41. राजा कुँवर सिंह ने 1857 के विद्रोह में किस क्षेत्र का नेतृत्व किया
(A) इलाहाबाद
(B) बड़ौत
(C) दिल्ली
(D) बिहार
Show Answer/Hide
42, “शेख निजामुद्दीन औलिया” को किस लोकप्रिय नाम से जाना जाता था?
(A) महबूब-ए-इलाही
(B) तौफिक-ए-इलाही
(C) चिराग-ए- इलाही
(D) चिराग-ए- सवर
Show Answer/Hide
43. ‘चरक’ किसका प्रसिद्ध दरबारी चिकित्सक था?
(A) हर्ष
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अशोका
(D) कनिष्क
Show Answer/Hide
44. निम्न में से कौन वहाबी आंदोलन का एक नेता था?
(A) मोहमद अली
(B) अजमल खान
(C) सैय्यद अहमद बरेलवी
(D) एम.ए. अन्सारी
Show Answer/Hide
45. लोकसभा अध्यक्ष निम्न को अपना त्यागपत्र सम्बोधित कर पद से इस्तीफा दे सकता हैं।
(A) राष्ट्रपति को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) लोकसभा के उपाध्यक्ष को
(D) भारत के मुख्य न्ययाधीश को
Show Answer/Hide
46. भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग की कार्यवाही कौन प्रारम्भ कर सकता है।
(A) केवल लोकसभा
(B) केवल राज्यसभा
(C) संसद का कोई भी सदन
(D) कोई भी विधान सभा
Show Answer/Hide
47. शासन के संसदीय स्वरुप में “वह सभी समकक्षो में प्रमुख है।” वह कौन है।
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) विपक्ष के नेता
(D) लोकसभा अध्यक्ष
Show Answer/Hide
48. मंत्री परिषद संयुक्त रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है।
(A) भारत के राष्ट्रपति के प्रति
(B) लोकसभा के प्रति
(C) प्रधानमंत्री के प्रति
(D) राज्यसभा के प्रति
Show Answer/Hide
49. संविधान सभा द्वारा भारत के सविंधान को _______ को अंगीकृत किया गया
(A) 11 दिसंबर 1946
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 26 नवंबर 1949
(D) 26 जनवरी 1950
Show Answer/Hide
50. न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्ययालय का मुख्यालय कहां पर है।
(A) न्यूयार्क
(B) सैन फ्रांसिस्को
(C) पेरिस फ्रांस
(D) हेग नीदरलैण्ड
Show Answer/Hide
51. पानीपत की तीसरी लड़ाई हुई थी
(A) 1760
(B) 17611
(C) 1857
(D) 1914
Show Answer/Hide
52. कनिष्क किस वंश का शक्तिशाली शासक था?
(A) गुप्त
(B) मौर्य
(C) कुषाण
(D) शक
Show Answer/Hide
53. गुट निरपेक्ष देशों का दिल्ली में कौन सा सम्मलेन हुआ था?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) सातवां
(D) बारहवां
Show Answer/Hide
54. आप्रेशन ब्लू स्टार (Blue star) सेना ने कब चलाया था?
(A) 1966
(B) 1977
(C) 1980
(D) 1984
Show Answer/Hide
55. मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच की सीमा रेखा है?
(A) भारत-पाक
(B) भारत-नेपाल
(C) भारत-चीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
56. भारत का राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत करता है ?
(A) 2
(B) 5
(C) 10
(D) 12
Show Answer/Hide
57. नर्मदा नदी का उदगम कहाँ से होता है?
(A) सतपुड़ा
(B) अरावली
(C) अमरकंटक
(D) गंगोत्री
Show Answer/Hide
58. ग्रीष्म ऋतु में उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवनों को कहा जाता है
(A) व्यापारिक पवनें
(B) मानसून
(C) लू
(D) काल वैशाखी
Show Answer/Hide
59. प्लासी का युद्ध लड़ा गया था
(A) 1526 ई.
(B) 1757 ई.
(C) 1761 ई.
(D) 1764 ई.
Show Answer/Hide
60. मलिक कफूर इनमें से किसका प्रसिद्ध सेनापति था?
(A) अलाउदीन खिलजी
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) शेरशाह
(D) बलवान
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|