HPTET Arts Exam Paper – 12 Dec 2020 (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 12 दिसंबर 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) कला परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HPTET Arts Exam 2020 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Arts Exam 2020 on 12 December 2020. Here the HPTET Arts Exam 2020 Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 150
Exam Date :– 12th December 2020

Click Here To Read This Paper in English Language

HP TET Arts Exam 2020 (Answer Key)

Section – I : Psychology

1. मनोविज्ञान में सबसे पुरानी विधि है
(A) आत्म निरीक्षण
(B) अवलोकन
(C) केस स्टडी (व्यक्ति अध्ययन)
(D) नैदानिक विधि

2. मनोविज्ञान की प्रथम पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?
(A) कोहलर
(B) विलियम जेम्स
(C) क्लार्क हल
(D) प्लेटो

3. आनुवंशिकता के असली वाहक हैं
(A) गुणसूत्र
(B) जीन
(C) कोशिका का केंद्रक
(D) X और Y गुणसूत्र

4. विकास के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) विकास की प्रत्येक अवस्था में अपने खतरे हैं।
(B) विकास उकसाने या बढ़ावा देने से नहीं होता है।
(C) विकास सांस्कृतिक परिवर्तनों से प्रभावित होता है।
(D) विकास की प्रत्येक अवस्था की अपनी विशेषताएँ होती हैं।

5. विकास की गति एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अलग-अलग होती है परन्तु ये ______ स्वरूप का पालन करती है।
(A) पैर से सिर की ओर
(B) बेतरतीब
(C) अप्रत्याशित
(D) अनुक्रमिक और व्यवस्थित

Read Also ...  HPTET Non Medical Question Paper 2019 - Mathematics (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. “मनोविज्ञान ने सर्वप्रथम अपनी आत्मा का त्याग किया, फिर मन का त्याग किया, फिर उसने अपनी चेतना को त्यागा, इसने अभी भी एक ढंग के व्यवहार को अपनाया हुआ है।” यह किसने कहा?
(A) टिटचेनर
(B) वुन्ट
(C) वुडवर्थ
(D) मैक्डगल

7. समाजीकरण की प्रक्रिया में शामिल हैं
(A) मूल्यों और विश्वासों का अर्जन ।
(B) एक संस्कृति की रीतियों और मानदण्डों को सीखना।
(C) समाज के मानदण्डों का अनुकूलन ।
(D) ये सभी।

8. पियाजे ने शैशवावस्था को कहा –
(A) संवेदी प्रेरक अवस्था
(B) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
(C) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(D) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

9. वाइगोत्सकी के अनुसार, सीखने को पृथक नहीं किया जा सकता है?
(A) पुनर्बलन से।
(B) व्यवहार में मापने योग्य परिवर्तन से।
(C) प्रत्यक्षीकरण और अवधानात्मक प्रक्रियाओं
(D) उसके सामाजिक संदर्भ से।

10. प्रचलित योजनाओं में नई जानकारी जोड़ने को किस नाम से जाना जाता है?
(A) समायोजन
(B) साम्यधारण / संतुलन
(C) आत्मसात्करण
(D) संगठन

11. बाल केन्द्रित शिक्षा का समर्थन निम्नलिखित मैं से किस विचारक द्वारा किया गया?
(A) एरिक एरिक्सन
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) बी0 एफ0 स्किनर
(D) जॉन ड्यूवी

12. गेट्स के अनुसार, अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन ही ______ है।
(A) अभिप्रेरणा
(B) समायोजन
(C) अधिगम / सीखना
(D) चिंतन

Read Also ...  HPTET Arts Question Paper 2019 - G. K. (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौन सा बुद्धि का सिद्धांत हावर्ड गार्डनर द्वारा दिया गया था?
(A) एक कारक सिद्धांत
(B) द्वि कारक सिद्धांत
(C) समूह कारक सिद्धांत
(D) बहु बुद्धि सिद्धांत

14. बुद्धि की स्पियरमैन परिभाषा में “g” कारक
(A) आनुवंशिक बुद्धि
(B) उत्पादक बुद्धि
(C) सामान्य बुद्धि
(D) वैश्विक बुद्धि

15. एक पाँच वर्षीय बालक की मानसिक आयु 6 वर्ष है तो उसकी बुद्धि लब्धि होगी
(A) 120
(B) 100
(C) 80
(D) 160

16. बालक की मानसिक आयु व शारीरिक आयु दोनों सात वर्ष है। उसे किस वर्ग में वर्गीकृत किया जाएगा?
(A) सामान्य से कम बुद्धि
(B) सामान्य बुद्धि
(C) सामान्य से अधिक बुद्धि
(D) प्रतिभाशाली

17. निम्नलिखित में से क्या एक प्रतिभाशाली शिक्षार्थी की विशेषता है?
(A) वह आक्रामक और निराश हो जाता है।
(B) यदि कक्षा की गतिविधियाँ पर्याप्त रूप से चुनौतीपूर्ण नहीं हो तो वह कम उत्तेजित महसूस कर सकता है और ऊब सकता है।
(C) वह अत्यधिक तेज़मिज़ाज है।
(D) वह कर्मकांडी व्यवहार में संलग्न है जैसे हाथ फड़फड़ाना, आगे-पीछे हिलना आदि।

18. कथानक संप्रत्यक्षण परीक्षण (टी.ए.टी.) एक प्रक्षेपी तकनीक है जिसका उपयोग ______ के मापन के लिए किया जाता है।
(A) व्यक्तित्व
(B) बुद्धि
(C) सृजनात्मकता
(D) दबाव

19. एक विद्यार्थी द्वारा विज्ञान की कक्षा में सीखी गई अवधारणा का उपयोग सामाजिक विज्ञान की कक्षा में किया गया। यह एक प्रकार है
(A) धनात्मक अधिगम स्थानांतरण
(B) ऋणात्मक अधिगम स्थानांतरण
(C) शून्य अधिगम स्थानांतरण
(D) इनमें से कोई नहीं

Read Also ...  HPTET Arts Question Paper 2019 - Psychology (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. वैयक्तिक भिन्नताएँ पाई जाती हैं
(A) बुद्धि में
(B) अभिवृत्ति में
(C) लैंगिक भिन्नता में
(D) उपरोक्त सभी में

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!