मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC State Service Exam Prelims Exam) 21 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2023 का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2023 – General Studies Paper – I) उत्तरकुंजी सहित (with Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।
MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC State Service Prelims Exam 2023, was held on 21 May, 2023. MPPSC Pre Exam 2023 – General Studies Paper – I with Answer Key is available here.
MPPSC Pre Exam 2023 Official Answer Key Download |
परीक्षा (Exam) | MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2023 |
विषय (Subject) | Paper – I – General Studies (प्रथम प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन) |
परीक्षा दिवस (Date of Exam) | 21 May 2023 (First Shift) |
कुल प्रश्न (Number Of Questions) | 100 |
पेपर सेट (Paper Set) | B |
Madhya Pradesh PCS Pre Exam 2023
Paper – I (General Studies)
(Official Answer Key)
1. निम्नलिखित में से ई-गवर्नेन्स का कौन-सा वर्णन सटीक बैठता है ?
(A) नागरिकों को नियुक्त करना, सक्षम बनाना तथा अधिकार देना
(B) नागरिकों को उचित एवं पक्षपात विहीन निर्णय देना
(C) तकनीकी आधारित शासन की व्यवस्था देना
(D) ई-वाणिज्य (ई-कॉमर्स) में लोगों का विश्वास सुनिश्चित करना
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आभासी सहायक का उदाहरण नहीं है ?
(A) एलेक्सा
(B) कोटांना
(C) सिरी
(D) कोरेंसा
Show Answer/Hide
3. किसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जनक कहा जाता है ?
(A) ऐलन ट्यूरिंग
(B) जॉन मैकार्थी
(C) ब्लेज पास्कल
(D) डार्टमाउथ
Show Answer/Hide
4. साइबर सुरक्षा की विशेषता / विशेषताएँ है/है:
(A) अनुपालन
(B) आन्तरिक खतरों से प्रतिरक्षा
(C) खतरे की रोकथाम
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
5. देश की सीमाओं से परे ई-कॉमर्स (e-commerce) का कौन-सा आयाम व्यापार के लिए सक्षम है ?
(A) अमीरी
(B) अन्तरक्रियाशीलता
(C) विश्वव्यापी पहुँच
(D) सर्वविद्यमानता
Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से कौन-सा रोबोट का फायदा नहीं है ?
(A) वह असमर्थ मनुष्यों की मदद कर सकते हैं।
(B) वह नौकरियों को विस्थापित कर सकते हैं।
(C) वह खतरनाक स्थितियों में प्रयोग किए जा सकते है ।
(D) वह थकते नहीं है और न ही विश्राम करते हैं.
Show Answer/Hide
7. सोशल मीडिया अनुकूलन क्या है ?
(A) सोशल नेटवर्क द्वारा आसानी से प्रचार करना
(B) स्पष्ट कन्टेन्ट लिखना
(C) छोटा कन्टेन्ट बनाना जिसे आसानी से अनुक्रमित किया जा सके
(D) लोगों की सामाजिक नेटवर्किंग में नियुक्ति के लिए कन्टेन्ट बनाना
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से कौन-सा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के पक्षपात का स्रोत नहीं है ?
(A) डेटा
(B) एल्गोरिदम
(C) लोग
(D) क्षमता
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित डायोड में से कौन-सा अत्यन्त उच्च गति स्विचिंग इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में प्रयोग किया जाता है ?
(A) जेनर डायोड
(B) बैरेक्टर डायोड
(C) टनल डायोड
(D) शॉट्की डायोड
Show Answer/Hide
10. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीक इलेक्ट्रॉन होल युग्म पैदा करने में प्रयोग नहीं की जा सकती है ?
(A) तापीय सक्रियता
(B) संघट्ट आयनीकरण
(C) प्रकाशिक सक्रियता
(D) अशुद्धि अन्तः क्षेप
Show Answer/Hide
11. कौन-सा शहर “द अफ्रीका-इंडिया फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज़” AFINDEX 2023 के दूसरे संस्कर का मेजबान था ?
(A) कीण्यासा
(B) भोपाल
(C) पुणे
(D) जोहानसबर्ग
Show Answer/Hide
12. भारतीय सेना ने मध्यप्रदेश के किस स्थान पर क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना 2021 में की थी ?
(A) महू
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) छिंदवाड़ा
Show Answer/Hide
13. मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन – 2023 किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) उज्जैन
(D) इन्दौर
Show Answer/Hide
14. भारतीय लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) श्री गणेश वासुदेव मावलंकर
(B) सरदार हुकम सिंह
(C) श्री नीलम संजीव रेड्डी
(D) श्री बलि राम भगत
Show Answer/Hide
15. खाद्य और कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में अवस्थित है ?
(A) जकार्ता
(B) हेग
(C) जिनेवा
(D) रोम
Show Answer/Hide
16. 2017 से आरम्भ “सौभाग्य योजना” निम्नलिखित में से किस मंत्रालय से सम्बन्धित है ?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) विद्युत मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) कानून एवं न्याय मंत्रालय
Show Answer/Hide
17. वर्तमान में (अप्रैल, 2023) भारतीय थल सेनाध्यक्ष कौन हैं ?
(A) मनोज पांडे
(B) आर. हरि कुमार
(C) मंगल राय
(D) गुरबीरपाल सिंह
Show Answer/Hide
18. हॉकी खेल के लिए, वर्ष 2020 के लिए लाइफटाइम द्रोणाचार्य पुरस्कार किसको प्रदान किया गया था ?
(A) सरपाल सिंह
(B) जूड फेलिक्स सेबेस्टियन
(C) रोमेश पठानिया
(D) मर्ज़बान पटेल
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सुमेलित हैं ?
1. रंगास्वामी कप – पोलो
2. शीश महल ट्रॉफी – क्रिकेट
3. यादविंद्र कप – हॉकी
4. रोवर्स कप – फुटबॉल
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से किसने फीफा विश्व कप 2022 में “गोल्डन बॉल” पुरस्कार जीता था ?
(A) लुका मोड्रिक
(B) लियोनेल मेस्सी
(C) रोनाल्डी
(D) डिएगो फोलॉन
Show Answer/Hide
बहुत अच्छा लगा मुझे उत्तर जानकर आगे के उत्तर प्लीज़ बताइए
सभी पेज में 20-20 प्रश्न दिए गए है, Pages : 1 2 3 4 5 दिए है, उसमे क्लिक करके आपको आगे के प्रश्न मिल जायेंगे .
Ok
Bhejiye
Aage or bi questions or answers bheju
Yes
Bahut jyada acha please age ke questions bhi bataye
बहुत अच्छा पेपर पूछा प्रश्न भी आसान आए हैं
Please Or question bhejiye
अति उत्तम
thankyuo so much sir
हमे आगे की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है ।
हमे और उत्तर पुस्तिका की आपेक्षा है ।
आपका
धन्यवाद।