HPTET Arts Exam 2019 Answer Key

HPTET Arts Question Paper 2019 – English (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 12 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) कला परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Arts Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Arts Exam 2019 on 12 November 2019. Here the HPTET Arts Exam 2019, Section – 2 (English) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− English
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 12th November 2019

Read Alos …

HPTET Arts Exam 2019 (Answer Key)

Section – 4 (English)

121 – 126 : Choose the word which is most appropriate for the given words/phrases/idioms

121. Bone of contention :
(A) a strong view
(B) resolution
(C) firm view
(D) that caused quarrel

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. One who knows many languages :
(A) Polyglot
(B) Polygamy
(C) Popular
(D) Panacea

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. One who eats everything :
(A) Omnipotent
(B) Insolvent
(C) Irresistible
(D) Omnivorous.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. Masculine of “Duck”
(A) dragon
(B) drone
(C) wasp
(D) drake

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. Masculine of “Goose”
(A) Gander
(B) bull
(C) horse
(D) buck

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126.Feminine of “Fox”
(A) She fox
(B) Vixens
(C) fixen
(D) None of these

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127 – 128: Choose the correct prepositions.

127. Your father is concerned ______ your failure.
(A) upon
(B) for
(C) on
(D) at

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. I find myself capable ______ doing this job.
(A) for
(B) of
(C) with
(D) to

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129 – 130: Choose the correct article.

129. ______ accused is telling ______ lie.
(A) An accused is telling a lie.
(B) A accused is telling the lie.
(C) An accused is telling the lie.
(D) The accused is telling a lie.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. ______ camel is ______ ship of desert.
(A) A camel is a ship of desert.
(B) A camel is the ship of desert.
(C) The camel is the ship of desert.
(D) The camel is an ship of desert.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

131.Identify the poet usually referred to as,
“The father of English verse”
(A) Geoffery Chaucer
(B) Edmund Spencer
(C) John Milton
(D) William Wordsworth

Show Answer/Hide

Answer – (A)

132.Who is regarded as the Shakespeare of India?
(A) Ravinder Nath Tagore
(B) Shri Aurobindo Ghosh
(C) Kalidass
(D) Jai Shanker Prasad.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133 – 137: In the following questions group of four words are given. In each group one word is correctly splet. Find the correctly splet word.

133.
(A) Develope
(B) Develop
(C) Devalop
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134.
(A) Amateur
(B) Amature
(C) Ameture
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135.
(A) Advertisement
(B) Advertimant
(C) Advartisement
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

136.
(A) Asetic
(B) Aestits
(C) Ascetic
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137.
(A) Hamer
(B) Hammer
(C) Hammar
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

HPTET Arts Question Paper 2019 – Psychology (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 12 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) कला परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Arts Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Arts Exam 2019 on 12 November 2019. Here the HPTET Arts Exam 2019, Section – 2 (Psychology) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Psychology
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 12th November 2019

Read Alos …

 

HPTET Arts Exam 2019 (Answer Key)

Section – 3 (Psychology)

91. निम्न में क्या कार्य एक कमजोर छात्र को मनोवैज्ञानिक रूप से हानि पहुंचा सकता है?
(A) बच्चों से कक्षा परीक्षा के अंकों का रिकॉर्ड रखवाना।
(B) किसी छात्र के अंकों की कक्षा में चर्चा करना।
(C) कक्षा में सही उत्तरों की चर्चा करना।
(D) बच्चों से अपनी कॉपी/पुस्तिका की स्वंय जांच करवाना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. बालक को किस आयु तक शिशु कहा जाता है?
(A) जन्म से वाचन शुरू होने तक
(B) जन्म से तीन वर्ष तक
(C) जन्म से पांच वर्ष तक
(D) जन्म से छ: वर्ष तक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. ‘होम्योस्टेसिस’ शब्द किसके द्वारा दिया गया था?
(A) ऐरिक्सन
(B) केनन
(C) थार्नडाईक
(D) फ्रायड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. शिक्षण के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(A) शिक्षण सीखने की पूर्ण अपेक्षा हैं।
(B) शिक्षण से सीखा जा सकता हैं।
(C) शिक्षण, अधिगमकर्ता की पहल करने की योग्यता को सीमित बनाता हैं।
(D) शिक्षण अधिक सीखने के लिए आवश्यक है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. शैक्षणिक उपलब्धि में विविधता को लक्षित करने हेतू ______ प्रभावी शिक्षण पद्धति हो सकती है
(A) नोट लिखवाना
(B) सहकारी शिक्षण
(C) व्याख्यान देना
(D) परीक्षण देना/करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. ‘डिस्लेक्सिया’ संबंधित है
(A) मानसिक विकार से
(B) गणितीय विकार से
(C) पठन विकार से
(D) व्यावहारिक विकार से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. मैंने अपने बचपन के दिन कुल्लू में बिताए है। इसे याद करना ______ को दर्शाता है।
(A) दीर्घकालीन स्मृति
(B) प्रक्रियात्मक स्मृति
(C) प्रासंगिक स्मृति
(D) अर्थ-विषयक स्मृति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. किस मनोविज्ञान के द्वारा प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की गई?
(A) वाटसन
(B) विलियम वुण्ट
(C) विलियम जेम्स
(D) बीने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. विवरणात्मक स्मृति सम्बन्धित हैं :
(A) वाचिक अधिगम
(B) दीर्घकालिक स्मृति
(C) अल्पकालिक स्मृति
(D) चित्रात्मक स्मृति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत प्रतिपादित किया :
(A) थार्नडाइक
(B) गैरेट
(C) बिने
(D) स्पीयरमैन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

