MPPSC Forest Service Mains Exam 20 August 2023 (Answer Key) | TheExamPillar
MPPSC Forest Service Mains Exam 20 August 2023 (Answer Key)

MPPSC Forest Service Mains Exam 20 August 2023 (Answer Key)

41. होमो इरेक्टस का कंकाल कहाँ से प्राप्त हुआ है?
(A) हथनौरा
(B) भीमबेटका
(C) दमदमा
(D) अमरकंटक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. पन्ना का नांद चांद मेला किस अवसर पर आयोजित किया जाता है ?
(A) मकर संक्रान्ति
(B) होली
(C) दशहरा
(D) दीपावली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. लोक देवता लाला हरदौल कहाँ से संबंधित हैं?
(A) मालवा
(B) बघेलखण्ड
(C) निमाड़
(D) बुन्देलखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. माण्डू के रूपमती महल का निर्माण किसने कराया था ?
(A) बाज बहादुर
(B) सुल्तान हुसंगशाह
(C) चन्द्रसिंह
(D) दिलावर खान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. मध्य प्रदेश पर्यटन संचालनालय की स्थापना कब हुयी थी?
(A) 19510
(B) 1956
(C) 1961
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. ग्वालियर के किले को किसने भारत के किलों की माला में मोती कहा है?
(A) बाबर
(B) एडवर्ड टेरी
(C) हसन निजामी
(D) टीफेन्थेलर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. कौन-सी जनजाति स्वयं को रावण का वंशज मानती है ?
(A) भील
(B) गोंड
(C) कोरकू
(D) सहरिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. प्रणामी सम्प्रदाय का मध्य प्रदेश में मुख्य केन्द्र कहाँ है?
(A) सागर
(B) पन्ना
(C) कटनी
(D) रीवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. “वीरमित्रोदय” का लेखक कौन था ?
(A) मित्र मिश्र
(B) राजशेखर
(C) सारंगधर
(D) भवभूति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. पिथौरा चित्रकला किस जनजाति से संबंधित है?
(A) कोल
(B) सहरिया
(C) गोंड
(D) भील

Show Answer/Hide

Answer – (D)

खण्ड – ब
वानिकी एवं सामान्य विज्ञान

51. अनुसूचित जनजाति और अन्य पारम्परिक वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 को कितने अध्यायों और धाराओं में विभाजित किया गया है ?
(A) 10 अध्याय, 9 धारायें
(B) 6 अध्याय, 14 धारायें
(C) 25 अध्याय, 43 धारायें
(D) 6 अध्याय, 19 धारायें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 2(7) में संशोधन के माध्यम से जोड़े की परिभाषा से कौन-सा शब्द हटा दिया गया है ?
(A) प्लांट
(B) फाइकस
(C) बैम्बू
(D) एग्रोफॉरेस्ट्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 में और शामिल हैं।
(A) 6 अध्याय, 61 धारायें
(B) 10 अध्याय, 71 धारायें
(C) 9 अध्याय, 66 धारायें
(D) 4 अध्याय, 26 धारायें

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. मध्य प्रदेश की लोक वानिकी योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
(a) जनता स्वयं संगठनों और निर्वाचित निकायों के माध्यम से लोक वानिकी करेंगे।
(b) यह निजी भूमि पर वानिकी के विकास को प्रोत्साहित करती है।
(c) लोक वानिकी योजना वर्ष 1999 में शुरू हुई।
(d) इस योजना का मुख्य उद्देश्य उपेक्षित और निम्नीकृत भूमि के वैज्ञानिक प्रबंधन को बढ़ावा देने पर है।
कौन-सा कथन सही है/हैं?

(A) केवल (b)
(B) केवल (a) और (b)
(C) केवल (a), (c) और (d)
(D) (a), (b), (c) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. आमतौर पर प्रचलित हवाओं की दिशा के समकोण पर कतार में लगाए गए पेड़ों, झाड़ियों और धाप की एक विस्तृत पटरों को ________ कहते हैं।
(A) विंड ब्रेक
(B) शेल्टर बेल्ट
(C) अले क्रापिंग
(D) वृक्षारोपण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. वह आग जो जंगल के धरातल पर उपलब्ध शाकीय विकास को जलाने के साथ ही कार्बनिक पदार्थ की परत को विभिन्न चरणों में जला देती है, कहलाती है।
(A) रेंगती आग
(B) जमीनी आग
(C) सतह की आग
(D) शिखर आग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. वो जानवर जो वानस्पतिक पदार्थों जैसे पत्तियां, फूल, फल, शाखाएं, बीज आदि को भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं, कहलाते हैं
(A) परभक्षी
(B) परजीवी
(C) शाकाहारी
(D) मांसाहारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. सागौन डिफोलिएटर के जैविक नियंत्रण के लिए निम्नलिखित में से किस जीव का उपयोग किया जा सकता है?
(A) ट्राइकोग्राम्मा इवानेसन्स
(B) जायगोग्राम्मा बाइकोलेराटा
(C) सेडरिया पैराडोक्सा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. नीम (एजाडिरेकटा इंडिका) के बीज की जीवन क्षमता अवधि होती है
(A) दो सप्ताह तक
(B) तीन महीने तक
(C) चार महीने तक
(D) एक साल तक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. किसी ऐसे क्षेत्र में कृत्रिम तरीकों से जंगल स्थापित करना जहाँ वनस्पति हमेशा या लंबे समय से अनुपस्थित है, कहलाता है
(A) रिफारेस्टेशन
(B) एफारेस्टेशन
(C) डिफारेस्टेशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!