023 किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) उज्जैन
(D) इन्दौर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. भारतीय लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) श्री गणेश वासुदेव मावलंकर
(B) सरदार हुकम सिंह
(C) श्री नीलम संजीव रेड्डी
(D) श्री बलि राम भगत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. खाद्य और कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में अवस्थित है ?
(A) जकार्ता
(B) हेग
(C) जिनेवा
(D) रोम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. 2017 से आरम्भ “सौभाग्य योजना” निम्नलिखित में से किस मंत्रालय से सम्बन्धित है ?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) विद्युत मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) कानून एवं न्याय मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. वर्तमान में (अप्रैल, 2023) भारतीय थल सेनाध्यक्ष कौन हैं ?
(A) मनोज पांडे
(B) आर. हरि कुमार
(C) मंगल राय
(D) गुरबीरपाल सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. हॉकी खेल के लिए, वर्ष 2020 के लिए लाइफटाइम द्रोणाचार्य पुरस्कार किसको प्रदान किया गया था ?
(A) सरपाल सिंह
(B) जूड फेलिक्स सेबेस्टियन
(C) रोमेश पठानिया
(D) मर्ज़बान पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सुमेलित हैं ?
1. रंगास्वामी कप – पोलो
2. शीश महल ट्रॉफी – क्रिकेट
3. यादविंद्र कप – हॉकी
4. रोवर्स कप – फुटबॉल
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित में से किसने फीफा विश्व कप 2022 में “गोल्डन बॉल” पुरस्कार जीता था ?
(A) लुका मोड्रिक
(B) लियोनेल मेस्सी
(C) रोनाल्डी
(D) डिएगो फोलॉन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!