101. सृजनात्मकता मुख्य रूप से ______ से सम्बन्धित है :
(A) माडलिंग
(B) अनुकरण
(C) अभिसारी चिंतन
(D) अपसारी चिंतन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. खिलौनो की आयु कौन सी अवस्था को कहा जाता है?
(A) पूर्व बाल्यावस्था को
(B) उत्तर बाल्यावस्था को
(C) शैशवावस्था को
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. विकास में वृद्धि से तात्पर्य है :
(A) ज्ञान में वृद्धि
(B) संवेग में वृद्धि
(C) वजन में वृद्धि
(D) आकार सोच समझ कौशलों में वृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. तनाव और क्रोध की अवस्था हैं :
(A) शैशवावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) बाल्यावस्था
(D) वृद्धावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. बच्चे के विकास के शिरस्थ सिद्धांत के अनुसार निम्न में से सत्य कथन है :
(A) विकास सिर से पैर की ओर होता है।
(B) विकास पैर से सिर की ओर होता है।
(C) विकास मध्य भाग से परिधि की ओर होता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

HPTET Arts Question Paper 2019 – G. K. (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 12 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) कला परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Arts Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Arts Exam 2019 on 12 November 2019. Here the HPTET Arts Exam 2019, Section – 2 (General Knowledge) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− General Knowledge
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 12th November 2019

Read Alos …

HPTET Arts Exam 2019 (Answer Key)

Section – 2 (General Knowledge)

61. जिला हमीरपुर के स्वन्त्रता सेनानी श्री यशपाल द्वारा लिखी किताब –
(A) सिमह बलोकन
(B) बुद्धा का कांटा
(C) आजादी की लड़ाई
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. लोकटक झील पाई जाती है
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) उत्तराखण्ड
(D) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. सही जोड़े को चुनिए –
(1) जुहू बीच                  (A) गोआ
(2) कोवालम बीच         (B) केरल
(3) डोना पाओला बीच  (C) तमिलनाडू
(4) मेरीना बीच             (D) महाराष्ट्र
(A) 1B, 2C, 3D, 4A
(B) 1C, 2A, 3B, 4D
(C) 1D, 2B, 3A, 4C
(D) 1A, 2D, 3C, 4B

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. मिजोरम राज्य में कौन-सा नृत्यलोकप्रिय है ?
(A) भरतनाट्यम
(B) बॉल
(C) कथक
(D) चेरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. भारत में महाविपदा प्रबंध बिल की प्रस्तावना कौन-से वर्ष में हुई ?
(A) 2005
(B) 2004
(C) 2002
(D) 2001

