हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 12 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) कला परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Arts Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Arts Exam 2019 on 12 November 2019. Here the HPTET Arts Exam 2019, Section – 2 (Psychology) Answer Key.
Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Psychology
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 30
Exam Date :– 12th November 2019
Read Alos …
- HPTET Arts Exam 2019 – Social Study (Answer Key)
- HPTET Arts Exam 2019 – G. K. (Answer Key)
- HPTET Arts Exam 2019 – English (Answer Key)
HPTET Arts Exam 2019 (Answer Key)
Section – 3 (Psychology)
91. निम्न में क्या कार्य एक कमजोर छात्र को मनोवैज्ञानिक रूप से हानि पहुंचा सकता है?
(A) बच्चों से कक्षा परीक्षा के अंकों का रिकॉर्ड रखवाना।
(B) किसी छात्र के अंकों की कक्षा में चर्चा करना।
(C) कक्षा में सही उत्तरों की चर्चा करना।
(D) बच्चों से अपनी कॉपी/पुस्तिका की स्वंय जांच करवाना।
Click to show/hide
92. बालक को किस आयु तक शिशु कहा जाता है?
(A) जन्म से वाचन शुरू होने तक
(B) जन्म से तीन वर्ष तक
(C) जन्म से पांच वर्ष तक
(D) जन्म से छ: वर्ष तक
Click to show/hide
93. ‘होम्योस्टेसिस’ शब्द किसके द्वारा दिया गया था?
(A) ऐरिक्सन
(B) केनन
(C) थार्नडाईक
(D) फ्रायड
Click to show/hide
94. शिक्षण के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(A) शिक्षण सीखने की पूर्ण अपेक्षा हैं।
(B) शिक्षण से सीखा जा सकता हैं।
(C) शिक्षण, अधिगमकर्ता की पहल करने की योग्यता को सीमित बनाता हैं।
(D) शिक्षण अधिक सीखने के लिए आवश्यक है।
Click to show/hide
95. शैक्षणिक उपलब्धि में विविधता को लक्षित करने हेतू ______ प्रभावी शिक्षण पद्धति हो सकती है
(A) नोट लिखवाना
(B) सहकारी शिक्षण
(C) व्याख्यान देना
(D) परीक्षण देना/करना
Click to show/hide
96. ‘डिस्लेक्सिया’ संबंधित है
(A) मानसिक विकार से
(B) गणितीय विकार से
(C) पठन विकार से
(D) व्यावहारिक विकार से
Click to show/hide
97. मैंने अपने बचपन के दिन कुल्लू में बिताए है। इसे याद करना ______ को दर्शाता है।
(A) दीर्घकालीन स्मृति
(B) प्रक्रियात्मक स्मृति
(C) प्रासंगिक स्मृति
(D) अर्थ-विषयक स्मृति
Click to show/hide
98. किस मनोविज्ञान के द्वारा प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की गई?
(A) वाटसन
(B) विलियम वुण्ट
(C) विलियम जेम्स
(D) बीने
Click to show/hide
99. विवरणात्मक स्मृति सम्बन्धित हैं :
(A) वाचिक अधिगम
(B) दीर्घकालिक स्मृति
(C) अल्पकालिक स्मृति
(D) चित्रात्मक स्मृति
Click to show/hide
100. बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत प्रतिपादित किया :
(A) थार्नडाइक
(B) गैरेट
(C) बिने
(D) स्पीयरमैन
Click to show/hide
101. सृजनात्मकता मुख्य रूप से ______ से सम्बन्धित है :
(A) माडलिंग
(B) अनुकरण
(C) अभिसारी चिंतन
(D) अपसारी चिंतन
Click to show/hide
102. खिलौनो की आयु कौन सी अवस्था को कहा जाता है?
(A) पूर्व बाल्यावस्था को
(B) उत्तर बाल्यावस्था को
(C) शैशवावस्था को
(D) ये सभी
Click to show/hide
103. विकास में वृद्धि से तात्पर्य है :
(A) ज्ञान में वृद्धि
(B) संवेग में वृद्धि
(C) वजन में वृद्धि
(D) आकार सोच समझ कौशलों में वृद्धि
Click to show/hide
104. तनाव और क्रोध की अवस्था हैं :
(A) शैशवावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) बाल्यावस्था
(D) वृद्धावस्था
Click to show/hide
105. बच्चे के विकास के शिरस्थ सिद्धांत के अनुसार निम्न में से सत्य कथन है :
(A) विकास सिर से पैर की ओर होता है।
(B) विकास पैर से सिर की ओर होता है।
(C) विकास मध्य भाग से परिधि की ओर होता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide