HPTET Arts Question Paper 2019 – Social Study (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 12 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) कला परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Arts Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Arts Exam 2019 on 12 November 2019. Here the HPTET Arts Exam 2019, Section – 1 (Social Study) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Social Study
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 60
Exam Date :– 12th November 2019

Read Alos …

 

HPTET Arts Exam 2019 (Answer Key)

Section – 1 (Social Study)

1. वूलर झील किस राज्य में स्थित है
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) गुजरात

2. ‘तुगलकनामा’ किसने लिखा था?
(A) चंदवरदाई
(B) फिरदौसी
(C) अमीर खुसरो
(D) इनमें से कोई नहीं

3. प्रयाग राज का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) हरियाणा

4. शिमला समझौता हुआ था
(A) 1966 में
(B) 1971 में
(C) 1972 में
(D) 1999 में

5. सुरक्षा परिषद में कुल कितने सदस्य है ?
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 15

Read Also ...  HPTET Arts Question Paper 2019 - Psychology (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) गंगा
(D) तापी

7. दिल्ली की जगह देवगिरी को किस शासक ने अपनी राजधानी घोषित किया?
(A) फिरोजशाह
(B) मुहम्मद-विन-तुगलक
(C) अलाउदीन खिलजी
(D) बलवान

8. Sericulture (सेरीकल्चर) का अर्थ है?
(A) फलों और सब्जियों को उगाना
(B) गेहूँ उगाना
(C) मछली प्रजनन
(D) व्यवसायिक रेशम कीट पालन

9. सिलिकॉन घाटी स्थित है
(A) वंगलूर
(B) मुम्बई
(C) केलिफोर्निया
(D) पुणे

10. कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) यमुना
(B) हुगली
(C) गोदावरी
(D) गंगा

11. प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ था –
(A) 1885 ई.
(B) 1905 ई.
(C) 1914 ई.
(D) 1919 ई.

12. सती प्रथा पर रोक किस वर्ष में लगाई गयी
(A) 1875 ई.
(B) 1824 ई.
(C) 1829 ई.
(D) 1872 ई.

13. चौरी-चौरा की घटना के बाद गांधी जी ने किस आंदोलन को समाप्त कर दिया था?
(A) चम्पारण सत्याग्रह
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) असहयोग आंदोलन

14. योजना आयोग की स्थापना हुई थी –
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1949

15. दूसरी पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्राथमिकता दी गयी थी?
(A) भारी उद्योग
(B) कृषि
(C) शिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं

Read Also ...  HPTET Non Medical Question Paper 2019 - Physics and Chemistry (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. सिंधु जल-संधि कब हुई थी?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1961

17. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1940
(B) 1950
(C) 1945
(D) 1999

18. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष पहुँचे?
(A) 1915 में
(B) 1919 में
(C) 1920 में
(D) 1922 में

18. ‘पिसीकल्चर’ निम्नलिखित में से कौन सी कृषि को कहते है?
(A) पशुपालन का विज्ञान एवं कला।
(B) रेशम के कीटों का वाणिज्यक पालन।
(C) निर्मित तालाबों और पोखरों में मत्स्य पालन।
(D) अंगूर की खेती।

20. निम्नलिखित में से किस शहर को ‘जापान का मानचेस्टर’ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) ओसाका
(B) टोक्यो
(C) क्योटो
(D) योकोहमा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!