81. निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश में सिंचाई का प्रमुख साधय कौन-सा है?
(A) तालाब एवं झीलें
(B) नहरें एवं नदियाँ
(C) नहरें एवं तालाब
(D) कुएँ एवं ट्यूबवेल
Click to show/hide
82. निम्नलिखित सिंचाई परियोजनाओं और उनके स्थानों के युग्मों में कौन-सा ग़लत है ?
सिंचाई परियोजना – जिला
(A) बारना – रायसेन
(B) कोलार – सीहोर
(C) सुक्ता – बैतूल
(D) पुनासा – खण्डवा
Click to show/hide
83. मध्यप्रदेश में लौह अयस्क के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) लौह अयस्क उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में तीसरा स्थान है ।
(B) जबलपुर जिले के उत्तर-पूर्वी भाग में हेमेटाइट के जमाव हैं।
(C) यहाँ के जमाव में अभ्रक और सिलिका की मात्रा अधिक है।
(D) छत्तीसगढ़ राज्य के अलग होने के बाद लौह अयस्क के भण्डार घट गए ।
Click to show/hide
84. मध्यप्रदेश की मिट्टी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. बघेलखंड में लाल व पीली मिट्टी पाई जाती है।
2. लाल एवं पीली मिट्टी में उर्वरता अधिक होती है।
3. मालवा पठार में गहरी काली मिट्टी पाई जाती है।
4. मध्यप्रदेश के उत्तरी-पश्चिमी भाग में जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 2 और 4
(D) केवल 1, 3 और 4
Click to show/hide
85. निम्नलिखित जिलों में से मैंगनीज़ के बड़े भंडार किसमें है ?
(A) बालाघाट
(B) नीमच
(C) सागर
(D) दमोह
Click to show/hide
86. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मध्यप्रदेश की जलवायु के संबंध में सही नहीं है ?
(A) शीत ऋतु में उत्तरी भागों में तापमान दक्षिणी भागों की तुलना में कम हो जाता है।
(B) राज्य का दक्षिण-पूर्वी भाग अपेक्षाकृत अधिक वर्षा प्राप्त करता है।
(C) ग्रीष्म ऋतु में मुरैना व दतिया जिलों में तापमान कम रहता है।
(D) सामान्यतः, शीत ऋतु शुष्क होती है।
Click to show/hide
87. बीना नदी निम्नलिखित नदियों में से किसकी सहायक नदी है ?
(A) बेतवा
(B) धसान
(C) बेवस
(D) बनास
Click to show/hide
88. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला वर्षा ऋतु में अधिक प्राप्त करता है ?
(A) नरसिंहपुर
(B) मंदसौर
(C) मंडला
(D) छतरपुर
Click to show/hide
89. भौगोलिक क्षेत्रफल के प्रतिशत के रूप में निम्नलिखित में से किस जिले का वन क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(A) रतलाम
(B) श्योपुर
(C) उज्जैन
(D) इन्दौर
Click to show/hide
90. अखरानी और मथवार पहाड़ियों के मध्य निम्नलिखित में से किस नदी ने गहरी कन्दरा बनाई है ?
(A) चंबल
(B) सोन
(C) केन
(D) नर्मदा
Click to show/hide
91. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला कपास और केले के। उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मंदसौर
(B) शहडोल
(C) सतना
(D) बुरहानपुर
Click to show/hide
92. निम्नलिखित में से किस जनजाति को आदर के साथ “खुटिया पटेल” के रूप में संबोधित किया जाता है ?
(A) सहरिया
(B) बैगा
(C) भूमिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
93. मध्यप्रदेश सरकार की “लाडली बहना योजना” के अन्तर्गत योग्य महिलाओं को कितनी राशि दी जाएगी ?
(A) ₹ 1,000 प्रति माह
(B) ₹ 2,000 प्रति माह
(C) ₹ 500 प्रति माह
(D) ₹ 2,500 प्रति माह
Click to show/hide
94. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश का न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है ?
(A) डिन्डौरी
(B) अलीराजपुर
(C) निवाड़ी
(D) मंडला
Click to show/hide
95. भारत में कोयले के सकल उत्पादन के सन्दर्भ में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान है ?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौबा
(D) पाँचवाँ
Click to show/hide
96. मध्यप्रदेश में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Click to show/hide
97. मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत घोषित होने के लिए न्यूनतम जनसंख्या कितनी है ?
(A) 500
(B) 1000
(C) 2000
(D) 5000
Click to show/hide
98. मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) रविशंकर शुक्ला
(B) द्वारका प्रसाद मिश्र
(C) कैलाश नाथ काटजू
(D) भगवंत राव मण्डलोई
Click to show/hide
99. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में निम्नांकित में से कौन मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता करता है ?
(A) मंत्री गृह विभाग
(B) मुख्यमंत्री द्वारा नाम निर्दिष्ट मंत्री
(C) मंत्री वित्त विभाग
(D) मंत्री संसदीय कार्य विभाग
Click to show/hide
100. मध्यप्रदेश में पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?
(A) सरला ग्रेवाल
(B) नंदिनी सतपथी
(C) आनंदीबेन
(D) द्रौपदी मुर्मू
Click to show/hide
Read Also : |
|
---|---|
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) |
Click Here |
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Hindi Study Material | Click Here |
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Solved Papers | Click Here |
MCQ in English | Click Here |
बहुत अच्छा लगा मुझे उत्तर जानकर आगे के उत्तर प्लीज़ बताइए
सभी पेज में 20-20 प्रश्न दिए गए है, Pages : 1 2 3 4 5 दिए है, उसमे क्लिक करके आपको आगे के प्रश्न मिल जायेंगे .
Ok
Bhejiye
Aage or bi questions or answers bheju
Yes
Bahut jyada acha please age ke questions bhi bataye
बहुत अच्छा पेपर पूछा प्रश्न भी आसान आए हैं
Please Or question bhejiye
अति उत्तम
thankyuo so much sir