मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 (MPPSC State Forest Service Mains 2021) के परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को की गई थी। MPPSC Forest Service Mains Exam 2021 का सामान्य अध्ययन व वानिकी एवं सामान्य विज्ञान (General Studies and Forestry and General Science) का प्रश्न पत्र उत्तरकुंजी सहित (with Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।
MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC Forest Service Mains Exam 2021, was held on 20 August, 2023. MPPSC Forest Service Mains Exam 2021 General Studies and Forestry and General Science with Answer Key is available here.
परीक्षा (Exam) | MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2023 |
विषय (Subject) | General Studies and Forestry and General Science (सामान्य अध्ययन व वानिकी एवं सामान्य विज्ञान) |
परीक्षा दिवस (Date of Exam) | 20 August 2023 |
कुल प्रश्न (Number Of Questions) | 150 |
पेपर सेट (Paper Set) | D |
MPPSC Forest Service Mains Exam 2021
Paper – (General Studies and Forestry and General Science)
(सामान्य अध्ययन व वानिकी एवं सामान्य विज्ञान)
(Answer Key)
खण्ड – अ
सामान्य अध्ययन
1. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश राज्य का सबसे बड़ा एकल-साईट सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ पर स्थित है?
(A) रायसेन
(B) रतलाम
(C) राजगढ़
(D) रीवा
Click to show/hide
2. भारत सरकार के खान मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट 2022-23 के अनुसार मध्य प्रदेश निम्नलिखित में से किन खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) ताँबा और लौह अयस्क
(B) ताँबा और सिलिका
(C) ताँबा और जस्ता
(D) ताँबा और बॉक्साइट
Click to show/hide
3. मध्य प्रदेश में कोयला भंडार की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान महत्वपूर्ण नहीं है?
(A) सोहागपुर
(B) सिंगरौली
(C) नीमच
(D) पेंच-कन्हान
Click to show/hide
4. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा बाघ अभयारण्य (टाइगर रिजर्व) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है?
(A) संजय दुबरी
(B) कान्हा
(C) पेंच
(D) बांधवगढ़
Click to show/hide
5. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा रामसर आर्द्रभूमि स्थल क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है ?
(A) यशवंत सागर
(B) सांख्य सागर
(C) सिरपुर आर्द्रभूमि स्थल
(D) भोज आर्द्रभूमि स्थल
Click to show/hide
6. मध्य प्रदेश में कोलार सिंचाई परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी बेसिन में स्थित है?
(A) ताप्ती
(B) वैनगंगा
(C) नर्मदा
(D) माही
Click to show/hide
7. कारा, कार्जन, खुर्दी, कोर्टर निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?
(A) नर्मदा नदी
(B) चम्बल नदी
(C) बेतवा नदी
(D) गोदावरी नदी
Click to show/hide
8. निम्नलिखित में से किस जिले में अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है?
(A) डिंडोरी
(B) उज्जैन
(C) ग्वालियर
(D) धार
Click to show/hide
9. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा बॉक्साइट क्षेत्र सही सुमेलित नहीं है?
(बॉक्साइट खनन क्षेत्र) (जनपद /जिला)
(A) हीरापुर – श्योपुर
(B) मुंडी दादर – बालाघाट
(C) रानीपुर – सतना
(D) रक्ती दादर – मंडला
Click to show/hide
10. बाणसागर परियोजना के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) इस परियोजना का नाम 7वीं शताब्दी के प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान बाणभट्ट के नाम पर रखा गया है।
(b) यह परियोजना मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनें
(A) केवल (a)
(B) केवल (b)
(C) (a) और (b) दोनों
(D) न तो (a) और न ही (b)
Click to show/hide
11. निम्नलिखित राज्यपालों को उनके कार्यकाल (घटते क्रम) के अनुसार सजाइये
(a) डा० बलराम जाखड़
(b) श्री के० सी० रेडी
(c) श्री ओमप्रकाश कोहली
(d) श्रीमती आनन्दीबेन पटेल
(A) (b), (d), (a), (c)
(B) (c), (d), (b), (a)
(C) (d), (c), (a), (b)
(D) (d), (c), (b), (a)
Click to show/hide
12. श्री शिवराज सिंह चौहान प्रथम बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कब बने?
(A) 2006
(B) 2004
(C) 2009
(D) 2005
Click to show/hide
13. पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली में
(B) जबलपुर
(C) जयपुर में
(D) भोपाल में
Click to show/hide
14. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग अस्तित्व में आया
(A) 1 नवम्बर, 1956 से
(B) 26 जनवरी, 1950 से
(C) 15 फरवरी, 1994 से
(D) 19 जनवरी, 1994 से
Click to show/hide
15. राज्य निर्वाचन आयुक्त की सेवा निवृत्ति आयु है
(A) 65 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 70 वर्ष
Click to show/hide
16. सितंबर 2020 में मध्य प्रदेश में शिशु मृत्यु दर क्या थी ?
(A) 284
(B) 41
(C) 36
(D) 51
Click to show/hide
17. मध्य प्रदेश की 2011 जनगणना के अनुसार निम्न कथनों पर विचार करें एवं सही कथन को इंगित करें।
कथन:
(a) शहरी क्षेत्रों में सबसे कम महिला साक्षरता श्योपुर में है एवं सबसे अधिक सिवनी में है।
(b) मण्डला जिले में ग्रामीण जनसंख्या का सबसे अधिक अनुपात है।
(c) मध्य प्रदेश में महिला साक्षरता पिछले दशक में 8-9% बढ़ी है।
(A) कथन (a) एवं (b) सही हैं
(B) कथन (a) एवं (c) सही हैं
(C) कथन (b) एवं (c) सही हैं
(D) उपरोक्त तीनों कथन सही हैं।
Click to show/hide
18. स्थिर भाव के आधार पर 2022-23 में मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय थी
(A) ₹65,023
(B) ₹61,538
(C) ₹60,550
(D) ₹64,300
Click to show/hide
19. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस शहर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार से ‘पांच सितारा रेटिंग’ प्राप्त हुयी ?
(A) इंदौर
(B) रीवा
(C) भोपाल
(D) उज्जैन
Click to show/hide
20. बाजरे की फसल है
(A) रबी फसल
(B) जायद फसल
(C) खरीफ फसल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide