21. निम्नलिखित में से किस स्तूप के तोरण द्वार पर अशोक एवं उसकी दो रानियों के साथ बोधिवृक्ष तीर्थयात्रा का अंकन मिलता है ?
(A) भरहूत
(B) सांची
(C) सोनारी
(D) सतधारा
Show Answer/Hide
22. प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भागीरथ सिलावट, सादत खान एवं वंश गोपाल का संबंध निम्नलिखित में से किस स्थान से है ?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) सागर
(D) होशंगाबाद
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म ग़लत है ?
(A) साकेत रामायण कला संग्रहालय – ओरछा
(B) प्रेमचंद सृजन पीठ – उज्जैन
(C) मुक्तिबोध सृजन पीठ – सागर
(D) तुलसी शोध संस्थान – भोपाल
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से किस अरब लेखक ने कलचुरी शासक गांगेयदेव एवं उसकी राजधानी त्रिपुरी का विवरण दिया था ?
(A) अल-बहरी
(B) अल-मसूदी
(C) अलबरूनी
(D) इब्न बतूता
Show Answer/Hide
25. निर्मल वर्मा पुरस्कार, मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) समाज सेवा आदिवासी क्षेत्र में
(B) नृत्य
(C) संगीत
(D) भारतीय प्रवासी द्वारा हिन्दी भाषा का प्रचार एवं विकास
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान आधिकारिक तौर पर “भूरसिंह द बारासिंधा” नामक एक शुभंकर पेश करने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है ?
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रसिद्ध ढोकरा कला के लिए सही नहीं है ?
(A) यह कला बैतूल की भारेबा आदिवासी समुदाय से संबंधित है।
(B) यह एक अलौह धातु ढलाई कला है।
(C) यह विवाह समारोह से जुड़ी एक सजावटी कपड़ा कला है।
(D) सभी कथन सही हैं।
Show Answer/Hide
28. पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र निम्नलिखित में से किस समाचार पत्र के मुख्य संपादक थे ?
(A) सूर्योदय
(B) प्रभा
(C) लोकमत
(D) संध्या
Show Answer/Hide
29. धर्म राजेश्वर स्मारक निम्नलिखित में से किस प्राचीन नगर से संबंधित है ?
(A) दशपुर
(B) बेसनगर
(C) माहिष्मती
(D) अवन्ति
Show Answer/Hide
30. आनंद सिंह श्याम एवं धनइया बाई कलाकारों का संबंध निम्नलिखित में से किस कला से है ?
(A) ढोकरा कला
(B) गोण्ड चित्रकला
(C) पिथौरा चित्रकला
(D) बाघ प्रिंटिंग
Show Answer/Hide
31. आयुष (AYUSH) किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
(B) एलोपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
(C) एलोपैथी, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
(D) आयुर्वेद तथा एलोपैथी, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
Show Answer/Hide
32. कौन-सा प्रदूषण मनुष्यों में इटाई-इटाई रोग करता है ?
(A) पारा प्रदूषण
(B) कैडमियम प्रदूषण
(C) आर्सेनिक प्रदूषण
(D) नाइट्रेट प्रदूषण
Show Answer/Hide
33. खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अनुसार हमारे देश में निम्नलिखित में से किस चिह्न को सभी प्रसंस्कृत फल उत्पादों के लिए अनिवार्य किया गया है ?
(A) एफ.पी.ओ. (FPO)
(B) आई. एस. आई. (ISI)
(C) बी.ई.ई. (BEE)
(D) हॉलमार्क (HALLMARK)
Show Answer/Hide
34. आनुवंशिक रूप से परिवर्तित बीटी बैंगन को निम्नलिखित में से किसके लिए विकसित किया गया है ?
(A) सूखा प्रतिरोध के लिए
(B) कीट प्रतिरोध के लिए
(C) जीवाणु प्रतिरोध के लिए
(D) फफूँदीय प्रतिरोध के लिए
Show Answer/Hide
35. एटलस और अक्ष के मध्य पाए जाने वाले जोड़ (पिवोट) को कहते हैं
(A) सेंडल जोड़
(B) फायब्रस जोड़
(C) कार्टिलेजिनस जोड़
(D) सिनोबियल जोड़
Show Answer/Hide
36. मनुष्यों में निम्नांकित में से कौन-सा विटामिन खून का थक्का जमने में सहायक होता है ?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन के
(D) विटामिन डी
Show Answer/Hide
37. वह क्षेत्र जो दो पारिस्थितिकी तंत्रों के मध्य सीमा रेख अथवा संक्रमण क्षेत्र के रूप में कार्य करता है
(A) इकोस्फीयर
(B) इकोबाउन्ड्री
(C) इकोरियन
(D) इकोटोन
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से हमारे देश का कौन-सा क्षेत्र “जैव-विविधता का तप्त स्थल” कहलाता है ?
(A) थार मरुस्थल
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) दक्कन का पठार
Show Answer/Hide
39. बायु की गति का मापन किया जाता है।
(A) बैरोमीटर द्वारा
(B) हायग्रोमीटर द्वारा
(C) अधिकतम न्यूनतम धर्मामीटर द्वारा
(D) ऐनीमोमीटर द्वारा
Show Answer/Hide
40. आई.आई.एफ. एम. (भारतीय वन प्रबंधन संस्थान) कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) देहरादून
(D) दार्जिलिंग
Show Answer/Hide
बहुत अच्छा लगा मुझे उत्तर जानकर आगे के उत्तर प्लीज़ बताइए
सभी पेज में 20-20 प्रश्न दिए गए है, Pages : 1 2 3 4 5 दिए है, उसमे क्लिक करके आपको आगे के प्रश्न मिल जायेंगे .
Ok
Bhejiye
Aage or bi questions or answers bheju
Yes
Bahut jyada acha please age ke questions bhi bataye
बहुत अच्छा पेपर पूछा प्रश्न भी आसान आए हैं
Please Or question bhejiye
अति उत्तम
thankyuo so much sir
हमे आगे की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है ।
हमे और उत्तर पुस्तिका की आपेक्षा है ।
आपका
धन्यवाद।