MPPSC Forest Service Mains Exam 20 August 2023 (Answer Key)

MPPSC Forest Service Mains Exam 20 August 2023 (Answer Key)

121. एक 15 मीटर लंबी सीढ़ी, एक दीवार के विपरीत जमीन पर y मीटर दूरी से लगाई जाती है तो x मीटर ऊँची खिड़की तक पहुँचती है। यदि सीढ़ी और जमीन के बीच का कोण 30° है, तब निम्नलिखित में से x और y के संबंध में क्या सही है ?
(a) x = 7.5 मीटर, y = 15√3/2 मीटर
(B) x = 15√3/2 मीटर, y = 7.5 मीटर
(C) x = 15/2 मीटर, y = 15/√2 मीटर
(D) x = 15/√3 मीटर, y = 15/√2 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिये ?
-1, 2, 7, 14, 23, ?
(A) 36
(B) 34
(C) 32
(D) 35

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. राम पूर्व की तरफ मुँह करके खड़ा है। वह दक्षिणावर्त दिशा में 45° और फिर वामावर्त दिशा में 270° मुड़ता है। अब वह किस दिशा में देख रहा है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. एक भिन्न इस प्रकार है कि जब इसमें ¾ जोड़ा जाता है तो ⅓ प्राप्त होता है। वह भिन्न क्या है?
(A) 2/1
(B) 4/7
(C) -5/12
(D) 5/12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. चम्बल की घाटी में किस प्रकार के वन पाये जाते हैं ?
(A) डेज़र्ट थॉर्न फोरेस्ट
(B) रेवाईन थॉर्न फोरेस्ट
(C) ब्यूटिया फोरेस्ट
(D) बबूल फोरेस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. वानिकी के साथ खेती एवं पशुपालन करना कहलाता है
(A) एक्सटेंसिव वानिकी
(B) प्रक्षेत्र वानिकी
(C) शहरी वानिकी
(D) कृषि वानिकी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. भारत में वैज्ञानिक वानिकी के जनक किन्हें कहा जाता है ?
(A) सर डायटरिच ब्रांडिस
(B) सर डी० एन्थोनी
(C) सर हेमिल्टन
(D) सर जे० चार्ल्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. राष्ट्रीय वन नीति, 1988 के अनुसार देश के कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन होने चाहिए ?
(A) 25 प्रतिशत
(B) 35 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. तेन्दू के पत्तों को ________ भी कहा जाता है।
(A) बीड़ी पत्ते
(B) गम पत्ते
(C) पान पत्ते
(D) तेज पत्ते

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. इंडिया फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2021 के अनुसार भारत के भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत कुल वन आवरण है?
(A) 24.62 प्रतिशत
(B) 25.78 प्रतिशत
(C) 21.71 प्रतिशत
(D) 22.74 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

131. मध्य प्रदेश में अभिलिखित वन क्षेत्र के अन्तर्गत सबसे ज्यादा क्षेत्र किस प्रकार के वनों के अधीन है?
(A) बहुत घने जंगल
(B) खुले जंगल
(C) मध्यम घने जंगल
(D) हल्के जंगल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. भारत में राष्ट्रीय हरित अधिकरण की स्थापना कब हुई?
(A) 2009
(B) 1990
(C) 2005
(D) 2010

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. मध्य प्रदेश के किस निम्नलिखित जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र है ?
(A) छिंदवाड़ा
(B) डिंडोरी
(C) बालाघाट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. निम्नलिखित का मिलान करें:
(a) एकसिया कटेचू                         (i) सागौन
(b) डायोस्पायरोस मेलानोक्सिलोन  (ii) खैर
(c) टेक्टोना ग्रैंडिस                          (iii) साल
(d) शोरिया रोबस्टा                         (iv) तेन्दु
(A) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(ii)
(B) (a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iii), (d)-(iv)
(C) (a)-(iv), (b)-(ii), (c)-(i), (d)-(ii)
(D) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(iii)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. स्वीडीस छाल गेज निम्नलिखित में से किसका परिवर्तन है?
(A) हथौडा
(B) दराती
(C) छेनी
(D) कील

Show Answer/Hide

Answer – (D)

136. डॉट गेज किसे मापने के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) ऊँचाई
(B) क्राऊन का व्यास
(C) जड़ों की गहराई
(D) पेड़ का घेरा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

