MPPSC Forest Service Mains Exam 20 August 2023 (Answer Key) | TheExamPillar
MPPSC Forest Service Mains Exam 20 August 2023 (Answer Key)

MPPSC Forest Service Mains Exam 20 August 2023 (Answer Key)

61. तोंग्या खेती पहली बार शुरू की गई थी ________ में।
(A) उत्तर बंगाल
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) बर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. नोकरेक बायोस्फीयर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(A) मेघालय
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान वर्ष ________ में स्थापित किया गया था।
(A) 1926
(B) 1936
(C) 1946
(D) 1956

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. जब वनों का पुनर्जनन बीज से प्राप्त किया जाता है, तब उसे कहते हैं।
(A) हाई फोरेस्ट
(B) कोपिस फोरेस्ट
(C) प्राइवेट फोरेस्ट
(D) प्रोटेक्टेड फोरेस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. चंबल क्षेत्र में रहनेवाला विशेष पिछड़ी जनजाति कौन-सा है ?
(A) सहरिया
(B) मुरिया
(C) कोरकु
(D) भारिय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. बैगाओं में कितने मुख्य गोत्र हैं?
(A) पाँच
(B) छः
(C) दो
(D) तीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. अगरिया जनजाति की मुख्य आजीविका क्या है?
(A) लोहा गलाना
(B) खेती करना
(C) मछली पकड़ना
(D) कृषि उपकरण एवं औजार बनाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. वीरांगना दुर्गावती की शादी निम्नलिखित में से किस गोंड शासक के साथ हुआ था ?
(A) रघुनाथ शाह
(B) चंपत शाह
(C) शंकर शाह
(D) दलपत शाह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. निम्नलिखित में से कौन भारतीय आदिवासियों के ‘रॉबिनहुड’ के नाम से प्रसिद्ध हैं?
(A) दलपत शाह
(B) बिरसा मुंडा
(C) टंट्या भील
(D) रघुनाथ शाह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. निम्न में से कौन कोरकु की उप-जनजाति नहीं है?
(A) नहाला
(B) बोडोया
(C) पटेलिया
(D) बावरिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. ‘भीली गुड़िया’ का केन्द्र निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(A) धार
(B) झबुआ
(C) मंडला
(D) डिंडोरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. देवी अहिल्या सम्मान पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को दिया जाता है ?
(A) लोककला, आदिवासी कला
(B) दलित साहित्य
(C) लिंग समानता
(D) बालिका शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. निम्नलिखित में से कौन-सी नृत्य भारिया जनजाति से संबंधित नहीं है?
(A) भड़म, सैतम
(B) करमा, गेडी-डंडार
(C) सैला, अहिराई
(D) दहरा, ददरिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. बैगाओं में गाँव का पुरोहित कौन होता है?
(A) समरथ
(B) दीवान
(C) देवार
(D) कोटवार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है.
(A) CaSO4.2H2O
(B) CaSO4.H2O
(C) CaSO4.½H2O
(D) CaSO4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. जलरोधक सिमेन्ट में होता है
(A) कैल्शियम स्टीयरेट
(B) एल्यूमिनियम स्टीयरेट
(C) टेनिक अम्ल
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. रुबी कॉपर है
(A) Cu
(B) Cu2S
(C) Cu(OH)2.CuCO3
(D) Cu2O

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(A) अम्लों का स्वाद खट्टा होता है तथा नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है
(B) अम्लों का स्वाद खट्टा होता है तथा लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है।
(C) क्षारकों का स्वाद कड़वा होता है तथा लाल लिटमस को नीला कर देता है।
(D) लिटमस एक प्राकृतिक सूचक है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. निम्नलिखित को मिलाएं :
(a) निस्तापन             (i) वायु की उपस्थिति
(b) भर्गन                  (ii) चीड़ तेल
(c) प्रगलन                (iii) वायु की अनुपस्थिति
(d) झाग कारक        (iv) धातु आक्साइड का अपचयन
(A) (a)-(iii), (b)-(i), (c)-(ii), (d)-(iv)
(B) (a)-(i), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(iv)
(C) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)
(D) (a)-(iii), (b)-(i), (c)-(iv), (d)-(ii)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. निम्नलिखित का मिलान कीजिए:
(a) नियोप्रीन            (i) एथिलीनग्लाइकॉल एवं थैलिक अम्ल
(b) ब्यूना-N            (ii) फीनॉल एवं फार्मेल्डीहाईड
(c) ग्लिप्टल              (iii) क्लोरोप्रीन
(d) बैकेलाइट         (iv) 1, 3-ब्युटाडाईन एवं एक्रिलोनाइट्राइल
(A) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(ii)
(B) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)
(C) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(i)
(D) (a)-(iv), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(i)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!