HPTET Arts Question Paper 2019 – G. K. (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 12 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) कला परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Arts Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Arts Exam 2019 on 12 November 2019. Here the HPTET Arts Exam 2019, Section – 2 (General Knowledge) Answer Key.

Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− General Knowledge
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 12th November 2019

Read Alos …

HPTET Arts Exam 2019 (Answer Key)

Section – 2 (General Knowledge)

61. जिला हमीरपुर के स्वन्त्रता सेनानी श्री यशपाल द्वारा लिखी किताब –
(A) सिमह बलोकन
(B) बुद्धा का कांटा
(C) आजादी की लड़ाई
(D) उपरोक्त सभी

62. लोकटक झील पाई जाती है
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) उत्तराखण्ड
(D) राजस्थान

63. सही जोड़े को चुनिए –
(1) जुहू बीच                  (A) गोआ
(2) कोवालम बीच         (B) केरल
(3) डोना पाओला बीच  (C) तमिलनाडू
(4) मेरीना बीच             (D) महाराष्ट्र
(A) 1B, 2C, 3D, 4A
(B) 1C, 2A, 3B, 4D
(C) 1D, 2B, 3A, 4C
(D) 1A, 2D, 3C, 4B

Read Also ...  HPTET Arts Question Paper 2019 - Social Study (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. मिजोरम राज्य में कौन-सा नृत्यलोकप्रिय है ?
(A) भरतनाट्यम
(B) बॉल
(C) कथक
(D) चेरा

65. भारत में महाविपदा प्रबंध बिल की प्रस्तावना कौन-से वर्ष में हुई ?
(A) 2005
(B) 2004
(C) 2002
(D) 2001

66. सुल्ताना का स्वप्न नामक कहानी का लेखक कौन है
(A) पण्डिता रामाबाई
(B) रूकैया सखावत हुसैन
(C) मुमताज अली
(D) रास सुन्दरी देवी

67. विश्व का कौन से मरुस्थल सबसे सुखा है ?
(A) सहारा
(B) अरवीयन
(C) अटाकामा
(D) थार

68. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहा अवस्थित
(A) मुम्बई
(B) बड़ोदा
(C) कोलकत्ता
(D) हैदराबाद

69. किसे भारतीय नागरिक उड्डयन का पिता कहा जाता है।
(A) राजेश पाईलट
(B) जे. आर. डी. टाटा
(C) राकेश शर्मा
(D) आर.राणा

70. ‘मोसकीटो’ शब्द किस भाषा से लिया गया है।
(A) स्पेनिश
(B) फ्रेन्च
(C) अरबी
(D) संस्कृत

71. पद्मश्री पुरुस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?
(A) समिता पाटिल
(B) नरगिसदत
(C) मीना कुमारी
(D) मधुबाला

72. ‘आम’ के खाने योग्य भाग को क्या कहा जाता है?
(A) मेजोकार्प
(B) एडोकार्प
(C) मेजोकार्प और एडोकार्प
(D) पैरिकार्प

73. ‘लेडी ऑफ केलांग’ क्या है?
(A) ग्लेशियर
(B) शहर
(C) सड़क
(D) औरत

Read Also ...  HPTET JBT Question Paper 2019 – English (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. बुद्ध के उपदेशों की भाषा क्या थी?
(A) संस्कृत
(B) भोजपुरी
(C) पॉली
(D) मगधी

75. सिन्धु घाटी के लोग किसकी पूजा करते थे?
(A) पशुपति
(B) इन्द्र और वरुण
(C) ब्रह्मा
(D) विष्णु

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!