137. हैबर विधि निम्नलिखित में से किसे मापने के लिए उपयोग में लाई जाती है?
(A) घेरा
(B) ऊँचाई
(C) आयतन
(D) भार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. खस तेल पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?
(A) तना
(B) जड़
(C) फूल
(D) पत्ते

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139. एकसिया कटेचू से क्या प्राप्त किया जाता है ?
(A) गोंद
(B) रेज़िन
(C) कछ डाई
(D) कत्था

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140. किस वृक्ष का गूदा पेपर बनाने के उद्योग में काम नहीं आता है?
(A) सेडार
(B) सुबबुल
(C) पापूलस
(D) यूकेलिप्टस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

141. बीड़ी के पत्ते किस पेड़ से प्राप्त किए जाते हैं?
(A) डाइस्पाइरोज मिलानोजाइलोन
(B) ऐकेसिया निलोटिका
(C) पोपूलस डेलटोएड्स
(D) पोंगामिया पिनाटा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

142. रेज़िन निकालने की रिल विधि कहाँ विकसित की गई?
(A) झांसी
(B) देहरादून
(C) जोधपुर
(D) सोलन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

143. लकड़ी के सिज़निंग के कितने तरीके हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. निम्न में से कौन-सा अर्द्ध उत्पाद है जो रेशे युक्त पदार्थों से बना है जैसे लकड़ी, पौधे के बचे हुए हिस्से और व्यर्थ कागज ?
(A) महीन पेपर
(B) लकड़ी
(C) पल्प
(D) प्लाईवुड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

145. वातरोधी का मुख्य कार्य क्या है ?
(A) तेज हवा के बेग से फसल को बचाना
(B) क्षेत्र/खेत के जैव विविधता को बढ़ाना
(C) पेड़ों के नीचे लगी फसलों को छाया प्रदान करना
(D) फसल को कीड़ों और बीमारियों से बचाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. विश्व में सबसे अधिक बांस के आनुवंशिक संसाधन किस देश में हैं?
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) चीन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. राष्ट्रीय कृषिवानिकी नीति, 2014 का मूल उद्देश्य क्या नहीं है?
(A) पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा और स्थिरीकरण एवं जलवायु लचीली फसल को बढ़ावा देना
(B) फसलों और पशुधन के साथ पूरक एवं एकीकृत रूप से वृक्षारोपण को प्रोत्साहित एवं विस्तारित करना
(C) पौधों और पशुओं की आनुवंशिक विविधता का संरक्षण करना
(D) कृषिवानिकी उत्पादों की उपलब्धता को पूरक बनाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. राष्ट्रीय उद्यानों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
(a) राज्य विधानमण्डल द्वारा पारित प्रस्ताव के अलावा किसी राष्ट्रीय उद्यान की सीमाओं में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
(b) कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय उद्यान से प्राकृतिक आवास का दोहन या नष्ट नहीं करेगा।
(c) राष्ट्रीय उद्यान के अंदर किसी भी मवेशी) को चराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
(d) धारा 35 (1) के तहत, राज्य सरकार वन्य जीवों के सुरक्षा के उद्देश्य से किसी भी क्षेत्र को उसके पारिस्थितिक वनस्पति और जीव के महत्व के साथ राष्ट्रीय उद्यान घोषित कर सकती है।
कौन-सी / सा कथन सही है/हैं?
(A) केवल (a) और (b)
(B) केवल (a), (b) और (c)
(C) केवल (a), (b) और (d)
(D) (a), (b), (c) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. स्वतंत्रता पूर्व भारत में लागू की गई पहली राष्ट्रीय वन नीति कौन-सी थी ?
(A) राष्ट्रीय वन नीति, 1872
(B) राष्ट्रीय वन नीति, 1952
(C) राष्ट्रीय वन नीति, 1894
(D) राष्ट्रीय वन नीति, 1862

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. राष्ट्रीय वन नीति, 1952 के अनुसार कितने प्रतिशत भूमि पर वन होने चाहिए?
(A) 25 प्रतिशत
(B) 33 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 40 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) 
Click Here
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Hindi Study Material  Click Here
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Solved Papers  Click Here
MCQ in English  Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!