MPPSC Pre Exam 2023 Paper I (General Studies) 21 May 2023 (Answer Key)

MPPSC Pre Exam 2023 Paper I (General Studies) 21 May 2023 (Official Answer Key)

21. निम्नलिखित में से किस स्तूप के तोरण द्वार पर अशोक एवं उसकी दो रानियों के साथ बोधिवृक्ष तीर्थयात्रा का अंकन मिलता है ?
(A) भरहूत
(B) सांची
(C) सोनारी
(D) सतधारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भागीरथ सिलावट, सादत खान एवं वंश गोपाल का संबंध निम्नलिखित में से किस स्थान से है ?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) सागर
(D) होशंगाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म ग़लत है ?
(A) साकेत रामायण कला संग्रहालय – ओरछा
(B) प्रेमचंद सृजन पीठ – उज्जैन
(C) मुक्तिबोध सृजन पीठ – सागर
(D) तुलसी शोध संस्थान – भोपाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. निम्नलिखित में से किस अरब लेखक ने कलचुरी शासक गांगेयदेव एवं उसकी राजधानी त्रिपुरी का विवरण दिया था ?
(A) अल-बहरी
(B) अल-मसूदी
(C) अलबरूनी
(D) इब्न बतूता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. निर्मल वर्मा पुरस्कार, मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) समाज सेवा आदिवासी क्षेत्र में
(B) नृत्य
(C) संगीत
(D) भारतीय प्रवासी द्वारा हिन्दी भाषा का प्रचार एवं विकास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान आधिकारिक तौर पर “भूरसिंह द बारासिंधा” नामक एक शुभंकर पेश करने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है ?
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रसिद्ध ढोकरा कला के लिए सही नहीं है ?
(A) यह कला बैतूल की भारेबा आदिवासी समुदाय से संबंधित है।
(B) यह एक अलौह धातु ढलाई कला है।
(C) यह विवाह समारोह से जुड़ी एक सजावटी कपड़ा कला है।
(D) सभी कथन सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र निम्नलिखित में से किस समाचार पत्र के मुख्य संपादक थे ?
(A) सूर्योदय
(B) प्रभा
(C) लोकमत
(D) संध्या

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. धर्म राजेश्वर स्मारक निम्नलिखित में से किस प्राचीन नगर से संबंधित है ?
(A) दशपुर
(B) बेसनगर
(C) माहिष्मती
(D) अवन्ति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. आनंद सिंह श्याम एवं धनइया बाई कलाकारों का संबंध निम्नलिखित में से किस कला से है ?
(A) ढोकरा कला
(B) गोण्ड चित्रकला
(C) पिथौरा चित्रकला
(D) बाघ प्रिंटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. आयुष (AYUSH) किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
(B) एलोपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
(C) एलोपैथी, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
(D) आयुर्वेद तथा एलोपैथी, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. कौन-सा प्रदूषण मनुष्यों में इटाई-इटाई रोग करता है ?
(A) पारा प्रदूषण
(B) कैडमियम प्रदूषण
(C) आर्सेनिक प्रदूषण
(D) नाइट्रेट प्रदूषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अनुसार हमारे देश में निम्नलिखित में से किस चिह्न को सभी प्रसंस्कृत फल उत्पादों के लिए अनिवार्य किया गया है ?
(A) एफ.पी.ओ. (FPO)
(B) आई. एस. आई. (ISI)
(C) बी.ई.ई. (BEE)
(D) हॉलमार्क (HALLMARK)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. आनुवंशिक रूप से परिवर्तित बीटी बैंगन को निम्नलिखित में से किसके लिए विकसित किया गया है ?
(A) सूखा प्रतिरोध के लिए
(B) कीट प्रतिरोध के लिए
(C) जीवाणु प्रतिरोध के लिए
(D) फफूँदीय प्रतिरोध के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. एटलस और अक्ष के मध्य पाए जाने वाले जोड़ (पिवोट) को कहते हैं
(A) सेंडल जोड़
(B) फायब्रस जोड़
(C) कार्टिलेजिनस जोड़
(D) सिनोबियल जोड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. मनुष्यों में निम्नांकित में से कौन-सा विटामिन खून का थक्का जमने में सहायक होता है ?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन के
(D) विटामिन डी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. वह क्षेत्र जो दो पारिस्थितिकी तंत्रों के मध्य सीमा रेख अथवा संक्रमण क्षेत्र के रूप में कार्य करता है
(A) इकोस्फीयर
(B) इकोबाउन्ड्री
(C) इकोरियन
(D) इकोटोन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. निम्नलिखित में से हमारे देश का कौन-सा क्षेत्र “जैव-विविधता का तप्त स्थल” कहलाता है ?
(A) थार मरुस्थल
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) दक्कन का पठार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. बायु की गति का मापन किया जाता है।
(A) बैरोमीटर द्वारा
(B) हायग्रोमीटर द्वारा
(C) अधिकतम न्यूनतम धर्मामीटर द्वारा
(D) ऐनीमोमीटर द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. आई.आई.एफ. एम. (भारतीय वन प्रबंधन संस्थान) कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) देहरादून
(D) दार्जिलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11 Comments

  1. बहुत अच्छा लगा मुझे उत्तर जानकर आगे के उत्तर प्लीज़ बताइए

  2. बहुत अच्छा पेपर पूछा प्रश्न भी आसान आए हैं

  3. हमे आगे की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है ।
    हमे और उत्तर पुस्तिका की आपेक्षा है ।
    आपका
    धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!