हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 15 दिसंबर 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET (NM) – Himachal Pradesh Teachers Eligibility Test (Non Medical)) नॉन मेडिकल परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP TET (Non Medical) Exam 2020 के प्रश्नपत्र में Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (Non Medical) (HP TET NM) Exam 2020 on 15 December 2020. Here the HP TET Non Medical Exam 2020, Section – 1 Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process Answer Key.
Exam :− HP TET (Non-Medical) (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test Non Medical)
Part :− Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 30
Exam Date :– 15th December 2020
HP TET Non Medical Exam 2020 (Answer Key)
Section – 1
(Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process)
1. व्यवहार में परिवर्तन को सीखना कहते हैं, जो कि अपेक्षाकृत ______ होते हैं।
(A) स्थायी
(B) अस्थायी
(C) विपरीत
(D) शीघ्र
Click To Show Answer/Hide
2. पुरस्कार व दण्ड ______ कारक हैं।
(A) वृद्धि
(B) ध्यान भंग
(C) प्रेरणावर्धक
(D) पुनर्बलित
Click To Show Answer/Hide
3. अन्तःस्रावी ग्रंथियों को ‘नलिकाविहीन ग्रन्थियाँ कहा जाता है क्योंकि वे हारमोन्स स्रावित करती है –
(A) जीनस् के माध्यम से।
(B) गुणसूत्रों के माध्यम से।
(C) रक्त में सीधे।
(D) नलिका के माध्यम से।
Click To Show Answer/Hide
4. पीयूष ग्रन्थि को ______ ग्रन्थि भी कहा जाता है।
(A) साधारण ग्रन्थि
(B) विशेष ग्रन्थि
(C) मास्टर ग्रन्थि
(D) उपरोक्त सभी
5. विभ्रम एक गलत ______ है।
(A) संवेदना
(B) अनुभव
(C) प्रत्यक्षीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं।
6. ‘आइजेंक’ एक ______ मनोवैज्ञानिक था।
(A) अमेरिकन
(B) जर्मन
(C) ब्रिटिश
(D) इनमें से कोई नहीं।
Click To Show Answer/Hide
7. व्यवहार हमेशा ______ होता है।
(A) अनिश्चित
(B) निर्देशित
(C) काल्पनिक
(D) अधिगमित
Click To Show Answer/Hide
8. दोहराना _____ का एक भाग है।
(A) स्मृति
(B) सृजनात्मक चिंतन
(C) सीखना
(D) उपरोक्त सभी।
9. ‘अचेतन विचारों की प्रक्रिया’ ______ संबंधित है।
(A) मूल्यांकन
(B) उद्भवन
(C) तत्व
(D) द्रव्यमा
Click To Show Answer/Hide
10. ‘आर०बी० कैटेल’ ने व्यक्तित्व परीक्षण बनाया जिसे ______ नाम से जाना जाता है।
(A) टी०ए०टी०
(B) डब्ल्यू०एल्टी
(C) 16 पी०एफ०
(D) एम०पी०आई०
Click To Show Answer/Hide
11. ‘स्मृतिलोप’ शब्द का तात्पर्य है
(A) स्मृति का खो जाना।
(B) संपर्क का टूट जाना।
(C) संचार का टूटना।
(D) इनमें से कोई नहीं।
Click To Show Answer/Hide
12. ‘निर्णय-लेना’ ______ का एक प्रकार है।।
(A) चिन्तन
(B) स्मृति
(C) प्रत्यक्षीकरण
(D) समस्या समाधान
Click To Show Answer/Hide
13. सृजनात्मक क्षमता को ______ द्वारा सुधारा जा सकता है।
(A) सही प्रशिक्षण के कि गई
(B) प्रतिस्पर्धा
(C) क्रियाकलाप
(D) दंड
Click To Show Answer/Hide
14. इनमें से कौन सा संवेदी माध्यम है ?
(A) दृष्टि
(B) अवण
(C) स्पर्श
(D) उपरोक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
15. दीर्घकालिक स्मृति ______ तक रह सकती है।
(A) दस दिन
(B) एक माह
(C) एक वर्ष
(D) जीवन काल
Sir..only Answer of 15 questions given . Out of 30 questions. Kindly share the answer of remaining 15 questions.
Thanks