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. सुल्ताना का स्वप्न नामक कहानी का लेखक कौन है
(A) पण्डिता रामाबाई
(B) रूकैया सखावत हुसैन
(C) मुमताज अली
(D) रास सुन्दरी देवी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. विश्व का कौन से मरुस्थल सबसे सुखा है ?
(A) सहारा
(B) अरवीयन
(C) अटाकामा
(D) थार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहा अवस्थित
(A) मुम्बई
(B) बड़ोदा
(C) कोलकत्ता
(D) हैदराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. किसे भारतीय नागरिक उड्डयन का पिता कहा जाता है।
(A) राजेश पाईलट
(B) जे. आर. डी. टाटा
(C) राकेश शर्मा
(D) आर.राणा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. ‘मोसकीटो’ शब्द किस भाषा से लिया गया है।
(A) स्पेनिश
(B) फ्रेन्च
(C) अरबी
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. पद्मश्री पुरुस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?
(A) समिता पाटिल
(B) नरगिसदत
(C) मीना कुमारी
(D) मधुबाला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. ‘आम’ के खाने योग्य भाग को क्या कहा जाता है?
(A) मेजोकार्प
(B) एडोकार्प
(C) मेजोकार्प और एडोकार्प
(D) पैरिकार्प

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. ‘लेडी ऑफ केलांग’ क्या है?
(A) ग्लेशियर
(B) शहर
(C) सड़क
(D) औरत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. बुद्ध के उपदेशों की भाषा क्या थी?
(A) संस्कृत
(B) भोजपुरी
(C) पॉली
(D) मगधी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. सिन्धु घाटी के लोग किसकी पूजा करते थे?
(A) पशुपति
(B) इन्द्र और वरुण
(C) ब्रह्मा
(D) विष्णु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

HPTET Arts Question Paper 2019 – Social Study (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 12 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) कला परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Arts Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Arts Exam 2019 on 12 November 2019. Here the HPTET Arts Exam 2019, Section – 1 (Social Study) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Social Study
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 60
Exam Date :– 12th November 2019

Read Alos …

 

HPTET Arts Exam 2019 (Answer Key)

Section – 1 (Social Study)

1. वूलर झील किस राज्य में स्थित है
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘तुगलकनामा’ किसने लिखा था?
(A) चंदवरदाई
(B) फिरदौसी
(C) अमीर खुसरो
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. प्रयाग राज का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. शिमला समझौता हुआ था
(A) 1966 में
(B) 1971 में
(C) 1972 में
(D) 1999 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. सुरक्षा परिषद में कुल कितने सदस्य है ?
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) गंगा
(D) तापी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. दिल्ली की जगह देवगिरी को किस शासक ने अपनी राजधानी घोषित किया?
(A) फिरोजशाह
(B) मुहम्मद-विन-तुगलक
(C) अलाउदीन खिलजी
(D) बलवान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. Sericulture (सेरीकल्चर) का अर्थ है?
(A) फलों और सब्जियों को उगाना
(B) गेहूँ उगाना
(C) मछली प्रजनन
(D) व्यवसायिक रेशम कीट पालन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. सिलिकॉन घाटी स्थित है
(A) वंगलूर
(B) मुम्बई
(C) केलिफोर्निया
(D) पुणे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) यमुना
(B) हुगली
(C) गोदावरी
(D) गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ था –
(A) 1885 ई.
(B) 1905 ई.
(C) 1914 ई.
(D) 1919 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. सती प्रथा पर रोक किस वर्ष में लगाई गयी
(A) 1875 ई.
(B) 1824 ई.
(C) 1829 ई.
(D) 1872 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. चौरी-चौरा की घटना के बाद गांधी जी ने किस आंदोलन को समाप्त कर दिया था?
(A) चम्पारण सत्याग्रह
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) असहयोग आंदोलन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. योजना आयोग की स्थापना हुई थी –
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1949

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. दूसरी पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्राथमिकता दी गयी थी?
(A) भारी उद्योग
(B) कृषि
(C) शिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. सिंधु जल-संधि कब हुई थी?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1961

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1940
(B) 1950
(C) 1945
(D) 1999

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष पहुँचे?
(A) 1915 में
(B) 1919 में
(C) 1920 में
(D) 1922 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘पिसीकल्चर’ निम्नलिखित में से कौन सी कृषि को कहते है?
(A) पशुपालन का विज्ञान एवं कला।
(B) रेशम के कीटों का वाणिज्यक पालन।
(C) निर्मित तालाबों और पोखरों में मत्स्य पालन।
(D) अंगूर की खेती।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्नलिखित में से किस शहर को ‘जापान का मानचेस्टर’ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) ओसाका
(B) टोक्यो
(C) क्योटो
(D) योकोहमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!