101. कीटभक्षी पौधे अनुकूलित होते हैं
(A) शुष्क वातावरण के
(B) शीत वातावरण के
(C) अल्प पोषक तत्व वातावरण के
(D) उच्च पोषक तत्व वातावरण के
Show Answer/Hide
102. ट्रेकियल श्वसन पाया जाता है
(A) मछलियों में
(B) केंचुओं में
(C) तिलचट्टे में
(D) मेंढक में
Show Answer/Hide
103. लसिका ग्रन्थियाँ संबन्धित होती है।
(A) शरीर की रक्षा से
(B) पाचन से
(C) तंत्रिका आवेग संचरण से
(D) मांसपेशी संकुचन से
Show Answer/Hide
104. कौन-सा पादप हार्मोन बीज निष्क्रियता को समाप्त करने के लिये उत्तरदायी है?
(A) सेलिसिलिक अम्ल
(B) एब्सिसिक अम्ल
(C) जिब्बेरेलिन
(D) साइटोकाइनिन
Show Answer/Hide
105. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का अर्थ है
(A) संसाधनों का उपयोग कंजूसी से करना
(B) संसाधनों का उपयोग आवश्यकतानुसार करना
(C) संसाधनों का उपयोग न होना
(D) संसाधनों का उपयुक्त एवं सुप्रबंधित उपयोग
Show Answer/Hide
106. जैवनिम्नीकरणीय (Biodegradable) प्रदूषक है।
(A) डी०डी०टी०
(B) प्लास्टिक
(C) एस्बेस्टस
(D) सीवेज
Show Answer/Hide
107. ब्लुबेबी सिंड्रोम (जो गैर कार्यात्मक मेट-हिमोग्लोबिन के बनने से होता है) का कारण है
(A) पेयजल में आर्सेनिक की अधिकता
(B) भोजन में लौहतत्व की कमी
(C) वातावरण में मिथेन की अधिकता
(D) पेयजल में नाइट्रेट की अधिकता
Show Answer/Hide
108. ओजोन, वायुमंडल की किस परत में पाया जाता है ?
(A) ट्रोपोस्फियर
(B) स्ट्रेटोस्फियर
(C) मीसोस्फियर
(D) एक्सोस्फियर
Show Answer/Hide
109. इटाई – इटाई रोग मनुष्यों में निम्नलिखित में से किसके कारण होता है?
(A) पारा
(B) केडमियम
(C) आर्सेनिक
(D) नाइट्रेट
Show Answer/Hide
110. चक्रवात निम्न में से किस क्षेत्र के लिए सर्वाधिक विनाशकारी होते हैं?
(A) पर्वतीय क्षेत्र
(B) मध्य क्षेत्र
(C) तटीय क्षेत्र
(D) घासभूमि क्षेत्र
Show Answer/Hide
111. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (Indian Institute of Forest Management) ________ में स्थित है।
(A) देहरादून
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) पटना
Show Answer/Hide
112. इन सीटू (in-situ) संरक्षण का उदाहरण है
(A) बीज-बैंक
(B) वानस्पतिक उद्यान
(C) ऊतक संवर्धन तकनीक
(D) जैव विविधता का यथास्थिति समस्त स्तरों पर सुरक्षा
Show Answer/Hide
113. मेन एन्ड बायोस्फियर प्रोग्राम ______ का कार्यक्रम हैं।
(A) सी एस आई आर (CSIR)
(B) आइ सी ए आर (ICAR)
(C) यू जी सी (UGC)
(D) यूनेस्को (UNESCO)
Show Answer/Hide
114. ओजोन परत के क्षरण का कारक है
(A) क्लोरोफ्लुरोकार्बन
(B) क्लोरोफार्म
(C) एसिटलडिहाइड
(D) बेन्जीन
Show Answer/Hide
115. एक निश्चित राशि, निश्चित समय (T वर्ष) में निश्चित वार्षिक दर (R%) पर साधारण ब्याज के साथ दोगुना हो जाती है। तब निम्नलिखित में से दर और समय के संबंध में कौन-सा सही नहीं है?
(A) R = 10%, T = 10 वर्ष
(B) R = 15%, T = 7 वर्ष
(C) R = 25%, T = 4 वर्ष
(D) R = 5%, T = 20 वर्ष
Show Answer/Hide
116. अरूण ने 4 कमीज खरीदी। उनमें से उसने 2 कमीज 10% लाभ पर बेची तथा एक कमीज 7.5% हानि पर बेची। यदि सभी कमीज बिक चुकी हैं तथा इस व्यापार में उसने 6% का लाभ कमाया है, तो अरूण ने चौथी कमीज
(A) 3.5% हानि पर बेची
(B) 3.5% लाभ पर बेची
(c) 11.5% लाभ पर बेची
(D) 4.5% हानि पर बेची
Show Answer/Hide
117. 2x2 – 3x – 9 और 2x3 – 54 का महत्तम समापवर्तक क्या है?
(A) 2x + 3
(B) x – 3
(C) 2x – 3
(D) x + 3
Show Answer/Hide
118. दिये गये चित्र में ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है। तब निम्नलिखित में से x और y के बारे में क्या सही है ?
(A) x = 110°, y = 70°
(B) x = 70°, y = 110°
(C) x = 70°, y = 70°
(D) x = 70°, y = 120°
Show Answer/Hide
119. AABC में यदि AB < BC < CA तब निम्नलिखित में से क्या सही है?
(A) AB+ BC > CA
(B) AB + BC < CA
(C) AB + BC = CA
(D) (AB)2 + (BC) 2 = (CA) 2
Show Answer/Hide
120. एक समकोण त्रिभुज AABC में ZB = 90° और 5/√29 है। तब निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?
(A) cos A = 2/√29
(B) tan C = ⅖
(C) cos C = 5/√29
(D) sec C = √29/2
Show Answer/Hide